How to Rank your Website on Google first page without Backlinks?

नमस्कार दोस्तो, हर एक ब्लॉगर चाहता हैं कि उसका पोस्ट या पेज गूगल के टॉप पेज पर रैंक करे, उसके लिए वो तरह-तरह की वैबसाइट पर Backlinks Create करते हैं , जैसे – Social Sites, Forums, Web 2.0 और High Authority websites पर Backlinks बनाते हैं ।

हम आपको बता दे कि किसी पोस्ट या पेज को जल्दी रैंक करने का फैक्टर भी काफी हद तक Backlinks होती हैं । एक ब्लॉगर सबसे ज्यादा गूगल पर How to get backlinks ही सर्च करता हैं ।

लेकिन हम आपको आज के इस लेख पर ये बताएँगे कि आप अपने Website को बिना Backlinks के गूगल के टॉप पेज पर कैसे रैंक करे । इस डिजिटल युग में लगभग सभी ने अपने ब्लॉग और वैबसाइट बना रखी हैं ।

जिसकी वजह से Competition भी दिनो-दिन बढ़ता जा रहा हैं, इस वजह से एक ब्लॉगर के सामने सबसे बड़ी चुनौती होती हैं अपने पोस्ट को गूगल के टॉप पेज पर रैंक करवाना, लेकिन ये सब इतना आसान भी नहीं होता कि आप इतने ब्लॉग पोस्ट के होते हुए अपने पोस्ट को टॉप पेज में रैंक कर पाए।

इतने Competition को देखते हुए ब्लॉगर Backlinks बना के अपने पोस्ट को रैंक करना ज्यादा सरल और सही समझते हैं , लेकिन आज हम आपको इसके इतर ये बताएँगे कि आप बिना Backlinks के भी गूगल के टॉप पेज पर रैंक कर सकते हैं ।

Do Backlinks Really Work?

rank on google first page without backlinks

हम आपको बता दे कि Website को गूगल पर बिना Backlink के रैंक करवाने का बहुत ही आसान तरीका हैं । अब सोच रहे होंगे कि हम भी आपको Backlinks ही बनाने की सलाह देंगे । लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं ।

आपने अक्सर देखा होगा कि बहुत से ब्लॉगर , दूसरों की Website पर जाकर Comment Box में अपनी Link सबमिट करते हैं, इसकी वजह से बहुत बार रैंक बढ़ती नहीं बल्कि घटती चली जाती हैं

अब लोग कहेंगे कि ऐसा कहा हो सकता कि Backlinks बनाने के बाद भी रैंकिंग घटती चली जाए, उनको ये बात सिद्ध करने के लिए एक उदाहरण लिया हैं आइए देख लेते हैं –

हमने इस बात को समझाने के लिए Techno Vedant {Youtuber} की वैबसाइट का Analysis किया हैं । Technovedant की वैबसाइट को देखे तो इनका Spam Score 14/18 हो गया था ।

इसका मुख्य कारण ये था कि Vedant सर ने अपनी Website Technovedant को रैंक करवाने के लिए दिन-रात Backlinks बनाते रहे, जिसकी वजह से Website तो रैंक नहीं हुई लेकिन अपना Spam Score बढ़ा बैठे ।

आइए आते हैं अपने मुद्दे पर कि Website को बिना Backlinks के कैसे रैंक कर सकते हैं ।

Rank Website On Google without External Backlinks

rank on Google first page without backlinks

दोस्तो हम आपको आज के इस लेख में अपने Website या Blog को Google के first page पर बिना Backlinks के कैसे रैंक कर सकते हैं इस बारे अनेक टिप्स देंगे जिनकी मदद से आप भी अपनी Website या Blog को Google के First page पर रैंक कराने की कोशिस कर सकते हैं।

  1. अपने ब्लॉग पोस्ट को Google first page पर रैंक करने के लिए सबसे जरूरी ये होता है कि आप अपने पोस्ट का Title, Tag, और Description के Word limit को ध्यान में रखे ।
  2. आप अपने Website में Robots.txt, sitemap.xml और पेज 404 जरूर बनाए, ये बात भी रैंकिंग फैक्टर में मायने रखती हैं ।
  3. अपने सभी Social media platform से अपनी website को कनैक्ट करे, इतना कर देने से social media से भी traffic Divert होता हैं ।
  4. Website पर Professional एवं Unique logo और favicon का जरूर प्रयोग करे ।
  5. आपके Website में जितने भी Broken links हैं, उन्हे सर्च करके दोबारा कनैक्ट करने की कोशिस करे ।
  6. सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर ये भी हैं कि अच्छी कंपनी के Domain, Hosting और SSL Certificate का इस्तेमाल करे ।
  7. अपने Website में हमेशा Mobile friendly Theme का ही प्रयोग करे । अगर Custom Design किया हुआ हैं तो उसे Minify कर ले ।
  8. Website या Blog पर Schema markup का प्रयोग करे । इससे आपके Website की Information गूगल के पास जल्दी पहुँच जाती हैं ।
  9. अपने वैबसाइट पर यदि Graphics यानि Images का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उन्हे खुद से बनाए या बनवाए साथ ही साथ उसमे Alt tag का इस्तेमाल जरूर करे ।
  10. हमेशा High Quality keyword सर्च करके उसमे एक अच्छा Article Publish करे अपने Article को Social Platform पर अवश्य शेयर करे ।
  11. ब्लॉग पोस्ट जब भी लिखे Meta Data एवं H1 व H2 Headings, छोटे-छोटे Paragraph कम से कम एक फोटो और विडियो के साथ 300 शब्द का पोस्ट लिखे ।
  12. अपने Website पर About us, Contact us और Privacy Policy का पेज जरूर बनाए ।
  13. Website में ज्यादा Custom यानि की Inline css का इस्तेमाल न करे ।
  14. अपने Website के Cache Delete करने के लिए Plugin का Use करे, इसके बाद Public_Html में जाकर .htaccess नाम की फ़ाइल बना कर Custom Expire Code डाल दे ।
  15. वैबसाइट में Canonicalization रोकने के लिए WordPress के setting> general में जाकर (URL) में https का इस्तेमाल करे ।

इसे भी पढे :-

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Earn Money from Telegram Group

Best Online Dating Apps In India (आसानी से नए दोस्त बनाए)

10 Wonderful Student Make Money Tricks. Number 6 is Absolutely Stunning.

5 Easy Ways You Can Turn Make money with Instagram into Success

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी क्योकि हमने इस लेख में पूरी कोशिस की हैं कि आप भी बिना Backlinks के अपने वैबसाइट को गूगल पर रैंक कर सके । यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment