How to register in UCO Bank net Banking? (यूको बैंक में नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?)

नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी (United Commercial Bank) UCO Bank के खाताधारक हैं, और आप भी यूको बैंक में ऑनलाइन नेट बैंकिंग रजिस्टर करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही लेख पर आए हैं ।

आज के इस लेख में हम आपको UCO Bank Net Banking में रजिस्टर करने का पूरा प्रोसैस स्टेप टू स्टेप बताएँगे बिल्कुल आसान भाषा में जिसमे आप आसानी से नेट बैंकिंग में रजिस्टर कर सके ।

आइए पहले थोड़ा UCO Bank के बारे में जानकारी ले लेते हैं –

हम आपको बता दे कि UCO Bank एक सरकारी भारतीय बैंक हैं, जिसका मुख्यालय (Head Office) कोलकाता में हैं। इस बैंक की नींव (स्थापना) 6 जनवरी 1943 को रखी गई थी। जब इसकी शुरुआत हुई तब यह एक प्राइवेट बैंक हुआ करता था। आगे चलकर 19 जुलाई 1969 को इस बैंक का पूर्ण स्वामित्व भारत सरकार के हाथ में चला गया, और यह सरकारी बैंक बन गया।

यूको बैंक अपने देश के साथ-साथ, विदेश में जैसे Singapore और Hong Kong को भी अपनी सेवाए प्रदान करता हैं, इसकी देश-विदेश में कुल-मिलाकर 3000 से भी अधिक बैंक शाखाये हैं ।

UCO Bank Net Banking ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जानकारी

जैसा कि सभी बैंको के लिए होता हैं ठीक वैसे ही UCO Bank Net Banking में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका बैंक अकाउंट यूको की किसी भी शाखा में होना अनिवार्य हैं। आप UCO Bank में नेट बैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन दो प्रकार से कर सकते हैं पहला सरल तरीका हैं ऑनलाइन जो हम आपको आगे बताएँगे और दूसरा तरीका ऑफलाइन हैं।

अगर आपके पास समय हैं और आप ऑनलाइन तरीके को नहीं अपनाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी यूको बैंक की शाखा में जाकर ऑफलाइन तरीके से अपनी नेट बैंकिंग Activate करा सकते हैं। यदि आप चाहे तो घर बैठे इंटरनेट की सहायता से खुद से UCO Bank Net Banking को Activate कर सकते हैं ।

आइए हम आपको UCO Bank Net Banking के बारे में बताते हैं –

UCO Bank Net Banking को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करे?

UCO Bank Net Banking में रजिस्टर करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

uco bank net banking

Step 1

  • UCO Bank Net Banking में ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए आपको दिये गए UCO Bank के लिंक पर जाना होगा।
  • अब आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे e-Banking और m-Banking हम आपको बता दे कि e-Banking नेट बैंकिंग के लिए और m-Banking मोबाइल बैंकिंग के लिए हैं फिलहाल आपको e-Banking पर क्लिक करना हैं।
uco bank net banking

Step 2

  • फिर आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी इसमे आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर और आपकी की हुई अंतिम 5 Transactions में से किसी एक Transaction का Amount भरना होगा।
  • अब आपका भरा हुआ Amount क्रेडिट था या डेबिट उसको सेलेक्ट करके आपको I Agree with terms & Conditions पर क्लिक करके सबमिट कर देना हैं।

नोट:- अगर आपको अपने आखिरी के 5 Transactions नहीं पता हैं, तो आप इस 09213125125 नंबर पर missed कॉल करके जान सकते हैं, आपको बैंक द्वारा SMS प्राप्त होगा।

Step 3

  • इसके बाद आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा, जिसमे आपको अपने रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा उसको भरकर Confirm पर क्लिक करना होगा।

Step 4

  • OTP Verify होने के बाद आपके सामने एक नया विंडो ओपेन होगा, अब इसमे आपको अपने डेबिट कार्ड से संबन्धित जानकारी देनी होगी, जैसे कि Debit Card Number, Expiry Date, Debit card Pin आदि भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना हैं ।
uco bank net banking

Step 5

  • सबसे आखिरी में आपको एक Temporary user id दी जाएगी, और यहाँ पर आपको अपना login password और Transaction password Create करना होगा, इसके बाद आपको Email id दर्ज कर OK पर क्लिक कर देना हैं अब आपका UCO Bank Net Banking सफलतापूर्वक Create हो जाएगा।

How to Login after UCO Bank Net Banking Registration?

अब हम आपको UCO Bank Net Banking में Login करने का तरीका बताएँगे । आइए विस्तार से स्टेप टू स्टेप समझते हैं –

Step 1

  • UCO Bank Net Banking में रजिस्ट्रेशन करने के बाद पहली बार Login करने के लिए आपको दिये हुए लिंक UCO Bank पर जाना होगा, अब आपको Temporary User ID और Login Password भरकर Login पर क्लिक हैं।

Step 2

  • अब आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमे आपको Terms & Conditions में Agree पर क्लिक करे।

Step 3

  • फिर आपके सामने वैबसाइट का नया पेज खुलेगा जिसमे आपको Temporary user id और login password, Transaction password बदल कर Continue पर क्लिक करना होगा, जिसमे आपको Login का लिंक मिलेगा अब आप New user id और login password डाल कर लॉगिन कर सकते हैं।

इसे भी पढे:-

How to open an online Demat Account in Zerodha: Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

What is FDI & What are the advantages and disadvantages of FDI?

HDFC Bank FD Rates: How to invest 5 lakh and earn interest of more than 1.25 lakh?

How to Open Upstox Demat Account? (Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?)

5 Best Credit Card In India Will Make You Tons Of Cash. Here’s

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

What is IFSC code & How to find any Bank IFSC code quickly?

How to Open PNB Power saving Account? (8 wonderful benefits for Women)

हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख की मदद से UCO Bank Net Banking में रजिस्टर करने में बहुत आसानी रहेगी । यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment