How to start SBI Net Banking? | SBI नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे?

नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल युग में आपके बैंक खाते में नेट बैंकिंग होना बहुत जरूरी हैं, क्योकि यदि आपके नेट बैंकिंग का प्रयोग कर रहे हैं, तो बहुत सारे काम आपके बिना बैंक के चक्कर काटे ही हल हो जाएंगे।

आज के इस अति महत्वपूर्ण लेख में हमारे बैंकिंग एक्स्पर्ट्स आपको SBI Net banking में रजिस्टर करने के सरल तरीके को बताने जा रहे हैं। यदि आपके पास भी SBI Saving Account हैं तो नीचे हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा बताए स्टेप्स को फॉलो करते हुए, बड़ी आसानी से SBI Net Banking चालू कर सकते हैं।

जैसे ही आपका एसबीआई नेट बैंकिंग चालू हो जाती हैं, तो बहुत सारे काम ऑनलाइन कर सकते हैं, जिसमे से शामिल हैं-

How to Register SBI Net Banking in Hindi? (एसबीआई नेट बैंकिंग में कैसे रजिस्टर करे?)

हम आपको बताने जा रहे हैं कि एसबीआई नेट बैंकिंग को चालू करने के लिए कौन-सी बातों का ध्यान देना जरूरी हैं।

  • एसबीआई नेट बैंकिंग में Online Registration के लिए संबन्धित बैंक खाते का ATM पास में रखे।
  • बैंक खाते की पासबुक और अकाउंट डिटेल्स भी होनी अनिवार्य हैं।
  • आपके एसबीआई अकाउंट में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • एसबीआई खाते में आधार लिंक होना अनिवार्य हैं।
  • जिस Username और Password का इस्तेमाल करे वो याद रखने लायक हो।
  • किसी प्रकार की OTP या Net Banking से जुड़ी कोई भी जानकारी Share न करे।

How to start SBI Personal Banking? (एसबीआई पर्सनल बैंकिंग कैसे शुरू करे?)

1. सर्वप्रथम SBI Portal पर जाना हैं- फिर इसके बाद New User Registration पर क्लिक करे।

SBI Net banking

2. यदि आपके पास बैंक के द्वारा प्रदान की गई Net Banking Kit नहीं नहीं तो OK पर क्लिक करे।

sbi net banking

Note:- अगर आपके पास Kit हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरूरत नहीं हैं, आप डाइरैक्ट नेट बैंकिंग में लॉगिन कर सकते हैं।

3. इसके बाद New Registration के लिए Next पर क्लिक करना हैं-

SBI net Banking

4. अब आपके सामने SBI Net Banking का फॉर्म खुल कर आयेगा।

SBI Net Banking

5. इस एसबीआई फॉर्म में नीचे बताई गई निम्न डीटेल सबमिट करे।

  • Account Number
  • CIF Number
  • Branch Code
  • Country
  • Registered Mobile Number

6. इसके बाद इमेज में दिया गया कोड भरकर Submit पर क्लिक कर दे।

7. अब आपके रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा, उसे यहाँ दर्ज करके Confirm पर क्लिक कर दे।

SBI Net banking

Note:- यदि आपको OTP नहीं प्राप्त होता, तो Resend the OTP पर जा सकते हैं।

8. इसके बाद आपके ATM के डिटेल्स के बारे में पूछा जाएगा, इसलिए पहले ऑप्शन पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर दे।

Note:- अगर आपके पास संबधित बैंक खाते का ATM नहीं हैं तो बैंक शाखा में जाकर नेट बैंकिंग शुरू करनी पड़ेगी।

9. इसके बाद आपके सामने एसबीआई से जुड़े एक्टिव एटीएम की जानकारी दिखाई देगी, उसको सिलैक्ट करके Confirm कर दे।

SBI net banking

10. अब अपने ATM की डिटेल्स Enter करके, Process पर क्लिक कर दे।

SBI Net Banking

11. अब आपके सामने एक Reference Number दिखाई देगा, उसे नोट करने के बाद थोड़ी देर इंतजार करे।

12. सबसे आखिरी में आपको अपना Username और Password Set करना हैं।

SBI Net banking

14. अब आप Username और Password की मदद से Login कर सकते हैं और नेट बैंकिंग के सारे शानदार फ़ायदों का आनंद ले सकते हैं।

Related Posts:-

Yes Bank Customer Care Number & Complaint Number 

PNB Customer Care & Toll-Free Number 

SBI KYC Form ऑनलाइन कैसे भरे?

आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने आपको SBI Net Banking को एक्टिवेट करने के तरीके को विस्तार से बताया गया हैं यदि आपको कोई समस्या आती हैं तो SBI Customer Care में बात कर सकते हैं। यदि आपके इससे संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment