How to take Advantage of Credit Card

नमस्कार दोस्तो , क्रेडिट कार्ड (Credit Card) उस तिजोरी की चाभी की तरह है ,कि हम इसका तब प्रयोग करते है जब हमारा पर्सनल बजट ख़त्म होने वाला होता है । लेकिन हम आपसे कहते है ,कि अगर आपके पास भी किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड (Credit Card) है ,तो उसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करते रहे ।

अब आप सोच रहे होंगे कि हम आपको ऐसा करने को क्यों बोल रहे है , तो जी हाँ हम आपको आपका क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करने के लिए क्यो बोल रहे है ,इसके पीछे आपके लिए बहुत सारे फायदे है ,जो हम आपको बताएँगे और हाँ साथ ही कुछ ऐसी सावधानियाँ भी बताएँगे ।

कई बार ऐसा होता है ,कि लोग कर्ज से बचने के लिए डेबिट कार्ड (Debit Card) का उपयोग करने लगते है ,जबकि अत्यधिक डेबिट कार्ड (Debit Card) का उपयोग अनावश्यक बैंकिंग चार्जेस मे उलझा देता है ।

हालांकि कुछ सावधानियाँ बरत कर आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करके आप बहुत सारे Virtual Benefits उठा सकते है ।

लेकिन हाँ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग आपको कुछ सावधानियों के साथ करना है ,जिससे आप कर्ज के जाल मे फसने से बच सकते है ।

तो आइए जानते है :- क्रेडिट कार्ड के कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में –

Keep an Eye on your Credit Card spending

credit card analysis report

वैसे तो हम आपको बताते चले कि यदि आप चाहे तो अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की मदद से रोज़मर्रा के खर्चे मैनेज कर सकते है ।

लगभग-लगभग सभी बैंक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के स्पेंडिंग अमाउण्ट को डिपॉज़िट या भरने के लिए क्रेडिट सर्कल (Credit Circle) में पर्याप्त समय मिल जाता है ।

यदि आपके खर्चे नियमित है तो आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करके ,आप अपने खर्चो का हिसाब आसानी से रख सकते है या Monthly Statement निकाल कर आसानी से ट्रैक कर सकते है ।

Credit Card Usage reduces the risk of Fraud

credit card

यदि आप अपने खर्चो में डेबिट कार्ड (Debit Card) का इस्तेमाल करते है , तो आपका ये कदम क्रेडिट कार्ड (Credit Card) की तुलना में ज्यादा जोखिम भरा हो सकता है ।

कई बार लोग क्रेडिट कार्ड (Credit Card) होने के वावजूद भी अपने ऑनलाइन पेमेंट की कटौती डेबिट कार्ड (Debit Card) से करते है ,जो काफी जोखिम भरा होता हैं ।

आपकी इस तरह की गलती आपको भारी जोखिम में डाल सकती है , कोई भी एक बार में आपके बैंक अकाउंट से जुड़ी रकम को उड़ा सकता है ,फिर जिसको वापस लाने के लिए आपको भरी मसक्कत का सामना करना पड़ सकता है ।

जबकि इसके उलट यदि आप क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग करते है ,तो बैंक आपको भूल सुधारने का मौका देती है ।

और इसमे हर एक ग्राहक को क्रेडिट के से हिसाब से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में खर्च की लिमिट होती है ,जिससे ग्राहक का बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होता ।

Credit Card is used in Emergency

क्रेडिट कार्ड का सबसे ज्यादा फायदा आपातकाल में समझ आता है ।

यदि आपके पास अचानक रुपयो का पर्सनल बजट खत्म हो जाता है ,या कम पड़ जाता है ,तो उस टाइम पैसो की जरूरत पूरा करने में क्रेडिट कार्ड (Credit Card) मददगार साबित होता है ।

क्योकि यदि हमे आपातकाल में रुपयो की जरूरत पड़ी तो बैंक से रुपये निकालने में बहुत देर लग जाती है ।

लेकिन क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर यदि आपने लिमिट से ज्यादा खर्चा कर दिया ,तो आपको ओवर लिमिट का चार्ज भी देना पड़ सकता है ।

Increase credit score with your Credit Card

how to improve cibil score

यदि आप भी क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करते है और साथ ही में समय-समय पर उसका पेमेंट भी करते है ,तो आप अपना एक बेहतरीन क्रेडिट स्कोर (Credit Score) बना सकते है ।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होता ,तो लंबी अवधि में आपको काफी फायदे मिल सकते है ।

अपना क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कैसे बढ़ाये :- ये भी पढे !

क्रेडिट कार्ड से संबन्धित आप अपने पर्सनल सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

4 thoughts on “How to take Advantage of Credit Card”

  1. hello!,I like your writing so so much! share we keepup a correspondence extra approximately your article on AOL?I need a specialist in this area to resolve my problem.May be that is you! Looking ahead to look you.

    Reply
  2. Hi there! This is kind of off topic but I need some guidance froman established blog. Is it tough to set up your own blog?I’m not very techincal but I can figure things outpretty quick. I’m thinking about making my own but I’m not sure where tobegin. Do you have any tips or suggestions? Thank you

    Reply

Leave a Comment