How To Transfer SBI Account Online? | एसबीआई बैंक अकाउंट कैसे ट्रान्सफर करे?

नमस्कार दोस्तो, आज के इस शानदार लेख में हम आपको बताएँगे कि कैसे आप अपने SBI Account Online प्रोसेस से बहुत ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं ।

अभी हाल ही में SBI ने अपनी सुविधाओ में बदलाव करते हुए, अपने ग्राहको को एक बहुत ही मूलभूत सुविधा प्रदान की हैं, इसमे SBI Customer एक ब्रांच से दूसरी ब्रांच में SBI Account Online ट्रान्सफर कर सकते हैं ।

हम आपको ये बात स्पष्ट कर दे कि ये सुविधा पूर्णरूप से फ्री हैं और यह नियम भारत की हर SBI Branch के लिए लागू होता हैं ।

Important things before SBI account online transfer

SBI Account Online ट्रान्सफर करने के लिए निम्न शर्ते इस प्रकार हैं –

  • सर्वप्रथम ये सुविधा केवल SBI Saving Account के लिए ही उपलब्ध हैं ।
  • आपके SBI Account में आपका मौजूदा मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।
  • आपके एसबीआई अकाउंट में SBI Net Banking एक्टिव होनी चाहिए ।
  • आप जिस ब्रांच में SBI Account Online ट्रान्सफर करने की सोच रहे हैं आपके पास उस ब्रांच का ब्रांच कोड होना चाहिए ।
  • SBI Account Online ट्रान्सफर करने के पहले आपके अकाउंट मे Full Kyc होना चाहिए नहीं आप इस सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे ।

SBI Account Online ट्रान्सफर कैसे करे ?

यदि आप भी अपना एसबीआई अकाउंट ट्रान्सफर करने की सोच रहे हैं तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करे ।

अगर आपके पास SBI Net Banking नहीं हैं तो आप SBI Yono App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।

  1. सर्वप्रथम आपको SBI Portal पर जाना हैं – www.onlinesbi।com sbi account online transfer
  2. इसके बाद अपना Username और Password डाल कर Login कर ले ।
  3. जिसके बाद आपको E-Services के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना हैं । sbi online account transfer
  4. आगे आपको Transfer Of Saving Account पर क्लिक करे । sbi account online transfer
  5. अब आगे आपको सेविंग अकाउंट की जानकारी दी गई होगी ।
  6. इसके बाद अपने ट्रान्सफर किए जाने वाले अकाउंट को चुन ले ।

[Note:- यदि आप चाहे तो आप एक अकाउंट या सभी अकाउंट को सेलेक्ट कर सकते हैं]

  • 7. इसके बाद आपको जिस बैंक के ब्रांच में अपना खाता ट्रान्सफर करना हैं उसका Branch Code डालना होगा ।sbi account online transfer
  • 8. इतना कर लेने के बाद आपको Branch Name दिखाई देगा, उसे सेलेक्ट करके Submit करदे ।
  • 9. सबमिट करने के बाद आपको अकाउंट डिटेल्स Verify करना हैं ।
  • 10. Confirm करने के लिए आपके रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा ।
  • 11. इसके बाद उस OTP को डाल कर Confirm करदे ।

इतना प्रोसेस करने के बाद आपकी एप्लिकेशन सबमिट हो जाएगी और आपको एक मैसेज भी दिखाई देने लगेगा ।

Some related FAQ’s to transfer of SBI account

1. एक बैंक अकाउंट ट्रान्सफर होने में कितना समय लगेगा ?

आपके SBI Account Online ट्रान्सफर करने की प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका बैंक अकाउंट 1 से 2 हफ्ते मे दूसरी ब्रांच में ट्रान्सफर कर दिया जाता हैं ।

2. क्या आप अपने SBI Current Account को भी ऑनलाइन ट्रान्सफर कर सकते हैं ?

बिलकुल नहीं ! SBI Current Account ऑनलाइन ट्रान्सफर करने की सुविधा नहीं देता ।

3. SBI Account Online ट्रान्सफर करते वक्त आने वाली समस्या का समाधान हैं ?

ऐसी किसी भी प्रकार की समस्या आने पर आप SBI Customer Care पर बात कर सकते हैं ।

इसे भी पढे :-

What is the National Pension Scheme (NPS) क्या हैं?

What is the Difference between Saving Account & Current Account

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी हम ऐसी आशा करते हैं आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं ।

About Author

Leave a Comment