IMPS क्या हैं? | IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं?

नमस्कार दोस्तो, पिछले कुछ सालो से बैंकिंग इतना स्मार्ट हुई हैं कि हम बड़ी आसानी से रुपए ट्रान्सफर, चेक बुक रिक्वेस्ट, बैंक स्टेटमेंट आदि बैंकिंग वर्क्स हम घर में बैठे-बैठे कर सकते हैं। उसी स्मार्ट बैंकिंग का एक उदाहरण है IMPS.

आज हमारे बैंकिंग एक्स्पर्ट्स आपको IMPS के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके द्वारा हम बड़ी आसानी से और तुरंत ही रुपए को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं। हम आज के लेख में आपको IMPS क्या हैं? (IMPS in Hindi) और IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं? ATM के द्वारा IMPS कैसे करे? SMS के द्वारा IMPS कैसे करे? इन सभी विषयो में हमारे बैंकिंग एक्स्पर्ट्स आपको विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

दोस्तो वर्तमान के डिजिटल युग में स्मार्ट लोग घर में बैठकर बहुत सारे काम आसानी से कर लेते हैं, ठीक इसी तरह अब हमारा बैंकिंग सिस्टम भी बहुत ज्यादा स्मार्ट हो चुका हैं। यदि हम चाहे तो घर बैठे ही Online Banking के माध्यम से बैंक के कई सारे कार्य कर सकते हैं जैसे बैंक में खाता खोलना हो, पैसे ट्रान्सफर करना हो या बैंक स्टेटमेंट निकालना तो ऐसे कई सारे कार्य हम घर पर बैठे-बैठे कर सकते हैं।

ऐसा नहीं हैं कि हमारे पास पैसे ट्रान्सफर करने और बैलेन्स चेक करने का केवल एक ही ऑप्शन हैं जैसे कि BHIM UPI, Google pay, PhonePe, Paytm इत्यादि।

दोस्तो वर्तमान में इस BHIM UPI, Google Pay, PhonePe, Paytm आदि का प्रयोग बहुत ज्यादा हो रहा हैं, लेकिन इन सारे प्लैटफ़ार्म में कई सारी सुविधाए नहीं मिल पाती हैं। इसलिए लोग IMPS का प्रयोग करने लगे हैं। हम आपको IMPS से जुड़े हुए बैंको के नाम और IMPS Full Form in Hindi के बारे बताएँगे।

IMPS Full Form in Hindi

दोस्तो, IMPS का Full Form (IMMEDIATE PAYMENT SERVICE) होता है और हिंदी में इसे हम तत्काल भुगतान सेवा भी कहते हैं।

IMPS क्या हैं ? (IMPS in Hindi)

आज के बैंकिंग सिस्टम में IMPS एक क्रांतिकारी परिवर्तन हैं, क्योकि IMPS एक ऐसा बैंकिंग पेमेंट सिस्टम हैं, जिसके माध्यम से आप Instant Time में पैसो को एक बैंक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में बड़ी आसानी से भेज सकते हैं।

यह बैंकिंग पेमेंट सिस्टम ऐसा हैं जोकि 24×7 काम करता हैं। जिसमे हम इंटरनेट बैंकिंग, एटीएम मोबाइल एसएमएस के जरिये फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते हैं।

इस सेवा की शुरुआत अगस्त 2010 में पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत की गई थी। इसके बाद 22 नवम्बर 2010 को इसे फुल सर्विस के तौर पर लांच कर दिया गया।

IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं?

आप यदि इंटरनेट बैंकिंग यूजर हैं तो किस प्रकार IMPS के द्वारा पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।

यदि आप भी और के बैंक अकाउंट में फ़ंड ट्रान्सफर करने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको यह चेक करना बहुत जरूरी हैं कि वह बैंक IMPS की सर्विस से जुड़ा हैं कि नहीं। उसके बाद ही आप दूसरे बैंक में फ़ंड ट्रान्सफर कर सकते हैं।

IMPS करने के लिए आपको बैंक की कुछ डिटेल्स भरनी होती हैं जैसे कि IFSC Code. आइए जानते हैं कि कैसे IMPS के द्वारा हम दूसरे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं।

1. Login to Net Banking for IMPS

सबसे पहले अपना लैपटाप या फोन ओपेंन करके इंटरनेट बैंकिंग के अकाउंट को लॉगिन कर लेना हैं।

2. Fill Bank Details

अपनी नेट बैंकिंग को लॉगिन कर लेने के बाद आपको उस बैंक अकाउंट को add करना होगा, जिसमे आपको रुपये भेजने हैं।

3. Enter OTP

सारी बैंकिंग डिटेल्स भर देने के बाद हो सकता हैं, आपको अपने रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो सकता हैं, जिसको आपको ऑप्शन में भर कर आगे बढ़ना होता हैं।

4. Fill Amount

OTP दर्ज कर देने के बाद आपको जितना अमाउंट उस बैंक अकाउंट में भेजने हैं, उतना आपको डाल देना हैं, इसके बाद आप चाहे तो कुछ कमेंट भी डाल सकते हैं।

5. Verify Confirm

सारी डिटेल्स भर देने के बाद Verify करने के लिए कहा जाता हैं, इसके बाद एक बार फिर डिटेल्स को Carefully चेक कर ले फिर कन्फ़र्म करे।

6. Finally Done

सारा कुछ कर लेने के बाद जैसे ही आप Confirm Button पर क्लिक करते हैं, वैसे बैलेन्स आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होकर जिस अकाउंट में भेजने होते उसमे तत्काल क्रेडिट हो जाते हैं।

ATM के द्वारा IMPS कैसे करे?

यदि आप चाहे तो ATM के द्वारा भी IMPS कर सकते हैं, तो उसके लिए आपको जिस बैंक अकाउंट में बैलेन्स ट्रान्सफर करने हैं उस अकाउंट के डेबिट कार्ड के नंबर की जरूरत पड़ती हैं। तभी आप एटीएम के द्वारा उसके अकाउंट में बैलेन्स ट्रान्सफर कर सकते हैं।

लेकिन यदि आप एटीएम के द्वारा फ़ंड ट्रान्सफर करना चाहते हैं तो उसमे एक दिन में बैलेन्स ट्रान्सफर करने की लिमिट होती हैं।

एटीएम के द्वारा IMPS करने के लिए आपको हमारे द्वारा नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • अपने डेबिट कार्ड को एटीएम मशीन मे स्वाइप करके पिन दर्ज करे।
  • अब आपके सामने कुछ ऑप्शन खुल कर आएंगे, उसमे से आपको फ़ंड ट्रान्सफर के ऑप्शन को सिलैक्ट करना हैं, फिर आप IMPS के ऑप्शन पर चले जाएंगे।
  • IMPS के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपना रजिस्टर मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  • उसके बाद आपको जिस बैंक अकाउंट में बैलेन्स ट्रान्सफर करने हैं उनका रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और एमएमआईडी डालनी होगी।
  • इसके बाद आपको जितना अमाउंट बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करना हैं, आपको दर्ज करके Send बटन पर क्लिक करना होगा।
  • कुछ ही सेकंड आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होकर, उसके अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा जिसको आप भेजना चाहते हैं।

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप एटीएम के द्वारा IMPS कर सकते हैं।

SMS के द्वारा IMPS कैसे करे?

बहुत बार ऐसा होता हैं कि हमे बैलेन्स ट्रान्सफर करना होता हैं लेकिन इंटरनेट की समस्या की वजह से बहुत बार पेमेंट फस जाता हैं। जिससे हमे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। लेकिन यदि आपके पास इंटरनेट कनैक्शन नहीं हैं फिर भी आप IMPS कर पाये इससे अच्छा क्या हो सकता हैं। आप SMS से भी IMPS कर सकते हैं, जहां पर आप SMS के द्वारा भी दूसरे बैंक अकाउंट को add कर सकते हैं। आप SMS format किसी भी बैंक का इंटरनेट से निकाल सकते हैं या बैंक के official वैबसाइट से ले सकते हैं।

हमारे बैंकिंग एक्स्पर्ट्स की सलाह यही हैं कि आप अपने बैंक की ओफिशियल वैबसाइट से ही IMPS SMS Format निकाले क्योकि हर एक बैंक का एसएमएस फ़ारमैट भिन्न-भिन्न होता हैं। उसी एसएमएस फ़ारमैट को डाल कर आप आईएमपीएस कर सकते हैं।

List of Banks For Transfer Money

यह उन बैंको की लिस्ट हैं, जो IMPS money ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करते है आज के इस सूची में आपको ऐसे बैंकों का नाम हमारे बैंकिंग एक्स्पर्ट्स बताने जा रहे हैं, जो customer को IMPS की सुविधा देते है, जो इस प्रकार है-

  1. Allahabad Bank
  2. Axis Bank
  3. Adarsh Co-operative Bank Ltd.
  4. Bandhan Bank Ltd.
  5. HDFC Bank
  6. Bank of India
  7. Bank of Maharashtra 
  8. Canada Bank
  9. Federal Bank
  10. City Union Bank
  11. Corporation Bank
  12. Development Bank of Singapore
  13. Development Credit Bank
  14. Central Bank of India
  15. Bank of Baroda
  16. IDBI Bank
  17. ICICI Bank
  18. Indian Bank
  19. Kanata Sahuarita Bank, Pune
  20. Jammu & Kashmir Bank
  21. Karnataka Bank 
  22. Kerala Gramin Bank
  23. Kotak Mahindra Bank
  24. Pragathi Krishna Gramin Bank
  25. Oriental Bank of Commerce 
  26. Punjab and Sind Bank
  27. Punjab and Maharashtra Co-op Bank
  28. UCO Bank
  29. RBL Bank
  30. South Indian Bank
  31. State Bank of India
  32. Syndicate Bank
  33. Punjab National Bank
  34. Union Bank of India
  35. Vijaya Bank 

इसे भी पढे:-

आज के इस यूजफुल लेख में हमारे बैंकिंग एक्स्पर्ट्स ने आपको IMPS करने के सारे तरीको के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उम्मीद हैं कि आपको यह लेख आपको बहुत पसंद आया होगा यदि आपके इससे संबन्धित कोई निजी सवाल हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment