टैक्स सेविंग कैसे करे? (How to Save Taxes?)

जब भी नए साल का कलेंडर स्टार्ट होता है हर किसी को टैक्स भरने की या बचाने की चिंता सताने लगती है हो भी क्यो न साल भर मेहनत से कमाया गया रुपया एक झटके मे एक बड़ी राशि टैक्स के रूप मे चली जाएगी लेकिन अब चिंता करने की जरूरत नहीं है मै आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Tax Saving के कुछ ऐसे लीगल तरीके बताऊँगा जिससे आप सही मायने मे एक अच्छी Tax Saving कर सके।

Tax Saving Ideas

मार्केट मे बहुत से लोग या वकील बैठे है जो Tax Saving के नाम पर अनाप सनाप पैसा वसूल करते है और वो तरीके भी कानून के खिलाफ होते है असल मे वो Tax Saving के नाम पर टैक्स चोरी करने की सलाह देते है जोकि पूरी तरह अपराध है और दण्डनीय भी है इसलिए मै जो आज आपको तरीके बताने जा रहा हू उन तरीको को आप बिना किसी Third Party के हस्ताक्षेप के एक अच्छी टैक्स सेविंग कर सकते है तो आइए पहले हम बजेट बनाने के लिए Point Wise जानकारी लेंगे फिर टैक्स सेविंग के तरीके को बारीकी से अध्ययन करेंगे |

  • अगर आप किसी कंपनी या सरकारी संस्थान मे जॉब करते है तो पहले आप यह सुनिश्चित कर ले की आपके Month End मे Surplus कितना बचता है उसी हिसाब से आप नीचे दिये गए मेरे Ideas को Apply करेंगे अब आप सोचेंगे ये Surplus क्या है Surplus वो राशि जो सारे खर्चे निकाल देने के बाद बचती है उसे Surplus कहते है |
  • यदि आप उद्योग ,धन्धा या व्यवसाय करते करते है तो आप अपने लीगल Taxes समय पर भरते रहिए साल 2020 के नए Tax Slabs के अनुसार फिर भी मै नीचे कुछ common तरीके बताऊँगा जिसको आप भी फॉलो करके legal तरीके से कुछ टैक्स तो बचा ही सकते है ,तो आइए चलते है और उन Ideas को जानते है जिनसे टैक्स सेव किया जा सकता है |

1-EPF अकाउंट के माध्यम से टैक्स छूट

नौकरी कार्यकाल मे आपके द्वारा पीएफ़ मे दी गई हिस्सेदारी पर Article 80C के तहत छूट का प्रावधान है और आपके पीएफ़ मे Employer की हिस्सेदारी भी Tax Exemption मे आती है मतलब इस पर भी आपको कोई टैक्स नही देना होता है बस Employer द्वारा दी जा रही ये हिस्सेदारी आपकी Basic Salary के 12% से ज्यादा नहीं होना चाहिए नहीं आपको टैक्स देना होगा |

2- फ़र्म की पार्टनर्शिप मे मिला प्रॉफ़िट

ये पॉइंट खास कर के उनके लिए है जो बिज़नस करते है अगर आपका व्यवसाय भी पार्टनर्शिप मे है तो कंपनी के प्रॉफ़िट पर किसी भी तरह का कोई भी टैक्स नहीं देना होता है ये Tax Exemption मे आता है ऐसा इसलिए होता है क्योकि कंपनी पहले ही टैक्स दे चुकी होती है , ध्यान रहे टैक्स छूट केवल प्रॉफ़िट पर है मिलने वाली तंख्वाह पर नहीं |

3-शेयर्स और इक्विटि म्यूचुअल फंड्ज मे मिला लाभ

यदि अपने भी शेयर्स या म्यूचुअल फंड्ज मे रुपया Invest किया हुआ है तो उसमे मिलने वाला एक साल तक का प्रॉफ़िट पूर्णत: article 80C के तहत टैक्स फ्री होता है ऐसा इसलिए होता है क्योकि ये Long Term Capital Gain मे आता है इसलिए शेयर्स के long term capital gain पर कोई टैक्स नही लगता जहा तक की उस शेयर्स पर मिलने वाला Dividend भी पूर्णत: टैक्स फ्री होता है क्योकि कंपनी पहले ही टैक्स दे चुकी होती है |

4-बचत खाते मे मिलने वाला ब्याज

सालाना आपके अकाउंट पर 10,000 तक मिलने वाला ब्याज भी टैक्स फ्री होता है इसके ऊपर के Interest Slab पर टैक्स देना होता है ये टैक्स छूट Article 80TTA पर मिलती है |

5- चैरिटी या Donation (दान )

यदि आप किसी मंदिर ,गुरुद्वारे ,Social Institute,Political Party या Scientific Researches के Organization मे Charity Fund या Donation मे पैसा देते है तो दी हुई रकम मे टैक्स छूट मिलती है | Sections 80G ,80GGA ,80GGC के अंतर्गत आप टैक्स छूट पा सकते है |

6-लाइफ इन्शुरेंस क्लेम या मेचूरिटि

यदि आपने भी कोई बीमा करवा रखा है अपना या अपने किसी परिवार के सदस्य का तो उसके पूर्णकाल मे मिलने वाली राशि टैक्स फ्री होती है लेकिन नियम यह है की उसका प्रीमियम Sum Assured के 10% से अधिक ना हो अगर इससे अधिक का प्रीमियम होता है तो राशि पर टैक्स देय होगा | अगर आपने कोई पॉलिसी आपने किसी विकलांग या बीमारी ग्रस्त व्यक्ति के लिए ले रखी है तो आपको 15 फीसदी तक टैक्स छूट मिल सकती है यह राशि भी Sum Assured पर Depend करती है |

7- NRE सेविंग और एफ़डी पर मिलने वाला ब्याज

यदि आप एनआरआई है तो आपके द्वारा जमा की गई पर मिलने वाले ब्याज पर कोई टैक्स नही देना होता इस तरीके के अकाउंट को Non resident external अकाउंट कहते है इन अकाउंट मे भारत सरकार टैक्स छूट प्रदान करती है , इसमे saving account और FD account दोनों प्रकार के खातो मे मिलने वाला ब्याज टैक्स मुक्त होता है |

तो यह थे कुछ महत्वपूर्ण Tax saving करने के Basic Ideas आगे के लेखो मे मै आपके लिए और भी Ideas लेकर आऊँगा जो आपके लिए उपयोगी होंगे , अब मै आपके सामने सत्र 2020 के income tax slabs को प्रस्तुत करूंगा हालकि इस बार जिस प्रकार का Tax slab आया वो मध्यम वर्ग के लोगो के लिए काफी फायदेमंद है तो आइए एक नजर डाल लेते है |यहा पर सारी राशि लाख रुपये मे ली गई है |

Gross Amount Tax Percentage (%)
0-2.5 लाखकोई टैक्स नहीं |
2.5-5 लाख5% टैक्स देय होगा |
5-7.5 लाख10% टैक्स देय होगा |
7.5-10 लाख15% टैक्स देय होगा |
10-12.5 लाख20% टैक्स देय होगा |
12.5-15 लाख25% टैक्स देय होगा |
15 लाख के ऊपर30% टैक्स देय होगा |
Update Tax Table 2021

किसी भी प्रकार की टैक्स चोरी कानूनी अपराध है पकड़े जाने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है या आपको जेल तक हो सकती है इसलिए टैक्स देकर देश की उन्नति मे सहयोग करे |

कोई भी पब्लिक निवेश करने से उसकी जानकारी अच्छे से कर ले क्योकि कोई भी निवेश जोखिमे के अधीन है !

इसे भी पढे:-

How to register in UCO Bank net Banking? (यूको बैंक में नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?)

How to open an online Demat Account in Zerodha: Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

How to Open Jan Dhan Account & get 1500 Per month (जनधन खाता कैसे खोले?)

तो हमने आज के इस Article मे आपको टैक्स बचत करने के कुछ बेसिक पॉइंट बताए टैक्स से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप अपने निजी सवाल और सुझाव कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है। धन्यवाद!

About Author

6 thoughts on “टैक्स सेविंग कैसे करे? (How to Save Taxes?)”

Leave a Comment