Indusind Bank Customer Care Number & Complaint Number | Missed call & WhatsApp Number

नमस्कार दोस्तो, आपको शायद ही पता हो कि Indusind Bank भी Hinduja Group के द्वारा ही चलाया जाता हैं या यूँ कह ले कि इंडसइंड बैंक पर मालिकाना हक हिंदुजा ग्रुप का ही हैं। हिंदुजा ग्रुप ने इस बैंक की स्थापना सन 1994 में की थी।

यदि आपका भी बचत खाता इंडसइंड बैंक में हैं, तो Indusind Bank Balance Check करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके इंडसइंड बैंक के खाता से लिंक होना चाहिए। तब ही आप केवल एक Missed call देकर अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते हैं।

Indusind Bank Balance Check

अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करे-

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके इंडसइंड बैंक खाते के साथ लिंक नहीं हैं, तो आप बैंक शाखा में जाकर KYC form भरकर उसको अपने आधार कार्ड की कॉपी के साथ लगाकर बैंक में सबमिट कर दीजिये।

जिससे की अगले 24 घंटो में आपका अकाउंट नंबर आपके मोबाइल नंबर से लिंक कर दिया जाएगा।

यदि आपका बैंक खाता इंडसइंड बैंक के साथ हैं और अपना बैंक बैलेन्स चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।

#1 Indusind Bank Missed Call Number

यदि आप इंडसइंड बैंक के ग्राहक हैं और अपने खाते की शेषराशि की जानकारी चाहते हैं, तो अपने रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिये गए नंबर पर Missed Call देकर बैंक बैलेन्स चेक कर सकते हैं।

#2 Indusind Bank WhatsApp Number

यदि आप चाहे तो नीचे दिये गए इंडसइंड बैंक के WhatsApp Number पर मैसेज करके अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते हैं।

इसके लिए WhatsApp Number है:- 91 22 4406 6666

#3 Indusind Bank SMS Alert

Indusind Bank SMS Alert का प्रयोग करने के लिए आप अपने Registered Mobile Number से नीचे दिये मैसेज को टाइप करे और  9212299955 पर भेज कर अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते हैं।

  • Account Balance: BAL 
  • Mini Statement: MINI 

#4 Indusind Bank Mobile App

यदि आप चाहे तो Indusind Bank Balance check करने के लिए Mobile App को Play store से डाउनलोड कर सकते हैं।

#5 USSD Code

आप चाहे तो बैंक द्वारा जारी किए गए USSD code के माध्यम से भी बैंक बैलेन्स की जानकारी ले सकते हैं।

  1. यदि बैंक में आप रजिस्टर्ड यूजर है तो – *99*3#
  2. अगर नए यूजर है तो – *99*69*3# डायल करे।
  3. उसके बाद आपको एक फ़्लैश मैसेज मिलेगा।
  4. जिसमे बैलेंस चेक और मिनी स्टेटमेंट का ऑप्शन भी होगा।
  5. अब उसके अनुसार आपको Reply कर देना है।
  6. इसके बाद अपना MPIN डाकर Continue कर देना है।
  7. और आपका बैलेंस आपके सामने होगा।

#6 FAQ’s

Q. 1 Indusind Bank के Customer Care Number क्या है?

Ans: Indusind Bank Toll-Free No 18602677777 | 022 4406 6666 

Q. 2 क्या ATM से Indusind Bank का बैलेंस चेक कर सकते है?

Ans: जी हाँ बिल्कुल ATM में अपना कार्ड स्वाइप करके Balance Enquiry के Option पर जाने के बाद अपना PIN Enter करके आप बैलेंस चेक कर सकते है।

Q. 3 क्या बैंक जाकर ही अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर किया जा सकता है?

Ans: नहीं! आप ATM पर भी अपना मोबाइल नंबर Update कर सकते है| 

Q. 4 क्या Net Banking से भी Indusind Bank का बैलेंस देख सकते है?

Ans: बिल्कुल Indusind Bank की वेबसाइट पर Visit करके Net Banking में लॉग इन करके अपना Balance Check कर सकते है।

Related Posts-

Yes Bank Customer Care Number & Complaint Number

PNB Customer Care & Toll-Free Number

ICICI Bank Customer Care Number

आज के इस पोस्ट में हमने आपको Indusind Bank Helpline Number के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की उम्मीद हैं की आपको काफी मदद मिलेगी। यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment