Large Cap Stocks: ICICI Bank Share and SBI Bank Share are also 5 major earning opportunities.

नमस्कार दोस्तो, जैसा की सभी निवेशको ने देखा भी हैं इस समय में शेयर बाज़ार का उतार-चढ़ाव रिकॉर्ड स्तर पर हैं। बूलीयन कैलंडर 2020 के हिसाब से साल के आखिरी महीने में निफ्टी 50 इंडेक्स 8 फीसदी से भी ज्यादा ऊपर गया हैं।

यही सब कुछ देखते हुए घरेलू रिसर्च और टॉप ब्रोकरेज फ़र्म MK Global Financial Services Limited ने पाँच ऐसे Large Cap Stocks का चुनाव किया हैं, जो इस साल के अंत तक बेहतरीन रिटर्न दे सकते हैं । भारतीय शेयर बाज़ार में इतना उतार चढ़ाव के बावजूद भी इस फ़र्म के एक्स्पर्ट्स का कहना हैं कि जो पाँच स्टॉक्स को हम आपको बताएँगे इनका ऊपर जाना लगभग तय हैं ।

जिन स्टॉक्स को MK Global Financial Services Limited ने निवेशको के लिए सलाह दी हैं उनमे ICICI Bank और SBI के शेयर भी शामिल हैं ।

आइए अब हम आपको उन सभी शेयर्स के नाम बताते हैं, जिनको लेकर एमके ग्लोबल ने सकारात्मक रिटर्न्स की उम्मीद जताई हैं ।

SBI Share Price (भारतीय स्टेट बैंक शेयर)

एमके ग्लोबल के ब्रोकरेज फ़र्म को SBI Share Price को देखकर काफी उम्मीदे दिखाई दे रही हैं । जिसकी मुख्य वजह यह हैं कि सभी सरकारी बैंको के बीच एसबीआई का GNPA (Gross non-performing Assets) का अनुपात वर्तमान में 5.3 प्रतिशत से भी कम हैं। इसलिए एमके ग्लोबल के एक्स्पर्ट्स का यह मानना हैं कि एसबीआई को कॉर्पोरेट रेसोल्यूशन में किसी भी एक्सीलेरेशन से काफी फायदा मिल सकता हैं।

जैसी संभावनाए एमके ग्लोबल ने जताई हैं अगर ऐसे ही परिणाम सामने आते हैं, तो SBI Share Price निश्चित तौर पर ऊपर की ओर जाएगा ।

ICICI Bank Share Price (आईसीआईसीआई बैंक शेयर)

हालांकि आईसीआईसीआई बैंक शेयर काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा हैं, लेकिन वर्तमान की स्थितिओ को देखते हुए एमके ग्लोबल ने ICICI Bank Share Price में बढ़ोत्तरी की उम्मीद जताई हैं, और निवेशको को आईसीआईसीआई बैंक के शेयर को खरीदने की सलाह भी दी हैं । ब्रोकरेज फ़र्म को उम्मीद हैं कि मौजूदा साइकल में आईसीआईसीआई बैंक की एसेट क्वालिटी बेहतर रहेगी ।

वर्तमान के समय में आईसीआईसीआई बैंक के पास दमदार और स्थिर एसेट मैनेजमेंट, जिसका ध्यान मुख्य रूप से लाभप्रभता बनाम ग्रोथ पर हैं । इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए फ़र्म ने आईसीआईसीआई बैंक को निवेश के लिए जबरदस्त ऑप्शन बताया हैं ।

BPCL Share Price (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड शेयर)

एमके ग्लोबल के ब्रोकरेज फ़र्म को उम्मीद हैं कि BPCL Share Price में लगभग 21 फीसदी की उछाल देखने को मिल सकती हैं । फ़र्म ने BPCL Share Price का टार्गेट ₹480 रखा हैं ।

अगर हाल की बात करे तो BPCL Share Price लगभग ₹380 के आस पास ट्रेड कर रहा हैं, ब्रोकरेज फ़र्म को आशा हैं कि आने वाले कुछ ही दिनो में बीपीसीएल का मार्केट मार्जिन और अच्छा हो जाएगा ।

अगर आप बीपीसीएल में निवेश करते हैं, तो आने वाले समय में आपको सकारात्मक रिटर्न्स देखने को मिल सकते हैं । कोई निवेशक यदि इस समय बीपीसीएल के शेयर्स में पोजीशन बनाता हैं, तो उसके लिए निश्चित ही आगे अच्छा हो सकता हैं।

Hero Motocorp Share Price (हीरो मोटोकोर्प शेयर)

एमके ग्लोबल के अनुसार भी हम सबको भी पता है कि Hero Motocorp एक बहुत ही मजबूत ब्रांड हैं, इसलिए Hero Motocorp Share Price हीरो की मजबूत इक्विटि ब्रांड की वजह से आने वाले समय में अच्छा रिटर्न देगा।

Hero Motocorp अपने ठोस उत्पाद पोर्टफोलियो और व्यापक वितरण नेटवर्क के सहारे बाज़ार में अपनी हिस्सेदारी बचाने के मामले में काफी सफल साबित हुई हैं । एमके ग्लोबल के ब्रोकरेज फ़र्म ने Hero Motocorp Share Price का टार्गेट ₹3839 रखा हैं ।

वर्तमान की बात करे तो Hero Motocorp Share Price करीब ₹3079 में ट्रेड कर रहा हैं । मतलब साफ हैं कि आने वाले कुछ समय में ही हीरो मोटोंकॉर्प अपने मौजूदा शेयर प्राइस से 25-26 फीसदी की उछाल मर सकता हैं।

Muthoot Finance Share Price (मुथूट फ़ाइनेंस शेयर)

जैसा की आप सभी देख ही रहे हैं कि सराफा मार्केट में दिनो-दिन सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा हैं, और मार्केट की मांग को देखते हुए Muthoot Finance Share Price में ग्रोथ बरकरार रहने की संभावना हैं।

Muthoot Finance Share Price अभी वर्तमान में ₹1282 में ट्रेड कर रहा हैं, जबकि इसकी मार्केट कैपिटल 514.65 अरब से भी अधिक की हैं इन्ही संभावनाओ से उम्मीद रखते हुए एमके ग्लोबल ने Muthoot Finance में निवेश करने की सलाह दी हैं ।

इसे भी पढे:-

Make money: You can earn up to Rs 1.5 lac by investing Rs 5 lac in these Stocks

Market Cap: 7 companies out of the top 10 companies in the stock market, which has been more than 2 lakh crores

SBI Card IPO Details

Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

JIO Manifesto/IPO: JIO will have listing in foreign stock market

SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares

How to Invest in International Stock market ? Amazon, Microsoft, Google, Facebook में कैसे निवेश करे?

आज के इस लेख में हमने कोशिश किया कि आपको शेयर बाज़ार से जुड़ी कुछ ऐसी ताज़ा अपडेट प्रदान करे, जिससे कि यदि आप एक निवेशक है, तो आपको अच्छे परिणाम देखने को मिल सके । हम उम्मीद करते हैं कि आपको जरूर इस जानकारी से लाभ होगा अगर आपके कोई निजी सवाल या सुझाव है तो हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “Large Cap Stocks: ICICI Bank Share and SBI Bank Share are also 5 major earning opportunities.”

Leave a Comment