Make money: You can earn up to Rs 1.5 lac by investing Rs 5 lac in these Stocks

नमस्कार दोस्तो, वैसे तो सभी जानते हैं कि शेयर बाज़ार जोखिमो से भरा पड़ा हैं, इसलिए यदि किसी को भी शेयर बाज़ार की ज्यादा जानकारी नहीं हैं तो उसका एक कदम उसको नुकसान के लिए ढकेल सकता हैं ।

लेकिन यदि आप काफी समय से शेयर बाज़ार की गतिविधियो में नज़र रख रहे हैं या काफी लंबे समय से शेयर बाज़ार में निवेश करते आ रहे हैं और आपको अच्छी ख़ासी समझ हैं , तो आप खुद ही जानते होंगे कि इससे ज्यादा मुनाफा भी किसी जगह नहीं हैं ।

एक बात और भी हैं यदि आप पैसा लगाकर मुनाफा कमाना चाहते हैं, लेकिन आपको पर्याप्त जानकारी नहीं हैं, तो हमारे पास एक आइडिया हैं । आप ब्रोकिंग फर्म के द्वारा Suggest किए हुए स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं ।

हाँ ऐसा कर लेने से आपका जोखिम कम नहीं हो जाएगा लेकिन मुनाफा कमाने की समभावनाए बढ़ जाएंगी ।

आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे ही ब्रोकिंग फर्म के द्वारा सुझाए गए 5 शेयर्स के बारे बताने जा रहे हैं , जिनके बारे में उस फर्म के एक्स्पर्ट्स का मानना हैं कि यदि कोई इन शेयर्स में निवेश करे तो उसे 30 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता हैं ।

मतलब कि यदि आप इन शेयर्स में 5 लाख का निवेश करते हैं, तो आपको 1.5 लाख रुपये का रिटर्न मिल सकता हैं, हालांकि इसमे टैक्स भी लग जाएगा फिर भी ठीक-ठाक मुनाफा मिल जाएगा ।

आइए अब बात करते हैं उन शानदार रिटर्न्स देने वाले शेयर्स के बारे में –

1. Hero Motocorp

this stock can get up to return 30%

उस ब्रोकिंग फर्म ने Hero Motocorp के स्टॉक को अपनी लिस्ट में सबसे ऊपर रखा हैं, क्योंकि Hero Motocorp के स्टॉक ने 15 अक्तूबर 2020 को 52-सप्ताह के सबसे उच्च स्तर मतलब 3380₹ के भाव तो टच किया था । ब्रोकिंग फर्म ने इस शेयर की खरीदारी के साथ-साथ 3800₹ का टार्गेट भी दिया हैं ।

मतलब साफ हैं कि आने वाले दिनो में ये शेयर 3380₹ तक जा सकता हैं । इस प्रकार आपको Hero Motocorp के स्टॉक में 420₹ प्रति शेयर का मुनाफा मिल सकता हैं ।

Hero Motocorp ने बतौर कंपनी इस बात का अनुमान लगाया हैं कि आने वाले दिनो में कंपनी को अच्छा ख़ासा मुनाफा हासिल हो सकता है।

2. Maruti Suzuki

देश की टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में अव्वल रहने वाली इस कंपनी Maruti Suzuki के स्टॉक को ब्रोकिंग फर्म ने दूसरे स्थान पर रखा हैं । जैसा कि आप सभी को पता हैं कि मारुति देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी हैं । Maruti Suzuki share Price अपने मौजूदा स्तर से 16 फीसदी तक ऊपर जा सकता हैं ।

शेयर बाज़ार के एक्स्पर्ट्स का मानना हैं कि Maruti Suzuki के इनकम और मुनाफे में काफी बढ़ोत्तरी हो सकती हैं । क्योकि कंपनी ने सितंबर में अच्छी सेल्स की हैं और आगे फ़ेस्टिव सीजन होने की वजह से सेल्स और भी अच्छी हो सकती है ।

हालांकि 15 अक्तूबर 2020 को Maruti Suzuki share Price 1.73 फीसदी के गिरावट के बाद 6885₹ पर बंद हुआ था ।

3. Gateway Distriparks

Gateway Distriparks एक लॉजिस्टिक्स कंपनी हैं । इसका शेयर भी आपको 30 फीसदी तक शानदार रिटर्न दे सकता हैं और आने वाले दिनो में बहुत ही आसानी से 125₹ के भाव पर ट्रेड कर सकता हैं । एक्स्पर्ट्स के अनुसार इस कंपनी के जुलाई-सितंबर के नतीजे कमजोर रहेंगे ।

लेकिन इसमे 5 लाख रुपये के निवेश में निश्चित तौर पर 1.5 लाख तक का रिटर्न आसानी से मिल सकता हैं । 15 अक्तूबर 2020 को इस शेयर का रेट 92.20₹ था । इसका पिछले 52-सप्ताह का उच्च रेट 137.60₹ रहा हैं । जबकि बीते शुक्रवार को 0.05 फीसदी के मामूली बढ़त के साथ 91.20₹ पर बंद हुआ था ।

4. Gulf Oil Lubricants India

हालांकि Gulf oil lubricants India Ltd. का शेयर अभी 638₹ के भाव पर ट्रेड कर रहा हैं । इस ब्रोकिंग फर्म के एक्स्पर्ट्स का मानना हैं की इस शेयर पर भी आपको 24 फीसदी के ऊपर का रिटर्न देखने को मिल सकता हैं । अगर मोटे-मोटे अनुमान की बात करे तो ये शेयर 790₹ के भाव तक जा सकता हैं । मतलब साफ हैं कि आपको प्रति शेयर 152₹ की कमाई हो सकती हैं ।

बीते हुए शुक्रवार को Gulf oil lubricants India Ltd. का स्टॉक 1.26 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ ट्रेड करके बंद हुआ था । पिछले 52-सप्ताह का इसका उच्च शिखर 900.50₹ रहा हैं ।

5. Bajaj Auto

इस ब्रोकिंग फर्म के एक्स्पर्ट्स से Bajaj Auto के स्टॉक को भी खरीदने की सलह दी हैं । ये स्टॉक आने वाले दिनो में 3230₹ से भी ऊपर ट्रेड कर सकता हैं हालांकि इस समय ये 3053.80₹ पर ट्रेड कर रहा हैं । पहले इस शेयर के लिए 3120₹ का टार्गेट दिया गया था । लेकिन हाल ही में इस कंपनी के मुनाफा बढ़ने की उम्मीद हैं ।

शेयर बाज़ार के दिग्गज एक्स्पर्ट्स का कहना हैं कि भारतीय ऑटो सैक्टर में काफी सुधार हो रहा हैं जिसका फायदा Bajaj Auto को भी मिलेगा ।


इसे भी पढे:-

Market Cap: 7 companies out of the top 10 companies in the stock market, which has been more than 2 lakh crores

SBI Card IPO Details

Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

JIO Manifesto/IPO: JIO will have listing in foreign stock market

SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares

How to Invest in International Stock market ? Amazon, Microsoft, Google, Facebook में कैसे निवेश करे?

All You Need To Know About Angel Broking IPO Full Information (launch date, Price, Review, Lot, Allotment)

आज के इस शेयर बाज़ार से संबन्धित लेख में हमने आपको कुछ ऐसे स्टॉक्स की जानकारी दी जिनमे निवेश करके आप भी 30 फीसदी तक का रिटर्न कमा सकते हैं हम ऐसी आशा करते हैं कि इस लेख से आपको जरूर कुछ मदद मिलेगी । आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment