मरीन इंजीनियर (Marine Engineer) क्या है? कैसे बने पूरी जानकारी।

नमस्कार दोस्तो, यदि आपको भी मरीन इंजीनियर बनके अपनी ज़िंदगी को नई उड़ान देनी हैं, तो इस लेख के साथ बने रहे क्योकि हम बताने जा रहे हैं मरीन इंजीनियर क्या हैं? (Marine Engineer Details In Hindi) और मरीन इंजीनियर कैसे बने? (How to become a Marine Engineer in Hindi) साथ ही साथ यह भी बताएँगे कि मरीन इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

मरीन इंजीन्यरिंग का कोर्स बड़े-बड़े मेट्रो शहरो में काफी पॉपुलर हैं, उसका मुख्य कारण हैं, इसमे मिलने वाली हैंडसम सैलरी पैकेज इसलिए मेट्रो शहरो के योग्य अभ्यार्थी काफी दिलचस्पी दिखाते हैं। एक मरीन इंजीनियर अपने Mechanics और Physics के ज्ञान के माध्यम से बेसिक इनफ्रास्ट्रक्चर को आसानी के साथ विकसित करते हैं, जोकि पानी के भीतर सफलतापूर्वक और कुशलतापूर्वक कार्य कर सके।

यदि आपने भी मरीन इंजीनियर बनने का सपना देख रखा हैं और उसमे रुचि रखते हैं, और पानी में काम आने वाली मशीनों पर काम करना आपको पसंद आता हैं या उन मशीनों को विकसित करना पसंद हैं, और उसी में अपना भविष्य सुरक्षित करना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढे, क्योकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि एक मरीन इंजीनियर कैसे बने?

मरीन इंजीनियर क्या है? (Marine Engineer Details in Hindi)

मरीन इंजीन्यरिंग का कोर्स अन्य इंजीन्यरिंग कोर्स की भांति होता हैं। जोकि मेट्रो शहरो में काफी पॉपुलर हैं, जिसको वर्तमान में काफी सारे अभ्यार्थी अपना कैरियर बनाने के लिए इस कोर्स को बहुत ज्यादा इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं। आज के इस शानदार लेख में हम जानेंगे कि मरीन इंजीन्यरिंग क्या हैं और एक मरीन इंजीनियर का क्या कार्य होता हैं?

मरीन इंजीनियर वह होते हैं, जो जलपोतों और बंदरगाहों का निर्माण और मरम्मत का कार्य करते हैं। यदि हम आपको आसान से शब्दो में बताने की कोशिस करे, तो मरीन इंजीनियर समंदर के जहाजो को डिज़ाइन करने का कार्य करते हैं, उसमे सबसे चैलिंजिंग कार्य होता हैं, कि जहाज की डिज़ाइन ऐसी हो कि जहाज भविष्य में दुर्घटनाग्रस्त न हो। जिससे जहाज में सारी चीजे अच्छे से मैनेज हो जाए। जहाज के Construction का भी ध्यान रखते हैं।

इस फील्ड में कैरियर ऑपर्चुनिटी की बहुत सारी संभावनाएं हैं, और काफी ज्यादा स्कोप भी हैं, इस फील्ड में नौकरी करने वाले लोग काफी एंजॉय भी करते हैं। यदि आप भी इस फील्ड में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको काफी मेहनत करना पड़ेगा 10th और 12th में अच्छे से पढ़ाई करके अच्छे मार्क्स लाने होंगे।

यदि आप भी मरीन इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आज से ही आप मेहनत करना शुरू कर दीजिये, क्योकि ज़िदगी में यदि कुछ बड़ा करना हैं, तो बड़े लेवेल में Sacrifice करना पड़ेगा। हमको उम्मीद हैं, कि हम आपको जो बाते नीचे बताने जा रहे हैं, उससे आपको काफी मदद मिलेगी।

मरीन इंजीनियर की योग्यता (Eligibility For Marine Engineer)

ऊपर हमने आपको बताया कि मरीन इंजीनियर क्या होता हैं, अब आगे बताने जा रहे हैं कि मरीन इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता होना चाहिए? सर्वप्रथम आपको अच्छी मेहनत करके 10th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। जिससे आप 12th विज्ञान वर्ग से कर सके, जिसमे Math, Physics और Chemistry होना अत्यंत जरूरी हैं।

मतलब यह हैं, कि 12th अगर Physics, Chemistry और Math से करेंगे तभी आप B. Tech मरीन इंजीनियर कोर्स को कर सकते हैं, और यह कोर्स 4 साल का होता हैं। इसके अलावा B.sc नॉटिकल साइन्स कोर्स को भी करके आप मरीन इंजीनियर बन सकते हैं, यह कोर्स 3 साल का होता हैं।

अगर इन्ही सारे कोर्सेस को आप गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको 12th के बाद एंट्रैन्स एग्जाम लिए जाते हैं, उसे क्लियर करके ही आप गवर्नमेंट कॉलेज से मरीन इंजीनियर का कोर्स कर सकते हैं।

मरीन इंजीनियर कैसे बने? ( How to become a Marine Engineer In Hindi?)

अब हम आगे बात करने जा रहे हैं कि एक मरीन इंजीनियर कैसे बने, एक मरीन इंजीनियर की हमारे देश की तरक्की में बहुत बड़ा योगदान रहता हैं, जैसे कि हमने पहले ही बताया कि बड़े-बड़े बन्दरगाह और पानी के जहाजो के Infrastructure को डेवलोप करने का कार्य करते हैं।

देश का 70% से भी ज्यादा का व्यापार समुद्री रास्ते से किया जाता हैं, जिसमे मरीन इंजीनियर की महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं, एक मरीन इंजीनियर बनने के लिए आपको इससे संबन्धित कुछ कोर्स करने होते हैं, और साथ ही साथ बेसिक क्वॉलिफ़िकेशन 10th और 12th में मेहनत करनी होती हैं।

1- 10th और 12th अच्छे मार्क्स से पास करे।

कोई भी छात्र हो वह बचपन से ही कुछ न कुछ बनने का सपना देखना शुरू कर देता हैं, जिसको पूरा करने के लिए आपके साथ-साथ अपके माता-पिता भी मेहनत करते हैं आपके सपने को सच करने के लिए। इसलिए हम तो आपको यही सलाह देंगे कि आपका सपना चाहे जो भी उसको पूरा करने के लिए खूब मेहनत कीजिये क्योकि कई बार आपके सपने केवल आपके नहीं होते हैं।

इसलिए खूब लगन के साथ 10 पास कीजिये, यदि 10 में आप अच्छे मार्क्स लाते हैं, तो आप किसी भी फील्ड में जा सकते हैं, जब आप 10th में अच्छे मार्क्स लाते हैं तभी आप इंटर PCM (Physics, Chemistry, Math) से कर सकते हैं। क्योकि मरीन इंजीनियर बनने के लिए 12th में PCM होना बहुत जरूरी हैं।

जब आप 12th में मेहनत करेंगे तभी आप बेस्ट इंजीन्यरिंग कॉलेज में दाखिला ले सकेंगे। इसलिए अच्छे कॉलेज से मरीन इंजीन्यरिंग का कोर्स करने के लिए 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे।

2- Entrance Exam Clear करे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वैसे तो 10th और 12th में अच्छे मार्क्स लाने के बाद भी आपको बेस्ट इंजीन्यरिंग कॉलेज में दाखिला मिल जाएगा, लेकिन यदि आप सरकारी कॉलेज में दाखिला लेने की सोच रहे हैं, तो आपको Entrance Exam देना होगा।

जब आप 12th अच्छे मार्क्स के साथ पास कर लेते हैं, तब आपको IMU, CET Entrance Exam को क्लियर करना होता हैं।

  • IMU CET Entrance Exam
  • MERI
  • JEE Advanced

3- कॉलेज चुने और एड्मिशन ले।

जब आप Entrance Exam को क्लियर कर लेते हैं, तब आपको रैंक के अनुसार आपको कॉलेज चुनने का मौका दिया जाएगा, यदि आपके भी मार्क्स अच्छे आते हैं, तो आप अपनी पसंद का कॉलेज चुन सकते हैं।

इसलिए आपका भी जुनून एक सफल मरीन इंजीनियर बनने का हैं, तो Entrance Exam की अच्छे से तैयारी करके ही एग्जाम दे जिससे आपको एक अच्छा सरकारी कॉलेज मिल सके और आप एक सफल मरीन इंजीनियर बन सके।

जब आप Entrance Exam क्लियर कर लेने के बाद कॉलेज में दाखिला ले लेते हैं, तो आपको 4 साल का इंजीन्यरिंग कोर्स मतलब B.Tech करना होता हैं।

यदि आप चाहे तो B.Sc in Nautical Science से भी Marine Engineering Course कर सकते हैं जोकि 3 साल का होता हैं, इन दो तरीको से आप Marine Engineer का कोर्स कर सकते हैं।

मरीन इंजीनियर की सिलेबस (Marine Engineer Syllabus)

जैसे कि आप सभी को पता हैं कि मरीन इंजीनियर का कोर्स एक इंजीन्यरिंग कोर्स हैं, इसलिए इसका सिलेबस काफी टफ होता हैं। हालांकि इसका भी कोर्स सभी इंजीन्यरिंग कोर्स की तरह 4 साल का होता हैं। इस कोर्स के कार्यकाल में आपको काफी मेहनत भी करनी होती हैं। वैसे तो इस कोर्स को 8 सेमेस्टर में बाटा गया हैं, और हर सेमेस्टर में कई सारे विषयो को पढ़ना होता हैं, तो चलिये आपको नीचे बताते हैं कि किस सेमेस्टर में कितने विषय होते हैं।

  • Semester 1 में 10 Subjects
  • Semester 2 में 10 Subjects
  • Semester 3 में 10 Subjects
  • Semester 4 में 11 Subjects
  • Semester 5 में 10 Subjects
  • Semester 6 में 10 Subjects
  • Semester 7 में 9 Subjects
  • Semester 8 में 4 Subjects

Best Marine Engineering University

जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया हैं, कि बेस्ट मरीन इंजीन्यरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए आपको 12th में अच्छे मार्क्स लाने होंगे। इसके बाद आपको Entrance Exam को भी क्लियर करना जरूरी होता हैं, जिससे आप अच्छे कॉलेज में counselling करा पाएंगे। नीचे हम आपको Best marine Engineer University के बारे में बताने जा रहा हूँ।

  • Indian Maritime University, (IMU) Chennai
  • International Maritime Institute, Delhi
  • Indian Maritime University, Kolkata
  • IIT Madras
  • Indian Maritime University, Mumbai
  • Coimbatore Marine College
  • Wells Academy of Maritime Studies, Chennai
  • International Maritime Academy, Chennai
  • Andhra University
  • Kochi University of Science and Technology
  • Tolani Maritime Institute, Mumbai
  • Samudra Institute of Maritime Studies, Mumbai
  • Indian Maritime University, Mumbai
  • Marine Engineering Research Institute, Kolkata

मरीन इंजीनियर की सैलरी (Salary)

जब आप एक अच्छे कॉलेज से मरीन इंजीनियर का कोर्स कर लेते हैं, तब आपके पास कई सारी कंपनी के जॉब ऑफर आने शुरू हो जाते हैं। शुरुआत में आपको सैलरी बहुत कम मिलता हैं, लगभग 20 से 30 हज़ार रुपये मिलता हैं।

लेकिन जैसे-जैसे अनुभव होता चला जाता हैं, आपकी सैलरी में अच्छी ख़ासी ग्रोथ देखने को मिल सकती हैं। वैसे भी मरीन की फील्ड में रुपया की कमी नहीं हैं, थोड़ा सा ही समय देने के बाद अच्छी कमाई होने लगती हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दे कि यदि आप अपनी कमाई को कई गुना तक बढ़ाना चाहते हैं, तो कुछ समय का अनुभव भारत में लेने के बाद आप विदेशो की कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं USA और UK के कंपनी में आपको 5 से 6 लाख रुपये महीने की सैलरी बड़े आराम से मिल जाएगी।

इसे भी पढे:-

CDS का फुल फॉर्म क्या हैं? | CDS full Form in Hindi

What is a PhD? | PhD Full Form

How to prepare for the Indian Air Force?

How to become CA (Chartered Accountant)? | सीए कैसे बने?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको मरीन इंजीनियर बनने के संदर्भ में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिस की हैं, आशा करते हैं कि आपको इस लेख से काफी मदद मिलेगी, अगर आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment