Market Cap : 7 companies out of the top 10 companies in the stock market, which has been more than 2 lakh crores

नमस्कार दोस्तो , आज हम आपको शेयर बाज़ार मे ट्रेड कर रही , उन टॉप क्लास कंपनियो के बारे में बताएँगे , जिनका मार्केट कैपिटल 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया , इस उतार-चढ़ाव ने लोगो का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया ।

अगर हम बात करे तो शेयर बाज़ार में लगभग 10 हज़ार से भी ज्यादा कंपनिया ट्रेड करती हैं , परन्तु अच्छा खासा ध्यान कुछ कंपनी ही आकर्षित करती हैं ।

चाहे जो भी शेयर बाज़ार निवेशक हो उसका ध्यान सबसे ज्यादा मार्केट की टॉप 10 कंपनी पर ही लगा रहता हैं ।

आपको बताते चले कि पिछले सप्ताह में टॉप 10 कंपनिओ में से 7 कंपनिओ का मार्केट कैपिटलाइजेसन अर्थात बाज़ार पूंजीकरण बढ़कर 2 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया । इन सबमे से सबसे अधिक लाभ में Reliance Industries रही हैं ।

बीते हुए समीक्षाधीन सप्ताह में Reliance Industries के अलावा HDFC Bank , Infosys , HDFC , Kotak Mahindra Bank , ICICI Bank , और ITC के बाज़ार पूंजीकरण में काफी इजाफा हुआ हैं ।

वही कुछ टॉप लिस्टेड कंपनी जैसे – Tata Consultancy Services (TCS) , Hindustan Unilever और Bharti Airtel के बाज़ार पूंजीकरण में भारी गिरावट दर्ज की गई ।

Which companies increased market capitalization

Share market

तो आइए जानते हैं उन कंपनिओ के बारे में जिनका बाज़ार पूंजीकरण पिछले सप्ताह बढ़कर 2 लाख करोड़ से भी अधिक हो गया।

पिछले सप्ताह में तेल से लेकर दूरसंचार के क्षेत्र में कार्यरत Reliance Industries की मार्केट कैप 1,48,880.91 करोड़ रुपये से बढ़ कर 13,60,562.99 करोड़ रुपये तक पहुँच गया , जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धता रही ।

पिछले सप्ताह एक खबर बहुत जोरों पर रही की विश्व की सबसे बड़ी ई -कॉमर्स कंपनी Amazon , Reliance Industries की खुदरा ईकाई में कुछ हिस्सेदारी का अधिग्रहण करना चाहती हैं ।

इन्ही खबरों की वजह से Reliance Industries के शेयरो में बहुत जोरदार उछाल देखने को मिला ।

पिछले ही सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक की मार्केट कैप 18,135.35 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 2,47,291.59 करोड़ रुपए और एचडीएफ़सी बैंक की मार्केट कैप 10,788.4 करोड़ रुपये बढ़कर 6,14,252.37 करोड़ रुपये पर पहुँच गया ।

ठीक इसी प्रकार इन्फोसिस की मार्केट कैप 7,935.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,92,962.68 करोड़ रुपये और आईटीसी का मार्केट कैप 7,006.57 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,45,475.86 करोड़ रुपये पर पहुँच गया । वही एचडीएफ़सी की मार्केट कैप 6,062.45 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी के साथ 3,19,332.15 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक की मार्केट कैप 4,254.43 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,67,118.80 करोड़ रुपये रहा ।

Which companies reduced market capitalization

आपको बताते चले कि पिछले सप्ताह कुछ कंपनिओ का बाज़ार पूंजीकरण डाउन भी रहा हैं – उन कंपनिओ में हिंदुस्तान यूनीलीवर की मार्केट कैप 29,040.44 करोड़ रुपये से घटकर 5,19,191.82 करोड़ रुपये पर आ गया । टीसीएस की मार्केट कैप 16,623.07 करोड़ रुपये से घटकर 8,09,408.14 करोड़ रुपये रह गई हैं । भारती एयरटेल की मार्केट कैप 4,118.95 करोड़ रुपये घटकर 3,05,402.10 करोड़ रुपये तक रह गई ।

Now it is the top 10 companies in the country

पिछले सप्ताह के अंत में टॉप 10 कंपनिओ की लिस्ट में देश की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ पहले स्थान पर कायम रही ।

उसके बाद क्रमश: टीसीएस , एचडीएफ़सी बैंक , हिंदुस्तान यूनीलीवर , इन्फोसिस , एचडीएफ़सी , एयरटेल , कोटक महिंद्रा बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और आईटीसी का स्थान रहा हैं ।

इसे भी पढे :-

What is IPO?[Initial Public Offer]

SBI Card IPO Details

Yes Bank share price target & Increases 60% Share price

SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares

शेयर बाज़ार से संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment