एक माह में पैसा डबल करने वाले शेयर के नाम जानिए।

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप सभी को पता ही हैं, स्टॉक मार्केट में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं, पिछले कुछ महीने में आप लोगो ने देखा होगा कि काफी डाउन फॉल देखने को मिला हैं। लेकिन इन सब घटनाओ के बीच में कुछ ऐसे भी शेयर्स रहे हैं, जिन्होने मार्केट में बेहतरीन प्रदर्शन किया।

जिन स्टॉक्स के बारे में हमारे स्टॉक मार्केट एक्स्पर्ट्स आपको बताने जा रहे हैं, इन स्टॉक्स ने अपने निवेशको को एक महीने में दोगुने से भी ज्यादा का रिटर्न्स दिया हैं। वैसे तो हम अक्सर आपके लिए ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानकारी लाते रहते हैं, जो मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे होते हैं या आने वाले समय में अच्छा प्रदर्शन करने वाले होते हैं।

यदि आप भी शेयर बाज़ार से अच्छा रुपया कमाना चाहते हैं, तो हमारे पेज को सब्सक्राइब कर ले, जिससे हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा बताए गए बेहतरीन स्टॉक्स की जानकारी आप तक सबसे पहले पहुँच सके, और आप शेयर बाज़ार से अच्छा पैसा बना सके।

आइए नीचे हम आपको उन शानदार शेयर के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, जिन्होने अपने निवेशको को एक महीने के भीतर माला माल कर दिया।

1 Remedium Lifecare Ltd

आज से ठीक एक महीने पहले Remedin Lifecare Ltd का शेयर स्टॉक मार्केट में 453.40 ₹ पर ट्रेड कर रहा था, जोकि आज के तारीख पर 1,324.30 ₹ ट्रेड कर रहा हैं। हम आपको बता दे कि इस कंपनी की शुरुआत सन् 1988 में हुई थी। यह एक Small Cap कंपनी हैं, जिसका वर्तमान में मार्केट कैप  476.75 ₹ करोड़ हैं। पिछले एक महीने में इस शेयर ने 192 फीसदी तक अच्छा रिटर्न दिया हैं।

2 Pulsar International

हमारी इस लिस्ट में दूसरे नंबर में Pulsar International Ltd का स्टॉक हैं, यह शेयर भी पिछले महीने 29.11 ₹ पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज समय में 84.94 ₹ पर ट्रेड कर रहा हैं। इस कंपनी की नीव 15 अक्तूबर सन् 1990 में राखी गई थी। यह भी एक Small Cap कंपनी हैं। इस कंपनी का मुख्य काम निवेशको का रुपया किसी ख़ास जगह निवेश कराना होता हैं। इस शेयर ने एक महीने में लगभग 191.78 फीसदी तक का शानदार रिटर्न अपने निवेशको को दिया हैं।

3 Cityman Ltd

एक महीने पहले Cityman Ltd का शेयर 12.85 ₹ पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन एक महीने के अंदर आज यह शेयर 37.50 ₹ ट्रेड कर रहा हैं, इस कंपनी की स्थापना सन् 1992 में हुई थी। इस कंपनी ने वर्ष 2022 में 11.20 ₹ करोड़ का शानदार मुनाफा कमाया था। इस शेयर ने पिछले एक महीने में 191 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं।

4 W S Industries

W S Industries का शेयर पिछले महीने 20.42 ₹ पर ट्रेड कर रहा था, जोकि एक महीने में शानदार उछाल के साथ 58.05₹ पर ट्रेड कर रहा हैं। इस शेयर ने एक महीने के भीतर 184 फीसदी का अच्छा रिटर्न अपने निवेशको को दिया हैं। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1961 में हुई थी। कंपनी ने वर्ष 2022 में 24.94₹ करोड़ का रेविन्यू बनाया हैं।

5 Gajanan Securities

हमारे एक्स्पर्ट्स के लिस्ट में पांचवे नंबर में Gajanan Securities का शेयर हैं, जोकि अपने निवेशको को पिछले एक महीने में 191 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया हैं। पिछले महीने यह स्टॉक 18.78₹ पर ट्रेड कर रहा था, आज के समय में यह स्टॉक 54.74₹ में स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रहा हैं। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1994 में हुई थी।

6 Shyama Infosys Ltd

एक महीने में शानदार रिटर्न्स देने वाले शेयर्स की लिस्ट में छठवे नंबर मे Shyama Infosys Ltd का शेयर हैं, जोकि पिछले महीने 2.68₹ पर ट्रेड कर रहा था, जिसने शानदार उछाल के बाद वर्तमान में 5.47₹ में ट्रेड कर रहा हैं। जिसने अपने निवेशको को 104.10 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं। इस कंपनी की नींव सन् 1996 में रखी गई थी।

7 Blue Cloud Softech Solutions Ltd

Blue Cloud Softech Solutions Ltd कंपनी का शेयर पिछले महीने 32.36₹ में स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रहा था, लेकिन के महीने में ऐसी उछाल मारी की वर्तमान में यह शेयर 85.47₹ में ट्रेड कर रहा हैं। इस शेयर ने भी अपने निवेशको को 164.12 फीसदी तक शानदार रिटर्न प्रदान किया हैं। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1991 में की गई थी। इसका वर्ष 2022 का रेविन्यू करीब 0.22₹ करोड़ रहा हैं।

8 IB Infotech Enterprises Ord Shs

हमारे एक्स्पर्ट्स के रिसर्च लिस्ट के आठवे नंबर में IB Infotech Enterprises Ord Shs का शेयर हैं, जोकि पिछले महीने 42.16₹ में स्टॉक मार्केट में ट्रेड कर रहा था, जोकि वर्तमान में 111.61₹ पर ट्रेड कर रहा हैं। इस शेयर ने अपने निवेशको को 161.99 फीसदी तक का शानदार का रिटर्न दिया हैं। इस कंपनी की शुरुआत सन् 1987 में हुई थी। कंपनी ने वर्ष 2022 में लगभग 53.24₹ लाख का नेट प्रॉफ़िट कमाया हैं।

नोट – हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा बताए गए इन शेयर्स की सारी गणना 23 अप्रैल 2023 के आधार पर दी गईं हैं।

इसे भी पढे:-

Bitcoin क्या हैं? | 1 Bitcoin की कीमत कितनी हैं?

What is Market Capitalization in Hindi?

एनएसई और बीएसई क्या हैं?

आज के इस शानदार लेख में हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा आठ ऐसे शानदार शेयर्स के बारे में बताया गया हैं, जिन्होने पिछले एक महीने में बहुत ही अच्छा रिटर्न अपने निवेशको को दिया हैं हमारे एक्स्पर्ट्स किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते की आप इन शेयर्स में भविष्य में निवेश करके अच्छा रिटर्न पा सकते हैं, हमारे पेज के साथ जुड़े रह कर निवेश करने की अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं , उम्मीद करते हैं की आपको इस लेख से शेयर बाज़ार के बारे में समझने में काफी मदद मिली होगी। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment