MSME Loan: What is MSME loan Scheme? | How to Apply for MSME Loan?

नमस्कार दोस्तो , जैसा की आपको ज्ञात होगा की अभी हाल ही में सरकार ने MSME Loan के सैक्टर में 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज का एलान किया है ।

इस योजना से जुडने के लिए बहुत से छोटे व्यवसाय एवं स्टार्ट अप (सूक्ष्म ,लघु और मध्यम उद्यम) खुद को MSME Loan Scheme की कैटेगरी में रजिस्टर में करवाने के लिए आवेदन कर रहे है।

सरकार ने पिछले महीने लगभग 45 लाख MSME Loan के लिए 3 लाख करोड़ रुपये के लोन की घोषणा की थी , जो पिछले साल से लिक्विडिटी की कमी का सामना कर रहे है ।

What is MSME Loan Scheme in Hindi? (एमएसएमई लोन क्या हैं?)

भारत सरकार के द्वारा सूक्ष्म , छोटे और मध्यम उद्योगो के मंत्रालय के लिए MSME Loan scheme में आने वाले उद्योगो के लिए कुछ नियम बनाए गए है ।

भारत सरकार छोटे-बड़े व्यापारिक संगठनो को उनके व्यापार में कठिनाइयो का सामना न करना पड़े , इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्हे MSME Loan Scheme में आसानी से पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान करती है ।

MSME loan Scheme निवेश करने वाले के लिए एक छोटे आकार की संस्था है ,जिसमे कुशल तथा अकुशल दोनों प्रकार के व्यापारी हो सकते है । जिसका एक ही उद्देश्य है कि बड़ी संख्या में बेरोजगार लोगो को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाए तथा भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कदम उठाए जाने की इच्छा रखते है।

मुख्यतः ये निर्माण क्षेत्र तथा निर्यात क्षेत्र को बढ़ाने और कच्चे माल , बुनियादी सामानो की आपूर्ति के द्वारा बड़े उद्योगो को अपना समर्थन प्रदान करते है ।

भारत सरकार MSMED Act 2006 के तहत पंजीकृत कंपनिओ या व्यापार के माध्यम से विभिन्न योजनाओ को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडि देती है ।

What is the Importance of MSME in India?

  • भारत की अर्थव्यवस्था में MSME Loan Scheme का कुल Direct तथा Indirect रूप से निर्यात में लगभग 45% की हिस्सेदारी है । MSME Loan Scheme का लाभ लेने के लिए केन्द्रीय या राज्य और बैंकिंग एमएसएमई अधिनियम के तहत MSME Loan Scheme में पंजीकरण करवाना आवश्यक है ।
  • MSME Loan Scheme के तहत व्यापार में आपको ब्याज की कम दर , उत्पाद शुल्क में छूट योजना कर में सब्सिडि और अन्य तरह के लाभ मिलेंगे । वैसे तो यह एक वैकल्पिक पंजीकरण है , अगर आपको विशेष छूट चाहिए तो इसके लिए आपको उद्योग आधार पंजीकरण करना आवश्यक है ।
  • MSME Loan Scheme सभी प्रकार के उद्योग जैसे एकल स्वामित्व वाली , भागीदारी या अन्य प्रकार के व्यवसाय के लिए आप एमएसएमई का प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है ।

Benefits of registering the Industry in MSME Loan Scheme

msme loan
  • बैंको से लाभ : लगभग सभी बैंक एमएसएमई के कार्यप्रणाली से भलीभाँति परिचित है इसलिए आपको अपने व्यवसाय से लिए ऋण कम ब्याज दर में आसानी से उपलब्ध हो सकती है । एमएसएमई में दिये गए ऋण की ब्याज दर और सामान्य ऋण के ब्याज दर की तुलना में 1-1.5 प्रतिशत कम होता हैं ।
  • राज्य सरकार के द्वारा छूट : ज़्यादातर सभी राज्य सरकारे उन लोगो को बिजली ,कर और औद्योगिक सब्सिडि प्रदान करती हैं ,जिन्होने अपने व्यापार को एमएसएमईडी के अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया होता है । ऐसे लोगो को या ऐसे व्यापार को राज्य सरकार के द्वारा बिक्री कर में खासा छूट मिलती है ।
  • कर में लाभ : व्यवसाय के आधार पर एमएसएमई में पंजीकृत हो जाने के बाद एक्साइज छूट योजना का लाभ उठा सकते हैं । व्यवसाय के प्रारम्भिक वर्ष में कुछ प्रत्यक्ष करो में भी छूट मिलती है । सरकार के द्वारा व्यवसाय को स्थापित करने में व्यापारियो को कई प्रकार की सब्सिडि भी प्रदान की जाती है ।
  • केंद्र तथा राज्य की सरकारो से अनुमोदन : यदि कोई व्यवसाय एमएसएमई में पंजीकृत है तो उसको सरकारी लाइसेन्स ,प्रमाणीकरण जल्दी और आसानी से मिल जाता है । बहुत सारी ऐसी सरकारी निविदाए या टेंडर है जोकि भारत में लघु व्यवसाय की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए अर्थात केवल एमएसएमई के लिए ही खुली है ।

MSME Loan Process in Hindi

msme loan

हालांकि आप MSME loan Scheme में ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते है ।

MSME Registration Offline Process :-

  • सबसे पहले जिस विभाग के साथ आप उद्योग शुरू कर रहे है , उसके साथ एक आवेदन पत्र में जो आपकी बेसिक और जरूरी सूचना है उसे भरे उसके बाद संबन्धित दस्तावेज़ के साथ एमएसएमई ऑफिस में पंजीकृत करा लें ।
  • आवेदन पत्र को जमा करने से पहले किसी जानकार या विशेषज्ञ से अच्छी तरह से जांच करा लें । उसके बाद ही आवेदन को जमा करे , आप अपने आवेदन को जिस भी जिले में आप अपना व्यवसाय शुरू करने जा रहे है वहाँ के जिला उद्योग केंद्र में जाकर जमा कर सकते है।
  • इसके बाद विभाग के द्वारा , आपके आवेदन को आपके दस्तावेज़ के साथ एमएसएमई रजिस्ट्रार के पास फ़ाइल किया जाएगा , फिर विशेषज्ञ उसका सत्यापन करेंगे । सत्यापन के बाद आवेदन स्वीकृत हो जाने के बाद आपको एमएसएमई प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा ,और आपको कोरियर या ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा ।

MSME Registration Online Process :-

  • ऑनलाइन पंजीकरण करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा जारी किए गए पोर्टल या लिंक http://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx पर जा कर के दिये गए निर्देशों के अनुसार आधार संख्या ,मालिक का नाम इत्यादि भर के आवेदन जमा कर दे।
  • उसके बाद आपको अपने रैजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या ई-मेल पर एक ओटीपी अर्थात यूनिक जिसे आपको आवेदन में डालना होगा और नीचे दिये कैप्चा को भर के आवेदन सबमिट कर दे ।
  • जब आप एमएसएमई उद्योग शुरू करने के लिए जाते है , तो एक अंतिम पंजीकरण के लिए आवेदन करना होता है ,जिसके बाद आपको एमएसएमई का प्रमाण पत्र दिया जाता है । उत्पादन शुरू करने के बाद आप स्थाई प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है ।

MSME Loan Scheme Required Documents :-

एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कई दस्तावेजो की आवश्यकता होती है ।

  • पैनकार्ड की प्रतिलिप या फोटोकोपी
  • आधार कार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेन्स इनमे से कोई भी एक पहचान प्रमाण पत्र के रूप में आपके पास मौजूद रहना जरूरी है ।
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो

Other Required Documents :-

  • यदि आप किराए की जगह में उद्योग करते है ,तो आपके पास रेंटल अग्रीमेंट होना चाहिए।
  • अगर आप स्वयं के भूस्वामी है तो उस जमीन या प्रॉपर्टि के दस्तावेज़ ।
  • आफ़िडेविट या शपथपत्र
  • घोषणा पत्र
  • एनओसी
  • साक्षी के रूप में दो व्यक्ति

MSME Loan Scheme Interest & Loan limit

हालांकि MSME Loan Scheme के तहत आपको 6.25-8.30 प्रतिशत की दर से ब्याज देना पद सकता है ,कुछ शर्तो में यह ब्याज दर कम ज्यादा हो सकता है ।

MSME Loan Scheme के तहत आपको सूक्ष्म उद्योग के लिए 1 करोड़ , लघु के लिए 10 करोड़ तथा मध्यम उद्योगो के लिए 20 करोड़ रुपये तक का प्रावधान है ।

इन्हे भी पढे :-

Major Benefits Of Prime Minister Awas Yojana

Top 5 Business Loan Option

आप MSME Loan Scheme से संबन्धित अपने निजी सवाल कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है ।

About Author

Leave a Comment