Multibagger Stocks किसे कहते हैं?| कम निवेश में ज्यादा रुपये कैसे बनाए?

नमस्कार दोस्तो, यदि आप शेयर बाज़ार के निवेशक हैं, तो अपने कभी न कभी Multibagger Stocks के बारे में जरूर सुना होगा। यदि आपका भी उद्देश्य कम रुपये निवेश करके ज्यादा रुपये कमाने का हैं, तो बिना एक मिनट विचार करे Multibagger Stocks में निवेश कर सकते हैं। वैसे भी आज के इस बदलते हुए भारत में लोग अपना रुपया स्टॉक्स, म्यूचुअल फंड्ज और क्रिप्टोकरंसी जैसे शानदार रिटर्न देने वाली जगह में निवेश कर रहे हैं।

मार्केट में कुछ ऐसे स्टॉक्स होते हैं, जिनमे आप निवेश करके कुछ समय बाद अपने रुपये को 50-100 गुना तक बढ़ा सकते है, कुछ ऐसे एक्स्पर्ट्स हैं मार्केट के जिनको ऐसे स्टॉक्स की समझ होती हैं, जोकि ऐसे ही स्टॉक्स में निवेश करके अपने पैसे से करोड़ो रुपये कमा चुके हैं।

यदि आप भी स्टॉक मार्केट की टिप्स लेना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे!

यदि आप भी ऐसे स्टॉक्स में निवेश करके 100%-200% तक का रिटर्न कमाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको Multibagger stocks को पहचान कर उन्ही में निवेश करना होगा। यदि आपको Multibagger Stocks किसे कहते हैं? नहीं पता तो इस लेख को अंत तक पढे आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल जाएगी।

Multibagger Stocks क्या हैं?

हमारे शेयर बाज़ार के एक्स्पर्ट्स आपको बताएँगे कि कैसे आप भी Multibagger Stocks की पहचान कर सकते हैं। लेकिन मल्टीबैगर स्टॉक्स की पहचान करने से पहले यह जान लेना जरूरी हैं, कि मल्टीबैगर स्टॉक्स होते क्या हैं?

मल्टीबैगर स्टॉक्स उनको कहा जाता हैं, जिसमे एक बार निवेश कर देने के बाद आपको रिटर्न बार-बार मिलता रहे। ऐसे स्टॉक्स जिनके एक शेयर का मूल्य बहुत कम हो, लेकिन कुछ ही समय के अंदर आपको 100% या उससे भी कुछ ज्यादा रिटर्न दे, तो इस तरह के स्टॉक्स को मल्टीबैगर स्टॉक्स कहा जाता है।

यदि स्टॉक मार्केट की शानदार टिप्स चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे !

इस तरह के शानदार स्टॉक्स की खोज आप भी कर सकते हैं, इसके लिए आपको इन सब के संदर्भ में अच्छी जानकारी होना बहुत जरूरी हैं। यह सब कुछ पूरी तरह से कंपनी के ग्रोथ पर निर्भर करता हैं, कि वह कंपनी मार्केट में किस तरह से प्रदर्शन कर रही हैं, और उसके द्वारा बनाए गए प्रॉडक्ट की माँग किस प्रकार से हैं।

Multibagger Stocks की पहचान कैसे करे?

हम आपको बता दे कि किसी कंपनी के शेयर मूल्य एकदम से आसान चढ़े, इसके पीछे कुछ मुख्य वजह हो सकती हैं, पहली वजह यह हैं कि कंपनी पिछले साल में तेज़ी के साथ मुनाफा कमाया, ऐसे में उसका स्टॉक मल्टीबैगर बन सकता हैं, या फिर उस कंपनी का PE Ratio बढ़ा हो, उस स्थिति में भी कंपनी के शेयर का मूल्य दिन-प्रतिदिन बढ़ने लगेंगे।

कुछ ऐसे ही कारण होते हैं, जिनकी वजह से कोई शेयर कुछ ही दिनो में Multibagger Stock बन जाता हैं, यही सब बेसिक बातों को आप समझ लेंगे, तो आपको मल्टीबैगर स्टॉक को पहचानने में आसानी हो जाएगी।

इस बात को अच्छे से समझने के लिए हमने नीचे कुछ मुख्य चीजे बताई हुई हैं, जिनको ध्यान में रख कर कोई भी Multibagger Stock की पहचान करेगा, तो बड़ी आसानी से ढूंढ सकते हैं। लेकिन शेयर बाज़ार में एक बात आपको हमेशा याद रखनी हैं कि जरूरी नहीं की आपके द्वारा ढूंढा गया स्टॉक आपको करोड़ो रुपये कमा कर ही देगा, क्योकि शेयर बाज़ार में जोखिम भी हैं। इसलिए अपने द्वारा रिसर्च किए गए स्टॉक्स पर ही निवेश करे।

1- स्टॉक का PE Ratio देखे

यह बहुत ही साधारण सी बात हैं कि कंपनी के शेयर के मूल्यो में बढ़ोत्तरी होगी कि नहीं इस बात का अंदाज़ा आप मात्र PE Ratio देख कर लगा सकते हैं। क्योकि यह बिन्दु उस कंपनी की वैल्यूशन को दर्शाता हैं। अगर आप देख पा रहे हैं कि शेयर का PE काफी अधिक हैं, तो समझ जाइए की मूल्य अभी और ऊपर तक जाएंगे।

किसी भी कंपनी का PE Ratio दो कारणो से बढ़ता हैं, पहला कि जब कोई कंपनी मार्केट में खूब अच्छा प्रदर्शन कर रही हो और अच्छी मुनाफा कमा रही हो। तो ऐसी स्थिति में उस शेयर का PE Ratio बढ़ेगा और साथ में मार्केट में उसके मूल्य भी बढ़ेंगे।

दूसरा सबसे मुख्य कारण होता हैं कि कोई कंपनी मार्केट में नई हो और मार्केट को यह लगे कि कंपनी फाइनेंशियली बहुत मजबूत हैं, उस स्थिति में PE Ratio बढ़ जाता हैं, जिसकी वजह से शेयर के मूल्य बढ़ जाते हैं।

PE ratio

2- कंपनी की विकास दर को देखे

किसी भी अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक को ढूँढने के लिए आपको उस कंपनी की ग्रोथ रेसिओ पर भी आपको नज़र डालनी चाहिए, कि उस कंपनी ने पिछले साल में कितना मुनाफा कमाया हैं, और साथ में क्या-क्या बदलाव किए हैं। वर्तमान की बाज़ार में नज़र डाले तो आप देख रहे होंगे कि इलैक्ट्रिक मोटर व्हीकल और आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस (AI) में बहुत तेज़ी से विकास हो रहा हैं। तो इससे यह आभास होता हैं कि आने वाले दिनो में इन सब का प्रयोग भारी मात्रा में होगा।

तो आप इस बात को ध्यान में रखते हुए मोटर व्हीकल और आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंस (AI) से संबन्धित शेयरो पर अपनी नज़र बनाए रखे, आप अपने हिसाब से भी किसी और भी सैक्टर की विकास दर के हिसाब से रिसर्च कर सकते हैं। यदि आपके रिसर्च के हिसाब से आने वाले समय में वह कंपनिया अच्छा विकास करेंगी, तो आप उनमे निवेश कर सकते हैं।

3- Debt to Equity

जब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदने जा रहे होते हैं, तो उस समय हम उस शेयर का फंडामैंटल एनालिसिस जरूर कर लेना चाहिए। वहाँ पर एक जगह पर हमे Debt to Equity लिखा हुआ दिखाई देता हैं, इसका मतलब उस कंपनी के ऊपर कितना कर्ज हैं, यदि वहाँ पर आपको 0.3 फीसदी से ज्यादा दिखाई दे, तो ऐसे कंपनी का स्टॉक कभी न खरीदे।

यदि किसी कंपनी में कर्ज कम हैं, तो तेज़ी के साथ तरक्की करेगी, अगर उसके प्रॉडक्ट की मार्केट में मांग हैं तो वह कंपनी धीरे-धीरे ग्रोथ करती दिखाई देगी।

4- कंपनी डिविडेंड कैसा हैं?

कंपनी अपने मुनाफा से होने वाले कुछ हिस्से को अपने निवेशको के साथ शेयर करती हैं, जिसको डिविडेंड बोला जाता हैं।

यदि कोई कंपनी अपने निवेशको को लगातार डिविडेंड दे रही हैं, तो लगभग न के बराबर चांसेस होते हैं, कि वह मल्टीबैगर नहीं बनेगी।

यदि कोई कंपनी अपने निवेशको को डिविडेंड नहीं दे पा रही हैं, तो भविष्य में मुश्किल ही हैं कि वह एक मल्टीबैगर स्टॉक साबित होगा।

5- EPS (Earning Per Share) देखे

यदि किसी कंपनी के हजारो लाखो शेयर हैं, लेकिन वह अपने एक शेयर से कितना लाभ उठा पा रही हैं उसी को EPS कहा जाता हैं।

इस चीज को देखने के लिए आप कंपनी के फंडामैंटल एनालिसिस वाले ऑप्शन में जाइए और उस कंपनी के EPS को देखिये, यदि यह अधिक हैं, तो इस शेयर को खरीद लीजिये यह आपको आने वाले समय में शानदार रिटर्न देगा।

Multibagger Stocks में निवेश करना सही हैं या गलत

एक निवेशक के मन में सौ तरह से सवाल आते हैं, कि मल्टीबैगर स्टॉक में निवेश करना सही साबित होगा कि नहीं, हमारे एक्स्पर्ट्स की माने तो आपको स्वयं भी अपने हिसाब से Multibaggar Stock के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकठ्ठा करनी चाहिए फिर निवेश करने के बारे में विचार करना चाहिए

एक अच्छा निवेश आपकी निजी रिसर्च पर आधारित होता हैं, आप किसी स्टॉक के बारे में कितनी अच्छी जानकारी ले रहे हैं, आप जितना ज्यादा टाइम अपनी रिसर्च में देंगे आप उतने अच्छे मल्टीबैगर स्टॉक ढूंढ पाएंगे।

जल्दबाज़ी में निवेश बिल्कुल भी न करे, नहीं तो आपकी पूंजी बर्बाद हो सकती हैं। इसलिए सोच समझकर निवेश की रह में आगे बढ़े।

मल्टीबैगर स्टॉक खरीदना आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता हैं, क्योकि यह शुरुआत में बहुत ही कम दाम में मिल जाते हैं, जिससे आप अधिक शेयर खरीद पाते हो, और आने वाले समय में बहुत अच्छा मुनाफा कमा लेते हो।

इसे भी पढे :-

Share Price कैसे पता करे?

एक माह में पैसा डबल करने वाले शेयर के नाम जानिए।

What is Market Capitalization in Hindi?| (मार्केट कैप क्या हैं?)

आज के इस शानदार लेख में हमारे एक्स्पर्ट्स ने आपको मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने की कोशिश की हैं, उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख काफी पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment