Mutual Fund : Start a Mutual Fund SIP & make 2 crore in this way

नमस्कार दोस्तो , जैसा की आप सभी को पता हैं कि हर कोई ज्यादा रुपये कमाने के लिए तरह-तरह से रास्ते अपनाता हैं । और हाँ ये सब करना बहुत आसान भी हैं लेकिन आपको थोड़ा समय खर्च करना पड़ सकता हैं ।

हम आपको एक ऐसी Mutual Fund SIP के प्लान के बारे में बताएँगे कि आप अपने लाखो रुपये में से करोड़ो रुपये बहुत आसानी से बना सकते हैं । असल में ये एक उपयोगी रणनीति हैं जिसको आपको अपने Mutual Fund SIP के लिए सावधानी से अपनाना होगा । हम आपको इसमे सबसे Best SIP Plans के बारे में बताना चाहते हैं ।

हालांकि म्यूचुअल फंड्ज (Best SIP Plans) निवेश के लिए सबसे अच्छे और सुरक्षित विकल्प होते हैं ।

यदि कोई रेगुलर इन्वेस्टर है तो वह म्यूचुअल फंड्ज (Best SIP Plans) में मध्य अवधि से लेकर लंबी अवधि तक के लिए निवेश करके अपने लक्ष्यो को प्राप्त कर सकता हैं ।

म्यूचुअल फंड्ज (Best SIP Plans) में निवेश करके कोई भी निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्यो को आसनी से पूरा कर सकता हैं । हालांकि आपको वित्तीय लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए अपने पोर्टफोलियो में थोड़ा विविधता रखना बहुत जरूरी हैं , क्योकि इससे आपका पैसा सुरक्षित रहेगा ।

आज के इस लेख में हमारे एक्स्पर्ट्स आपको म्यूचुअल फंड्ज (Best SIP Plans) से 2 करोड़ रुपये तक कमाने का फंडा बताएँगे ।

Invest in Mutual funds like this

Best SIP plans

हालांकि म्यूचुअल फंड्ज (Best SIP Plans) में एक बड़ा निवेश बनाना बहुत ही आसान हैं । निवेशक को एक पहले से योजनाबद्ध तरीके से एक लंबे समय तक निवेश करना होता हैं ।

अब हम बात करेगे ज़ी बिज़नस के एक रिपोर्ट की जिसमे एक लखनऊ के एक निवेशक ने जनवरी 2020 में एक 12000 रुपये की म्यूचुअल फंड्ज एसआइपी (Best SIP Plans) शुरू की थी

इतना ही नहीं उस निवेशक ने इक्विटि फ़ंड में भी 3.5 लाख रुपये से भी अधिक का निवेश कर रखा हैं । उस निवेशक का टारगेट अगले 20 साल में 2 करोड़ रुपये का फ़ंड तैयार करना हैं । उनका कहना है की उन्हे अपनी Best SIP Plans में हर साल मासिक 1000 रु की बढ़ोत्तरी करनी होगी , जिससे निश्चित तौर पर ही 2 करोड़ का फ़ंड तैयार हो जाएगा ।

Do not change your Mutual fund if you get good returns

हमारे Financial Funda के एक्स्पर्ट्स कहते हैं कि यदि आपको अपने फंड्ज से अच्छे रिटर्न्स देखने को मिल रहे हैं तो जल्दबाज़ी करके अपना फंड न बदले जब तक की उस फ़ंड मैनेजमेंट में कोई खास बदलाव देखने को न मिले ।

किसी भी निवेशक को अपने म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) के फ़ंड मैनेजमेंट , फ़ंड के उद्देश्य , फ़ंड के वार्षिक प्रदर्शन पर भी नज़र रखनी चाहिए । यदि ये सब आपके उम्मीदों के अनुसार प्रदर्शन कर रहे हो तो आपको अपने म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) से स्विच नहीं करना चाहिए।

इससे हमारा उद्देश्य स्पष्ट हैं की हम एक ही म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) में प्लानिंग करके निवेश करे तो तो आसानी से करोड़पति बन सकते हैं । आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा । क्योकि 20 साल की अवधि एक लंबी अवधि हैं । हालांकि हमारे Financial Funda के एक्स्पर्ट्स लोगो को लॉन्ग टर्म के लिए ही निवेश की सलाह देते हैं ।

How to choose the best Mutual fund scheme for yourself

एक अच्छे म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) को चुनने के लिए हमारे एक्स्पर्ट्स आपको कुछ बेहतरीन टिप्स दे रहे हैं ।

  • सबसे पहले किसी फ़ंड के प्रदर्शन पर नज़र डालनी चाहिए , बेहतर प्रदर्शन के वावजूद आपको अलग-अलग स्टेप्स में बटी हुई कैटेगरी और संबन्धित बेंचमार्क के साथ भी अपने फ़ंड (Best SIP Plans) की तुलना करनी चाहिए ।
  • क्रिसिल के कैटेगरी स्तर के सूचकांक निवेशको को संबन्धित फंड्ज के प्रदर्शन का पता लगाने में आपकी काफी मदद कर सकते हैं ।
  • किसी भी म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) स्कीम में फ़ंड मैनेजर का काफी बड़ा रोल होता हैं , और उसी की जिम्मेदारी भी होती हैं । इसलिए किसी भी म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) स्कीम में निवेश करने से पहले उसके फ़ंड मैनेजर का ट्रैक रिकॉर्ड जरूर देख ले कि इससे पहले के कंपनी में उसके पास जो स्कीम थी उसमे प्रदर्शन कैसा रहा हैं ।
  • कभी-कभी हमे अपने म्यूचुअल फ़ंड (Best SIP Plans) मे अच्छा रिटर्न मोटी रकम पर मिलता हैं । किसी भी फ़ंड स्कीम का जोखिम बहुत अधिक हो सकता हैं , इसलिए अपने फ़ंड के रिस्क रिटर्न फीचर का आकलन जरूर करे ।

इसे भी पढे :-

Mutual Fund : They will know about the rules of new Income Tax in profit
Best Mutual Funds 2020

Mid Cap Mutual Funds : 2024 में निवेश करने के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड्ज

हम आशा करते हैं कि आपको हमारा ये Best SIP Plans का लेख पसंद आया होगा आप लोग अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स मे दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment