Mutual Fund: You can get good returns in Index funds

नमस्कार दोस्तो , जैसा की सभी जानते है कि कोरोना काल में भयानक मंदी देखने को मिली , जिसकी वजह से म्यूचुअल फंड्ज के रिटर्न्स में भी काफी बुरा असर पड़ा । ऐसे में निवेशक सोच रहे की अब आखिरकार कहाँ ऐसी जगह निवेश करे जिसमे इस घाटे की रिकवरी हो सके ।

आज के इस पावरफुल इनवेस्टमेंट प्लान में हम आपको Index Funds में निवेश करने के तरीके को बताएँगे , क्योकि Index Funds में आपको अच्छे रिटर्न्स देखने को मिल सकते हैं ।

हम आपको बताते चले कि अधिक संपत्ति वाले इन्वेस्टर ,पारिवारिक कार्यालय और खुदरा निवेशक अपने लार्ज कैप पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में Index Funds में ज्यादा निवेश कर रहे हैं ।

अगर हम बात करे Index Funds के मार्केट कैपिटलाइजेसन के बारे में तो जून 2019 में 5700 करोड़ की तुलना में जून 2020 में दुगुनी होकर 11000 करोड़ रुपये तक पहुँच गईं । यदि सक्रिय कैपिटल को देखे तो प्रबंधित फंड्ज की संपत्ति जून 2019 में 7.19 लाख करोड़ रुपये से घट कर 6.89 लाख करोड़ रुपये के आस-पास रह गई ।

हम आपको तीन ऐसे पावरफुल रीज़न बताएँगे जिनके चलते आपको Index Funds में निवेश करना बेहतर साबित होगा ।

आइए जानते हैं कि :- Index Funds प्रबंधित फंड्ज से क्यो बेहतर हैं ।

Actively managed Mutual funds performed poorly

investment plan

आपको बताते चले कि अधिकतर लार्ज-कैप फंड्ज ने अपने बेंचमार्क सूचकांको को पिछले तीन और पाँच साल की अवधि में पछाड़ने में पूरी तरह असफल रहे । यदि बात हम इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट की करे तो 28 फंड्ज में केवल दो ऐसे लार्ज कैप फंड्ज रहे हैं , जिन्होने अपने बेचमार्क सूचकांको को तीन साल की अवधि में पछाड़ा ( शानदार रिटर्न्स दिया ) ।

जबकि पाँच वर्षो में 27 मे से केवल तीन फंड्ज ऐसे रहे हैं , जो अपने सूचकांको से काफी हद तक बेहतर कर सके ।

हमारे एक्स्पर्ट्स का कहना हैं कि लार्ज-कैप फंड्ज में अल्फा जेनरेशन पिछले दो से तीन सालो में ध्रुवीकृत रिटर्न्स (Polarised Returns) के कारण थोड़ा मुश्किल रही हैं ।

यही मुख्य वजह रही हैं कि निवेशक Index Funds में निवेश करना काफी पसंद कर रहे हैं ।

The cost of an Index fund is very low

अगर हम बात करे तो Index funds का सबसे बड़ा फायदा ये है कि यह आपकी लागत बचाने में काफी मदद करते हैं । हालांकि सक्रिय रूप से (Actively) प्रबंधित Equity Funds में 1-1.25% के आस -पास Expense Ratio होता हैं । यदि हम देखे तो एक प्लेन वेनिला निफ्टी फ़ंड का Expense Ratio 5-10 Base points (0.05-0.10 फीसदी) के आस-पास होता हैं ।

हमारे एक्स्पर्ट्स का कहना है कि यदि आप एक दशक के लिए Index Funds में निवेश करते हैं तो फ़ंड के प्रबंधन लागत में कुल बचत आपके निवेश का 10-12% हो सकती हैं । लॉन्ग टर्म में एक बड़ी पूंजी बन सकती हैं ।

हालांकि निवेशको के बीच कुछ लोकप्रिय Index Funds जैसे कि निफ्टी 50, सेंसेक्स , निफ्टी नेक्स्ट 50 , गोल्ड फंड्ज आदि हैं ।

Index funds are easy to understand

मार्केट में निवेशको का कहना कि Index Funds को समझने में काफी आसानी रहती हैं , यही मुख्य कारण निकल कर आता हैं कि तभी निवेशक Index Funds में निवेश करने कि ओर आकर्षित हो रहे हैं ।

हालांकि कुछ फ़ंड मैनेजर का ये कहना हैं कि सक्रिय फंड्ज में मौजूद रुकावटे निवेशको को Index Funds में निवेश करने के लिए आकर्षित कर रही हैं । कई सारे ऐसे भी निवेशक हैं जो ये मानते हैं कि इक्विटि वैल्यूएशन अभी आकर्षक हैं , लेकिन यह बिल्कुल नहीं जानते कि मौजूदा अनिश्चित परिस्थितियो के कारण कौन सा सैक्टर या स्टॉक आगे बढ़ेगा ।

ऐसी परिस्थिति में निवेशको के लिए एक ETF / Index Funds जो भारत के टॉप कंपनी में निवेश करता हैं , देश की तरक्की के मुताबिक निवेश करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं ।

इसे भी पढे :-

Mutual Fund : Start a Mutual Fund SIP & make 2 crore in this way

Mutual Fund : They will know about the rules of new Income Tax in profit

Covid-19 Affected Share Market Yet Some Good Mutual Funds

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से निवेश करने में काफी मदद मिलेगी हम ऐसी आशा करते हैं , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment