PF Withdrawal Rules Should be Know

नमस्कार दोस्तो , आज हम बात करेंगे की हम किन परिस्थितियो मे अपने PF withdrawal कर सकते है ।

PF withdrawal के प्रक्रिया को जानने से पहले हम थोड़ा सा यह जान ले की आखिर PF है क्या ?

What is EPFO ?(ईपीएफ़ओ क्या है ?):-

कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की प्रमुख योजना है जिसे कर्मचारी भविष्य निधि और विविध प्रावधान अधिनियम , 1952 के तहत संरक्षित किया जाता है ।

EPFO या कर्मचारी भविष्य निधि मे उस व्यक्ति के वेतन से कुछ हिस्सा योगदान के रूप मे निधि मे जमा होता है । किसी भी कंपनी मे जब 20 लोगो से अधिक कर्मचारी कम कर रहे होते है तो उस कंपनी को EPFO काटना अनिवार्य होता है ।

प्रत्येक कर्मचारी EPF के लिए अपने से वेतन से लगभग-लगभग 12 फीसदी का योगदान देता है , हलाकि नियोक्ता भी अन्य 12 फीसदी का भुगतान करता है ।

EPF Account Number :-

जब भी कोई व्यक्ति किसी कंपनी मे कम करने जाता है तो , उस कर्मचारी को एक भविष्य निधि (PF) नंबर मिलता है ।

यह एक यूनिक नंबर होता है जो किसी दूसरी कंपनी मे जाने पर बदल दिया जाता है ।

UAN(Universal Account Number) पीएफ़ अकाउंट नंबर की तरह अब एक UAN नंबर भी मिलता है ।

UAN से आप अपने पीएफ़ बैलेन्स को कही भी कभी भी चेक कर सकते है ,और साथ ही पासबुक और UAN Card भी डाउनलोड कर सकते है ।

कोई भी कर्मचारी चाहे जितनी बार कंपनी बदले लेकिन ये 12 अंको का UAN नंबर समान रहता है । UAN नंबर खासकर से पीएफ़ बैलेन्स चेक करने के काम आता है ।

अब तो शायद आप समझ ही गए होंगे की आखिरकार EPF क्या है ? आइए अब बात कर लेते है इसके Withdrawal करने के नियम के बारे मे –

PF से इन परिस्थितियो मे निकाल सकते पैसे , जानिए क्या है नियम –

pf withdrawal rules

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नौकरी खत्म के एक निश्चित समय के बाद अपने ग्राहको को PF Account मे जमा राशि को निकालने की इजाजत देता है । इससे जाने के बाद परेशान व्यक्ति को थोड़ी सी मदद मिल जाती है ।

कई बार लोग जब नौकरी छोड़ते है तो अपना प्रोफेसन बदलते है , अगर वो अपना बिज़नस शुरू करना चाहते है तो उन्हे भी अच्छी ख़ासी पूंजी मिल जाती है ।

वैसे अगर एक्स्पर्ट्स की राय मानी जाए तो PF Amount को असाधारण परिस्थिति मे ही निकालना चाहिए । इससे आपको रिटायरमेंट के समय अच्छी ख़ासी पूंजी मिल जाती है । और साथ मे पेंशन भी मिलने लगती है ।

यदि आपको फिर भी PF राशि निकालने की जरूरत पड़ रही है, तो आपको इससे जुड़े कुछ नियम से रूबरू होना बहुत ही जरूरी है ।

EPF Withdrawal Rules :-

pf withdrawal rules
  • कर्मचारी भविष्य निधि (EPFO) के नियम के अनुसार नौकरी जाने के एक महीने बाद EPF खाताधारक अपने अकाउंट से 75% राशि को निकाल सकते है । इसके लिए कर्मचारी को नौकरी जाने से जुड़े दस्तावेजो की भी आवश्यकता नही होती , क्योकि EPF खाते मे अंशदान का भुगतान न होने का संकेत मान लिया जाता है ।
  • यदि आपको लगातार दो महीने तक नौकरी नहीं मिलती तो आप पीएफ़ अकाउंट मे जमा पूरी राशि को निकाल कर खाते को बंद कर सकते है। वैसे तो अगर कोई महिला शादी करने के लिए नौकरी छोडना चाहती है तो उसे PF Amount को निकालने के लिए दो माह तक इंतजार करने की आवश्यकता नहीं होती है ।
  • यदि आपकी उम्र 58 साल या उससे भी ऊपर है तो आप अपने PF Account मे जमा राशि किसी भी समय निकाल सकते है ।
  • आप अपने पति /पत्नी , बच्चो या माता , पिता के इलाज के लिए किसी भी समय ब्याज के साथ कर्मचारी के द्वारा जमा की गई राशि को या 6 माह के वेतन (इनमे से जो भी काम हो) निकाल सकते है , इसमे कोई लॉक इन पीरियड नही होता है ।
  • कोई भी कर्मचारी अपनी 3 साल की नौकरी के बाद HOME LOAN के भुगतान के लिए EPF ग्राहक अपनी पीएफ़ राशि का 90% तक निकाल सकता है । इस शर्त पर मकान की रजिस्ट्री खाताधारक के नाम पर होनी चाहिए ।
  • कोई भी कर्मचारी अपनी नौकरी के 7 साल बाद अपने भाई-बहन या बच्चो की शादी के लिए ब्याज सहित अपनी तरफ से किए गए अंशदान मे से 40% तक निकाल सकता है ।

इसे भी पढे :-

FD : If you want strong interest, FD will be beneficial in these banks

How to Open Axis Bank ASAP Account(एक्सिस बैंक मे तुरंत खाता खोले)

तो दोस्तो ये थे कुछ बेसिक से नियम EPF Withdrawal करने के आप अपने इससे संबन्धित निजी सवाल मुझसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है ।

About Author

3 thoughts on “PF Withdrawal Rules Should be Know”

  1. Hello, i think that i saw you visited my website thus i came to “return the favor”.I’mtrying to find things to enhance my website!I supposeits ok to use some of your ideas!!

    Reply

Leave a Comment