PNB Customer Care & Toll-Free Number | PNB 24×7 Helpline Number

नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक हैं, तो PNB Customer Care का इस्तेमाल करके अपने बैंकिंग, लोन, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और अन्य कार्य से संबन्धित शिकायतों का समाधान पा सकते हैं।

PNB Customer Care Number

हम आपको नीचे एक सारणी देने जा रहे हैं, जिसमे पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के सभी कस्टमर केयर और टोल-फ्री नंबर की जानकारी विस्तार से दी जाएगी।

1 PNB Toll-Free Number

नीचे दिये गए नंबर पर आप PNB के किसी भी प्रॉडक्ट या सर्विसेस से जुड़ा सवाल पूछ सकते हैं-

कॉल करने के लिए नीचे के नंबर पर क्लिक करे-

2 PNB Credit Card Customer Care

यदि आपके पास भी PNB Credit Card हैं या आपको उससे संबन्धित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो नीचे दिये गए इस्तेमाल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकता हैं।

3 PNB Housing Loan Customer Care Number

यदि आप PNB Housing loan लेने की सोच रहे हैं या हाउसिंग लोन से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो नीचे दिये नंबर पर क्लिक करके कॉल कर सकते हैं।

4 PNB SMS Banking Number

यदि आप भी SMS Banking के माध्यम से अपने PNB Saving Account या Current Account के बैलेन्स चेक करना चाहते हैं या डेबिट कार्ड ब्लॉक और ओटीपी Generate करने के लिए निम्न तरीको का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

Details Type SMS Send this Numbers
Bank Products PNB PROD 5607040
OTP Generate DCPIN 9264092640
Net Banking Block BLOCK 9264092640
Hot list Of Debit CardHOT 5607040
Balance Enquiry BAL 5607040
Mini Statement MINSTMT 5607040

5 PNB City Wise Helpline Number

नीचे हम आपको PNB के City Wise Helpline Number की लिस्ट देने जा रहे हैं, इन नंबर पर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

City Helpline Number
Chennai04428120201
Prayagraj05322560148
Banglore08025095076
Bhopal07552553213
Ahmedabad07926583958
Coimbatore04222238841
Amritsar01832225519
Bokaro06542231900 
Chandigarh01722709678
Dehradun01352710107
Indore07314224022
Jabalpur07612401084
Jaipur01412747135
Jodhpur02912431958
Kolkata03326543510
Lucknow05222306818
Mumbai02222186829
Delhi Central01125753581
Udaipur02946611100
Varanasi05422506063
Surat02612701001
Shimla01772651733
Vijayawada08662562821

6 PNB International Helpline Number

यदि आप PNB के NRI कस्टमर हैं या किसी अन्य कारण से विदेश के प्रॉडक्ट संबन्धित जानकारी लेना चाहते हैं, तो नीचे दिये नंबर पर क्लिक करके कॉल कर सकते हैं।

7 PNB Gilts Related Customer Care

यदि आपकी समस्या का समाधान संबधित अधिकारी नहीं कर रहे हैं, तो आप डाइरैक्ट हाई कमान को सूचित कर सकते हैं।

Corporate Office-

  • 011-23325759
  • 23737891
  • 23738985

Email – pnbgilts@pnbgilts.com

8 PNB Balance Enquiry Number

आप पीएनबी के बैलेन्स की जानकारी के लिए PNB Missed Number पर कॉल करके अपने खाते की शेष राशि की जानकारी कुछ सेकंड में प्राप्त कर सकते हैं।

9 PNB Investment Customer Care Number

Corporate Office Mumbai – 022-26532745

Email – maheshp@pnbisl.com

Regd.Office & Head Office – 011-41032929

Email – coo@pnbisl.com

10 PNB में शिकायत कैसे दर्ज करे?

यदि हमारे द्वारा ऊपर दिये गए नंबर पर कॉल करने के बाद भी आपकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा हैं और आप PNB बैंक की सेवाओ से परेशान हो चुके हैं, तो नीचे दिये स्टेप्स को फॉलो करके पीएनबी में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

★ PNB Complaint Process

  • सबसे पहले यहाँ पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का CGRMS form खुल कर आयेगा।
PNB complaint status

अब आपको अपने अकाउंट से संबन्धित कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी होगी।

  • Account Number
  • Mobile Number
  • PIN Code
  • Email Id
  • Name etc.
  • इसके बाद आपको Captcha code डालकर सबमिट कर देना हैं।
  • इतना करते ही आपकी कम्प्लेंट दर्ज हो जाएगी और आपको CRM नंबर मिल जाएगा।

★ Check PNB Complaint Status

इसके बाद कंप्लेंट स्टेटस चेक करने के लिए आपको यहाँ क्लिक करना है –

PNB online complaint

फिर CRM Service Number और Captcha भरकर Submit करना है, जिसके बाद आपको Complaint Status की जानकारी मिल जाएगी|

Related Posts-

ICICI Bank Customer Care Number

Canara Bank Customer Care Number

Bank of Baroda Customer care Number & Compliant Number (24×7)

हमने ऊपर आपको पंजाब नेशनल बैंक कस्टमर केयर नंबर से जुड़ी सारी जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद आपको काफी मदद मिलेगी, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment