पॉलिटेक्निक (Polytechnic) क्या हैं? और कैसे करे?

नमस्कार दोस्तो, आप जब स्कूल में पढ़ाई कर रहे होते हैं, तो आपके मन में सबसे ज्यादा एक ही सवाल उठता हैं कि आगे जाके क्या करना हैं, जिससे अपने भविष्य को बेहतर ढंग से सवार कर एक सफल इंसान बन सके। इंजीन्यरिंग की तरफ आपकी रुचि को देख कर कई बार आपके फ़्रेंड्स फ़ैमिली के लोग कहने लगते हैं कि पॉलिटेक्निक कर लो इसमे स्कोप अच्छा हैं। तो इसका नाम सुनते ही आपके मन में सवाल आता हैं कि पॉलिटेक्निक क्या हैं? (What is Polytechnic course information in hindi) इस कोर्स में किस चीज की पढ़ाई कराई जाती हैं और पॉलिटेक्निक कैसे करे? (How to do Polytechnic in hindi) इस कोर्स को करने के लिए क्या-क्या योग्यता चाहिए। इस कोर्स के करने के क्या फायदे हैं पूरी जानकारी हिन्दी में देने जा रहे हैं।

जैसा कि आप सभी पता हैं कि पॉलिटेक्निक कोर्स काफी समय से बहुत ही पॉपुलर कोर्सेस में से एक हैं। जिसको करने के बाद आप बड़ी आसानी से अपनी इंटेरेस्टेड फील्ड में पढ़ाई करके जॉब पा सकते हैं। लेकिन हाँ इस कोर्स में एड्मिशन लेना इतना आसान भी नहीं हैं। आपके अंदर कुछ ख़ास योग्यताए होनी चाहिए, तभी आप पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए दाखिला ले सकते हैं।

तो आइए सबसे पहले ये जान लेते हैं कि आखिरकार पॉलिटेक्निक क्या हैं? पॉलिटेक्निक करने के बाद आप किस-किस फील्ड में जॉब पा सकते हैं। हम आपको पॉलिटेक्निक की विस्तृत जानकारी हिन्दी में देंगे।

What is Polytechnic course information in Hindi? (पॉलिटेक्निक क्या हैं?)

अगर आप पढ़ाई के क्षेत्र में रुचि रखते होंगे तो आपको पता होगा कि पॉलिटेक्निक एक बहुत ही पॉपुलर कोर्स हैं। जिसको आप 10th या 12th पास करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से आप किसी भी फील्ड में डिप्लोमा इंजीन्यरिंग कर सकते हैं जैसे मैकेनिकल इंजीनियर, सिविल इंजीनियरिंग या इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ले सकते हैं।

यदि आप भी पॉलिटेक्निक करने की सोच रहे हैं, तो हम आपको बता दे कि यह कोर्स पूरे तीन साल का होता हैं, और सबसे ख़ास बात यह हैं इस कोर्स कि इस कोर्स को कर लेने के बाद आप बी.टेक के सेकंड ईयर में डाइरैक्ट एडमिशन ले सकते हैं।

इस कोर्स में बहुत सारे ब्रांच होते हैं आप अपनी रुचि के हिसाब से कोर्स चुन कर अपना भविष्य बना सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए आपको एंट्रैन्स एग्जाम को क्लियर करना होता हैं। जिस एग्जाम को CET यानि कॉमन एंट्रैन्स टेस्ट (Common Entrance Test) कहते हैं, जिसे पास करना अनिवार्य हैं, यदि आप गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं। जब रैंक अच्छी होगी तभी आपको गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कॉलेज मिलेगा नहीं तो आपको किसी प्राइवेट कॉलेज से पॉलिटेक्निक का कोर्स करना होगा। जहां पर आपको भरी भरकम फीस लगभग 35-40 हज़ार रुपये सालाना देनी होगी। जबकि गवर्नमेंट कॉलेज में 10-15 हज़ार रुपये सालाना में कोर्स हो जाता हैं।

पॉलिटेक्निक का क्या मतलब होता हैं :- वैसे तो यह सामान्य रूप से दो शब्दो से मिलकर बना हैं Poly+Technic जिसमे पॉली का मतलब होता हैं बहु यानि की बहुत सारे और टेक्निक का मतलब होता हैं कला या प्रैक्टिस इसका मतलब एक ऐसी संस्था जिसमे अलग-अलग फील्ड्स की टेक्नोलॉजी के बारे में पढ़ाया जाता हैं। जिस फील्ड में आपकी रुचि हो आप उस फील्ड से पॉलिटेक्निक का कोर्स करके बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

अब एक सवाल मन में उठता हैं कि पॉलिटेक्निक का कोर्स करने के लिए क्या-क्या योग्यताए होनी चाहिए? नीचे हम आपको इसी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Eligibility for Polytechnic Course (पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए योग्यताए)

  • अभ्यार्थी का 10वीं या 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं।
  • इसमे एड्मिशन लेने के लिए अभ्यार्थी के 35% मार्क्स होना जरूरी हैं साथ में साइन्स, मैथ, इंग्लिश सबजेक्ट होने चाहिए।

Advantages of Polytechnic Course (पॉलिटैक्निक कोर्स के फ़ायदे)

  • इस कोर्स को आप सीधा 10वीं या 12वीं के बाद कर सकते हैं।
  • पॉलिटैक्निक में आपको सारी चीजे प्रैक्टिकल करके सीखने को मिलती हैं।
  • इस कोर्स को कर लेने के बाद बड़ी आसानी से जॉब मिल जाती हैं।
  • पॉलिटैक्निक के कोर्स को कर लेने के बाद आप बी.टेक के द्वितीय वर्ष में सीधे प्रवेश ले सकते हैं।

Polytechnic Courses (पॉलिटैक्निक कोर्स)

  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Computer Science Engineering
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in IC Engineering
  • Diploma in EC Engineering
  • Diploma in Electronics Engineering
  • Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Petroleum Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Mining Engineering
  • Diploma in Biotechnology Engineering
  • Diploma in Genetic Engineering
  • Diploma in Plastics Engineering
  • Diploma in Food Processing and Technology
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Dairy Technology and Engineering
  • Agricultural Information Technology
  • Diploma in Power Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Infrastructure Engineering
  • Diploma in Motorsport Engineering
  • Diploma in Metallurgy Engineering
  • Diploma in Textile Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering

पॉलिटैक्निक कैसे करे ? पॉलिटैक्निक करने की सम्पूर्ण जानकारी।

1. 10वीं या 12वीं पास करे।

यदि आप भी पॉलिटैक्निक में एड्मिशन लेने की सोच रहे हैं, तो सबसे पहले आपको 10वीं उत्तीर्ण करना जरूरी हैं, कोशिस यह रखे की गणित, विज्ञान, अँग्रेजी में अच्छे मार्क्स लाये। इन विषयो को ध्यान लगाकर पढे भी क्योकि इन्ही सब्जेक्ट से सवाल पूछे भी जाते हैं। इसमे 4 ऑप्शन वाले सवाल पूछे जाते हैं। आप चाहे तो 12वीं के बाद भी पॉलिटैक्निक का कोर्स कर सकते हैं या आईटीआई के बाद भी इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

2. एंट्रैन्स एग्जाम दे और अच्छी रैंक लाये।

जैसे ही आप 10वीं पास कर लेते हैं वैसे ही आप पॉलिटैक्निक के एग्जाम के लिए फॉर्म भर सकते हैं। जिसे CET यानि की कॉमन एंट्रैन्स टेस्ट भी कहते हैं। आपकी कोशिस यह होनी चाहिए कि इस एग्जाम में अच्छी रैंक लाये, जिससे आपको अच्छा गवर्नमेंट कॉलेज मिल सके और कम फीस में आपका कोर्स सम्पन्न हो सके और पढ़ाई पूरी होने के बाद अच्छी सैलरी पैकेज वाली जॉब मिल जाए।

3. काउन्सलिंग करवाए और कॉलेज के चुने।

एंट्रैन्स एग्जाम को क्लियर कर लेने के बाद आपको काउन्सलिंग करवाना होता हैं, यानि कॉलेज चुनना होता हैं कि आपको कौन-सा कॉलेज चाहिए यह सारा प्रोसैस ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा सम्पन्न होता हैं। जैसी आपकी रैंक होती हैं आपको उस हिसाब से कॉलेज मिलता हैं।

4. पॉलिटैक्निक की पढ़ाई करे।

जैसे ही आपको एक अच्छा कॉलेज मिल जाता हैं, आपका एड्मिशन प्रोसैस पूरा हो जाता हैं। उसके बाद आपको अच्छी पढ़ाई करने के लिए रेगुलर कॉलेज जाना होता हैं। जिससे आप सारे सेमेस्टर में अच्छे अंक हासिल करके अच्छी कंपनी या गवर्नमेंट सैक्टर में जॉब के अप्लाई कर सके।

5. इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करे।

जैसे ही आप पॉलिटैक्निक की पढ़ाई पूरी कर लेते हैं वैसे ही आपके कॉलेज में कंपनी वाले आने लगते हैं, वो आपका इंटरव्यू लेते हैं यदि आप इंटरव्यू क्लियर कर लेते हैं और आपके सारे सेमेस्टर में अच्छे मार्क्स हैं, तो आपको जॉब ऑफर मिल जाता हैं। अब आप इंटर्नशिप करके सीधा बी.टेक की पढ़ाई करके अपना भविष्य सुनहरा बना सकते हैं।

इसे भी पढे:-

How to become an MBBS Doctor? | डॉक्टर कैसे बने?

SSC Full Form क्या हैं? | SSC की तैयारी कैसे करे?

Bank Manager कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

आज के इस यूजफुल लेख में हमारे करियर एक्स्पर्ट्स ने आपको पॉलिटैक्निक कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी उम्मीद हैं कि आपको यह जानकारी बहुत पसंद आई होगी यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment