Quora से पैसा कैसे कमा सकते हैं?| Quora Partner Program

नमस्कार दोस्तो, हम आपके लिए हमेशा ऑनलाइन कमाई के नए-नए तरीके लाते रहते हैं, जिन तरीको को आजमा कर आप भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सके। ठीक उसी प्रकार आज के इस शानदार लेख में हम आपको Quora Partner Program के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिसके साथ जुड़कर आप भी कमाई कर सकते हैं।

जैसा की आज के इस डिजिटल युग में हर कोई Facebook के नाम से अच्छे से परिचित हैं, उसी तरह हर एक Blogger Quora के बारे में अच्छे से पता हैं, क्योकि लगभग-लगभग सभी ब्लॉगर Quora से अपनी Website Traffic Generate करते हैं या Affiliate Product Sell करके पैसे कमाने के लिए सबसे पहले Quora को ही महत्व देते हैं।

आज हम Quora Advertising Program के Monetization Program के बारे में बात करेंगे कि कैसे Quora Online Earning का एक अच्छा तरीका साबित हो सकता हैं।

जिस प्रकार हिन्दी और अँग्रेजी ब्लॉगर के बीच में Monetization का सबसे पॉपुलर तरीका Google adsense माना जाता हैं। ठीक उसी तरह Quora किसी भी Question के Relevant Answer के साथ-साथ किसी भी ब्लॉग पर Traffic divert करने का सबसे पॉपुलर प्लैटफ़ार्म हैं। Quora Partner Program के बारे में जान लेने से पहले आइए Quora के बारे में विस्तृत जानकारी ले लेते हैं।

What is Quora in Hindi? (Quora क्या हैं?)

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Quora एक Question-Answer Website हैं, जोकि दुनिया 81वीं सबसे पॉपुलर वैबसाइट में से एक हैं। वेबमास्टर टूल Ahrefs के अनुसार Quora के 7 करोड़ 20 लाख से भी ज्यादा Oraganic Keywords गूगल पर रैंक करते हैं।

रेपोर्ट्स के हिसाब से वर्तमान में Quora पर 12 करोड़ 30 लाख से भी ज्यादा Oraganic Traffic हैं, इस लिहाज से इसके Traffic Value 5 करोड़ 43 लाख USD के करीब हैं। जोकि किसी भी ब्लॉगर के सोच से परे हैं। वैसे तो यह एक Normal Community हैं जहां पर कोई भी किसी भी प्रकार का Question पूछ सकता हैं और कोई भी Question का जवाब दे सकता हैं।

Quora Community पर आपको हर प्रकार के सवाल का जवाब मिल जाएगा जिसके भी बारे में आपको सर्च करना हो। Quora में आपको प्रौद्योगिकी से लेकर वित्तीय तक हेल्थकेयर से लेकर मेडिसिन तक और आपके दिमाग में जिस सवाल का ख्याल आए उन सबका जवाब इसमे मिल जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Quora 2009 में पब्लिक हुआ था। इसके Founder दो लोग हैं Adam D’Angelo, Charlie Cheever, यह दोनों पहले Facebook में काम करते थे। जैसा कि दुनिया की सभी Computer Science कंपनिओ की तरह Quora भी America Based Company हैं।

Benefits of Quora in Hindi (Quora के फ़ायदे)

यदि कोई व्यक्ति किसी सवाल के जवाब के अलग-अलग Opinion जानना चाहता हैं, तो उसको लिए Quora से अच्छा प्लैटफ़ार्म कोई और नहीं हो सकता हैं। हालांकि हम इसके Income Partner Program के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए हम एक ब्लॉगर के लिहाज से चर्चा करेंगे।

Blog Promotion & Branding

यदि आप भी एक Blogger हैं या कोई बिज़नस कर रहे हैं, और उसको करोड़ो लोगो के बीच में पहुंचाना चाहते हैं, तो आप Quora पर अपने Brand की जानकारी दे सकते हैं। ऐसा करने से आपके ब्रांड की पॉपुलरिटी बढ़ेगी, और ऑनलाइन Reputation भी बढ़ेगी।

Grow Unlimited Website Traffic

आपको तो पता ही हैं कि Quora पर 200 Million से भी ज्यादा का Unique visitor का ट्राफिक हैं। यह ट्राफिक Particular Quora पर नहीं आता, ये ट्राफिक होता हैं, लोगो के द्वारा किए गए Question-Answer पर, यदि आप भी बेहतर जवाब देना जानते हैं, तो आप भी अपनी वैबसाइट पर लाखो का Traffic Drive कर सकते हैं।

Sell Own Or Affiliate Product

यदि आपने कभी इस वैबसाइट पर Visit किया हैं, तो देखा होगा कि बहुत सारे Product review हिन्दी, अँग्रेजी भाषा के अलावा दुनिया के 19 विभिन्न भाषा में शेयर किए जाते हैं। उन Product Review के नीचे प्रॉडक्ट का Buylink दिया गया होता हैं। इस तरह से बहुत सारे Affiliate Marketer और Companies अपने प्रॉडक्ट को सेल करते हैं।

Company Service Promotion

मार्केट में बहुत सारी कंपनी या ब्लॉगर हैं, जोकि Web Development, SEO, Web Designing, Video making जैसी तमाम सर्विसेस प्रोवाइड करते हैं, यह सब करने के लिए Quora उनके लिए सबसे अच्छा प्लैटफ़ार्म हैं। इसमे बहुत ज्यादा Lead generation की संभावनाये होती हैं, क्योकि Google पर Rich Answer Feature के साथ सबसे ऊपर रैंक करता हैं, इससे जब भी कोई कस्टमर इंटरनेट पर ऐसी किसी कंपनी या सर्विस से संबधित के बारे में सर्च करता हैं, तो Quora सबसे पहले मिल जाता हैं।

क्या Quora Hindi Language में उपलब्ध हैं?

समान्यतः यदि आप इस Question-Answer forum को खोलते हैं, तो English Language सामने दिखाई देता हैं। ऐसे में जो Hindi Bloggers हैं, और हिन्दी में सवाल जवाब करना चाहते हैं वह हिन्दी भाषा को स्विच कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि Quora website और Quora App दोनों Hindi Language में भी उपलब्ध हैं, यदि आप केवल हिन्दी भाषा जानते हैं तो हिन्दी में सवाल जवाब कर सकते हैं।

Quora Join कैसे करे?

यदि अभी तक आपका Quora Account नहीं बना हैं, तो आप Quora monetization partner program के लिए Eligible नहीं हैं, इसलिए आपको सबसे पहले Quora पर Account Create करना हैं।

इसमे आपको अकाउंट बनाने के लिए किसी भी तरह का Signup Option नहीं मिलेगा, कोई भी एक User 2 तरीको से इसमे Login कर सकता हैं।

  • Gmail
  • Facebook

इन दोनों में से जिसमे भी अकाउंट हैं User का तो किसी एक के इस्तेमाल करके इसमे Login कर सकते हैं और अपना Profile Create कर सकते हैं।

Quora Partner Program क्या हैं?

यह एक प्रकार का monetization program हैं, जैसा कि सभी Ad Network पर होता हैं। जिस प्रकार Blog, Youtube या Mobile App को हम Adsense के लिए अप्लाई कर सकते हैं। ठीक उसी प्रकार Quora Partner Program से जुड़ने के लिए User के पास Quora Account होना चाहिए।

वर्तमान में Revenue monetization feature सभी Quora member के लिए नहीं खुला हैं। इसका मुख्य कारण यह हैं कि इसमे अप्लाई करने के लिए कोई Form या Link नहीं हैं, चूकि यह Program अभी जल्दी में शुरू किया गया हैं।

इसलिए Quora Team चाहती हैं, अभी Partner Program उन्ही को दिया जाए, जो पूर्णरूप से इसके लायक हो। इसलिए mail Invitation के द्वारा Member तक भेजा जा रहा हैं।

यदि आप भी इस प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको अपने Quora account को बेहतर बनाना होगा उसके लिए आप इन Tips को आजमा सकते हैं।

  • Quora Account Create करने के बाद एक Clear Profile Picture के साथ Update करे।
  • अपने Bio में अपने अनुभव और ज्ञान के बारे में जरूर उल्लेख करे, जो भी प्रोफ़ाइल पर पूछा गया हैं उसका अच्छे से जवाब दे।
  • इसमे आप हर उस Question का जवाब लिखे, जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो, और कोशिश करे की लेख ओरिजिनल हो कही से Copy न किया गया हो।
  • अपने Answer पर अनावश्यक लिंक न लगाए यदि जरूरत न हो।

Related Posts-

How to earn money Online by Paid Survey Tool?

How to make money from Amazon? 7 easy and great ways

What is Affiliate Marketing?| How to earn money from it?

दोस्तो यदि आप हमारे द्वारा बताए गए टिप्स को अपनाते हैं, तो कुछ समय पर आपके जवाब पर हजारो से लाखो तक Views आने लगेंगे। कुछ दिन बाद आप Quora Team की Audit में आ जाएंगे और आपको Quora Partner Program के साथ Monetization करने का मौका मिल जाएगा। आप अपने निजी सवाल या सुझाव हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हमे उम्मीद हैं कि आज के इस लेख से आपको काफी मदद मिलेगी।

About Author

Leave a Comment