RBI 3-Month Moratorium:How to pause,continue OR get refund for EMIs

नमस्कार दोस्तो , वैसे तो आप सभी जानते है कि पूरी दुनिया एक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है ,जिसका नाम है Corona (Covid-19) है । इस महामारी ने पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया । जिसकी वजह से सभी देश अपने-अपने स्तर से बजट ला रहे है जिससे उनके देश की जनता को राहत पहुंचाया जा सके । इन्ही सब बातों को ध्यान मे रखते हुए भारत सरकार भी तरह-तरह के राहत पैकेज जनता की सुविधा के लिए ला रही है ।

वैसे मैं आपको RBI के उस गाइडलाइन के बारे मे बताऊँगा जिसमे कर्जधारको के एहतियात के लिए कुछ नियम व शर्ते RBI ने सभी बैंक और NBFC के लिए जारी किया है ।

आरबीआई के इस गाइडलाइन को लेकर ग्राहको के मन मे बहुत सारे सवाल और भ्रम है , किसी किसी को तो यहा तक भ्रम है कि हमारी आने वाली तीन महीने कि EMI बैंक लेगा ही नही ,जबकि ऐसी किसी भी प्रकार गाइडलाइन है ही नहीं की आने वाले माह की किस्त माफ कर दी जाएगी ।

इन्ही सभी भ्रामक जानकारी को मद्दे नज़र रखते हुए मैं अपने सभी पाठको के लिए सरल भाषा मे सटीक जानकारी लाया हूँ ,जिससे भ्रम की स्थिति न पैदा हो और लोगो को अपने लोन से जुड़ी हुई इस गाइडलाइन के सारे पहलू बारीकी से पता चल सके ।

तो आइए जानते है आरबीआई की उस गाइडलाइन के बारे :-

एक्स्पर्ट्स की राय माने तो यदि आप आने दो महीने की ईएमआई होल्ड करते है तो आपके लोन की अवधि 6 महीने से लेकर 10 महीने तक बढ़ सकती या फिर आपके ईएमआई की राशि पर 1.5 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है ।

3 Months Moratorium on EMI :-

rbi 3 month moratorium

आरबीआई के Legal Advisory या एलान हो जाने के बाद सभी बैंक और NBFC को अपने-अपने ग्राहको को अपने लोन की तीन महीने की ईएमआई रोकने का विकल्प दिये जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है ।

आरबीआई का ये एलान सुनने मे तो बहुत आकर्षित और लुभावना लगता है असल मे यह फायदेमंद नहीं है ।

एक्स्पर्ट्स की माने तो अपने लोन पर 2 महीने का होल्ड ले लेने से आपके लोन की अवधि 10 महीने तक बढ़ सकती है ।

लॉकडाउन हो जाने की वजह से लोग इस ऑफर को लेने के विचार कर रहे है जिनके धंधे व्यवसाय प्रभावित हुए है – अगर मेरी राय मानी जाए तो उन ग्राहको को इस स्कीम का लाभ नहीं लेना चाहिए जो ईएमआई भरने मे सक्षम है ।

एक्स्पर्ट्स के अनुसार बैंको की ओर से केवल होम लोन ,पर्सनल लोन ,कार लोन जैसे तमाम लोन की ईएमआई को होल्ड किया जाएगा लेकिन ब्याज पहले की तरह जारी रहेगा ।

Are NBFC and HFC Borrower Eligible for it?

लगभग सभी ग्राहको को इस बात को लेकर बहुत बड़ा भ्रम था कि क्या Non Banking Finance Company(NBFC) और Housing Finance Company(HFC) आरबीआई के लोन अधिस्थगन के गाइडलाइन का अनुसरण करते है कि नही तो मैं आपके इस भ्रम को दूर कर देना चाहता हूँ कि आरबीआई ने बिल्कुल स्पष्ट तौर पर कहा है कि एनबीएफ़सी ,एचएफ़सी बैंक और सारे Financial Institutions अपने ग्राहको को लोन पर तीन महीने के ईएमआई को बढ़ाने का विकल्प प्रदान करेंगे ।

Refund of EMIs already Paid:-

3 month rbi moratorium

आरबीआई की ये गाइडलाइन 1 मार्च 2020 से 31 मई 2020 तक प्रभावी है ,हालांकि ये गाइडलाइन 27 मार्च 2020 को घोषित की गई ।

वैसे तो आमतौर पर सभी बैंक की ईएमआई भुगतान महीने के 7 , 15 व 25 को हो ही जाते है ,इसलिए जिनकी लोन भुगतान की तिथि 5 मार्च से लेकर 25 मार्च रही होगी तो भुगतान हो गया होगा । इस बात को सज्ञान मे लेते हुए बैंको ने ईएमआई वापसी के लिए आवेदन लेना शुरू केआर दिये है ।

अगर कोई ग्राहक अपनी भुगतान की गई ईएमआई को वापस चाहता है , तो अपने बैंक के द्वारा दिये गए Facility के अनुरूप वो अपनी ईएमआई की राशि Refund करवा सकता है ।

It will take some time for EMI deferment to be Effective:-

जिन ग्राहको की ईएमआई की राशि खाते से कटती है , वैसे ईएमआई ऑटो डेबिट के बहुत से संचालित माध्यम है ,लेकिन अधिकतर ईएमआई का भुगतान NACH के द्वारा ही होता है ।

अगर आपका भी ईएमआई ऑटो डेबिट हुआ है , तो आपको अपनी राशि को वापस प्राप्त करने के लिए लगभग सात दिन का कार्यदिवस लग सकता है ।

इसके लिए आपको अपने संबन्धित बैंक को सूचित करना होगा जिससे वो आपके काटी गई राशि का Deferment process सक्रिय कर सके ।

तो दोस्तो ये थी कुछ सरल भाषा मे महत्वपूर्ण जानकारी ,आप इससे संबन्धित अपने निजी सवाल कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “RBI 3-Month Moratorium:How to pause,continue OR get refund for EMIs”

Leave a Comment