SBI Card IPO Details

नमस्कार दोस्तो , वैसे तो शेयर मार्केट मे तरह-तरह के IPO आते रहते है , लेकिन आज मैं SBI Card IPO की Analysis रिपोर्ट आपके समक्ष रखूँगा , जिससे आपको SBI Card IPO मे निवेश करने के लिए सही दिशा निर्देश मिल सके ।

तो आज के इस लेख मे मैं आपको SBI Card IPO की एक-एक जानकारी पॉइंट वॉइस दूंगा इसलिए बने रहे।

सबसे पहले SBI Card IPO की जानकारी आपको देने पहले बता दूँ कि अगर आपको IPO क्या है ये समझना है तो नीचे दिये गए लिंक मे क्लिक करके IPO (Initial Public Offer की पूरी जानकारी ले ।

SBI Card IPO Basic Details

वैसे तो SBI cards और SBI पेमेंट सर्विसेस लिमिटेड वर्ष 1998 मे SBI मे शामिल की गई थी ।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वैसे तो सबसे ज्यादा अपनी जमा और अग्रिम शाखाओ के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा बैंक है ।

वर्तमान समय मे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास अपने सदस्यो के साथ-साथ 689927363 इक्विटि share है ।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का सबस्क्राइब और paid-up इक्विटि शेयर पूंजी का 74.00 % है ।

जो सबसे खास बात है SBI की वो यह है कि वर्ल्ड का सबसे बड़ा क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता है ।

वैसे तो SBI ने 31 मार्च से 30 नवम्बर ,2019 तक 17.6%-18.1% क्रेडिट कार्ड की बाज़ार मे हिस्सेदारी ले रखी थी ।

SBI card मार्केट मे कई तरह के कार्ड्स मुहैया कराते है जैसे -पर्सनल या individual कार्ड्स , कॉर्पोरेट मे लाइफ स्टाइल ,शॉपिंग ,रिवार्ड ,ट्रैवल ,फ्युल आदि ।

SBI Card के बहुत सारी पार्टनर इंडस्ट्रीज़ भी है जैसे कि-Air India,Appolo hospitals,BPCL,Etihad guest,FBB,IRCTC,Ola money और Yatra जैसी और भी बहुत सारी Several leading इंडस्ट्रीज़ SBI Card की पार्टनर है ।

वर्तमान मे SBI की पूरे भारत भर मे लगभग 21961 सहायक शाखाये है , और पूरे बैंक ग्राहको मे 445.5 मिलियन ग्राहको माँ विशाल आधार है ,जो कि इसे अपने कार्ड्स को बाज़ार मे लाने को सक्षम बनती है ।

इसके नई दिल्ली के मुख्यालय के अंतर्गत ,कंपनी के पास 145 भारतीय शहरो मे कार्यरत 38677 आउटसोर्स Selling worker का Selling force है ।

पिछले वित्तीय वर्ष मे कंपनी कि कुल आय कि CAGR मे 44.9% की वृद्धि हुई है और राजस्व के परिचालन मे वर्ष 2017-19 के बीच 44.6 % की CAGR मे वृद्धि हुई कुल मिलाकर एक अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 52.1% के आस-पास हुआ।

SBI Card IPO Launch Date & Price Value

what is IPO

वैसे तो SBI Card IPO 2 मार्च को listed होगा , SBI Card IPO के माध्यम से मार्केट से लगभग 10,000 करोड़ जुटाएगा ।

SBI Card IPO की सदस्यता 5 मार्च को बंद कर दी जाएगी वैसे इसकी प्रति शेयर 750-755 रु बिक्री निर्धारित की गई है ।

मैं नीचे एक सारणी दिये दे रहा हूँ जिसमे SBI Card IPO से Related सारी बेसिक जानकारी mention होगी ।

SBI Card IPO Table

IPO DateMar 2, 2020 – Mar 5, 2020
Issue TypeBook Built Issue IPO
Issue Size137,193,464 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹10,354.77 Cr)
Fresh Issue6,622,517 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹500.00 Cr)
Offer for Sale130,526,798 Eq Shares of ₹10
(aggregating up to ₹9,854.77 Cr)
Face Value₹10 Per Equity Share
IPO Price₹750 to ₹755 Per Equity Share
Employee Discount₹75
Market Lot19 Shares
Min Order Quantity19 Shares
Listing AtBSE, NSE
P/E (x)45.8
Market Cap (₹ Cr.)70890

SBI Card IPO Timetable

Bid/Offer Opens OnMar 2, 2020
Bid/Offer Closes OnMar 5, 2020
Finalisation of Basis of AllotmentMar 11, 2020
Initiation of RefundsMar 12, 2020
Credit of Shares to Demat AcctMar 13, 2020
IPO Shares Listing DateMar 16, 2020

SBI Card IPO Lot Size & Prize

ApplicationLotsSharesAmount (Cut-off)
Minimum119₹14,345
Maximum13247₹186,485

SBI Card IPO Buy Right Or Wrong

मेरी निजी राय मानी जाए तो , SBI Card IPO मे Lot बुक करना एक सही निर्णय साबित हो सकता है ।

इसका सबसे बड़ा कारण यह है , कि SBI Card IPO government सैक्टर का Initial पब्लिक ऑफर है ।

यदि किसी सरकारी कंपनी का IPO मार्केट मे आता है , तो उसका तो Bid price Genuine होता है ,इसलिए SBI Card IPO बेस्ट विकल्प है निवेश की दृष्टि से , अगर फ़ंड हैं पास मे तो Lot के लिए Request जरूर डालिए ।

जैसा कि अभी तक की रेपोर्ट्स और सूत्रो का कहना है,कि SBI Card IPO की Lot booking बहुत धुआंधार रहने वाली है , और शेयर लिस्टिंग वाले दिन ओपेनिंग भी जबरदस्त रहेगी ।

किसी भी प्रकार का पब्लिक निवेश जोखिमो के अधीन है निवेश करने से पहले संबन्धित स्कीम की नियम व शर्ते सावधानी से पढ़ ले !

कोई भी पब्लिक सैक्टर या सरकारी कंपनी के आईपीओ मे निवेश करने से पहले उसकी पूरी निजी जानकारी की समीक्षा कर ले । …..”शेयर बाज़ार एक्सपर्ट ……….शिवम दुबे “

आपके SBI Card IPO से संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल हो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

2 thoughts on “SBI Card IPO Details”

  1. HоwԀy! This poѕt couⅼdn’t be wrіtten any better!Looking through this articlе reminds me of my pгevious roommаte!He always kept talking about this. I will fⲟrԝardthis article to him. Fairly certain he’s goіngto have a ցreɑt read. Many thanks for sharing!

    Reply

Leave a Comment