SBI Home Loan: SBI से सबसे सस्ता होम लोन ले।

नमस्कार दोस्तो, आज के जमाने में हर एक व्यक्ति की ख़्वाहिश होती हैं कि वो अपनी कम से कम कमाई के साथ भी अपने सपनों का घर बना सके। लोगो की इसी ख़्वाहिश को मद्देनजर रखते हुए देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI Home Loan) ने होम लोन में छूट की बहुत बड़ी घोषणा का एलान किया हैं।

कोई भी व्यक्ति SBI Home Loan में 31 मार्च 2021 में छूट का फायदा उठा सकता हैं। एसबीआई ने होम लोन की प्रोसेसिंग फीस में भी 100 फीसदी की छूट की घोषणा की हैं। इन दोनों फ़ायदों को ले लेने बाद किसी भी व्यक्ति का सस्ते में घर बनाने का सपना बहुत ही आसानी से पूरा हो सकता हैं।

यदि आप भी मार्च 2021 तक हाउसिंग लोन लेने की सोच रहे हैं, तो SBI Home Loan के इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

आइए जानते हैं एसबीआई होम लोन ऑफर क्या हैं-

SBI reduced interest on Home Loan

हम आपको बता दे कि एसबीआई ने अपने होम लोन में 30 बेसिस पॉइंट की छूट मतलब की 0.3 फीसदी की ब्याज में छूट का एलान किया हैं। इसके साथ ही कोई अगर 31 मार्च 2021 तक होम लोन लेता हैं, तो उसे होम लोन की प्रोसेसिंग फीस पर 100 फीसदी की छूट भी प्रदान की जाएगी।

आइए हम आपको बताते हैं एसबीआई होम लोन के ब्याज दरो को और अन्य ऑफर लाभ के बारे में-

SBI Home Loan Interest Rate Reduction: Major Undisclosed Benefits Today

SBI Home Loan के ब्याज दरो की कटौती के संदर्भ में हम आपको पॉइंट वॉइस जानकारी देंगे ।

  • एसबीआई होम लोन यदि आप 30 लाख रुपये तक का लेते हैं, तो आपके लिए ब्याज दर 6.80 प्रतिशत और यदि 30 लाख से अधिक की लोन राशि हैं तो ब्याज दर 6.95 प्रतिशत तक वसूली जाती हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति अच्छे सिबिल स्कोर के आधार पर 5 करोड़ रुपये तक का एसबीआई होम लोन लेता हैं तो उसे 30 बेसिस पॉइंट मतलब 0.30 फीसदी तक की छूट प्रदान कर दी जाती हैं।
  • महिलाओ के लिए होम पर 5 बीपीएस रियासत भी एसबीआई ऑफर कर रहा हैं।
  • यदि कोई व्यक्ति बैलेन्स ट्रान्सफर करवाता हैं तो उसे भी 5 बीपीएस का फायदा एसबीआई देगा।
  • अगर कोई व्यक्ति डिजिटल माध्यम से होम लोन लेता हैं, तो एसबीआई उस शख्स को भी 5 बीपीएस की छूट अलग से प्रदान करेगा।

SBI Home Loan through YONO SBI

आज के इस डिजिटल युग में सारा काम बहुत ही आसानी से और पेपरलेस हो जाता हैं। यदि आप भी डिजिटल माध्यम से लोन लेने की चाह रखते हैं तो SBI YONO App से बहुत ही आसानी से होम लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एसबीआई का कहना हैं कि सस्ता होम लोन लोगो को घर बैठे ही मिल सकता हैं, इसके लिए आवेदक को बस YONO App का प्रयोग करना होगा।

हम आपको नीचे दो लिंक दे रहे हैं जिनमे जाकर भी आप SBI Home loan के लिए बहुत आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

https://homeloans.sbi/

https://www.sbiloansin59minutes.com/home

ऊपर जो वैबसाइट हमारे एक्स्पर्ट्स ने सुझाव दिया हैं उन वैबसाइट में भी जाकर आप आसानी से होम लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं । एसबीआई बैंकिंग के माध्यम से आप इस प्रकार घर बैठे होम लोन की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इन तरीको को अपनाने वाले ग्राहको को एसबीआई की तरफ से 5 प्रतिशत की अतिरिक्त बीपीएस मतलब ब्याज दर में रियासत प्रदान की जाती हैं।

इसे भी पढे:-

Bank Holidays 2021: इस साल इन 56 दिनो के लिए बैंक रहेगा बंद (जानिए कब हैं बैंक अवकाश)

How to register in UCO Bank net Banking? (यूको बैंक में नेट बैंकिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे?)

How to open an online Demat Account in Zerodha: Zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट कैसे खोले?

What is FDI & What are the advantages and disadvantages of FDI?

हम आशा करते हैं कि आज के इस लेख की मदद से एसबीआई होम लोन लेने वालो को काफी मदद मिलेगी, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद!

About Author

Leave a Comment