SBI Home Loan: एसबीआई से कम ब्याज दर पर लोन कैसे ले?

नमस्कार दोस्तो, हर एक व्यक्ति की दिली ख़्वाहिश होती हैं कि उसका सपनों का घर हो , और आज के इस दौर में लगभग सभी लोग अपना सपनों का घर बनाने के लिए SBI Home Loan लेना उचित समझते हैं । अभी हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इच्छुक ग्राहको के लिए SBI Home Loan पर ऑफर देने की जबर्दस्त पेशकश कर रहा हैं ।

यदि कोई भी इच्छुक व्यक्ति घर लेने का प्लान बना रहा हैं और SBI Home Loan लेने की सोच रहा हैं तो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) होम लोन में बेहतरीन ऑफर दे रहा हैं ।

आप यदि पहले से ही एसबीआई के ग्राहक हैं , और उनके नेट बैंकिंग के पॉपुलर एप्प YONO App से होम लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो लोन के ब्याज दर में आपको अच्छी ख़ासी छूट मिल सकती हैं।

हालांकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) 1 जुलाई 2020 से 6.95 फीसदी के ब्याज दर से SBI Home Loan दे रहा हैं ।

आइये जानते हैं – SBI Home Loan के ऑफर के बारे में :-

Special discount on taking SBI Home Loan

आपको बताते चले कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) SBI Home Loan पर मुख्यतः तीन ऑफर दे रहे हैं । आपको बता दे कि इस खास ऑफर के तहत होम लोन अप्लाई करने में आपको किसी भी प्रकार की प्रोसेसिंग फीस नही देगी होगी । इस होम लोन ऑफर में यदि आपका सिबिल स्कोर बहुत अच्छा हैं तो आपको बहुत आसानी से 30 लाख से 1 करोड़ रुपये तक के लोन पर 10 बेसिस पॉइंट तक की छूट बड़ी आसानी से मिल सकती हैं ।

यदि आप अपना होम लोन SBI YONO App के माध्यम से अप्लाई करते हैं , तो आपको 5 बेसिस पॉइंट तक की स्पेशल छूट मिल सकती हैं ।

How to Apply for SBI Home Loan?

sbi home

यदि आप SBI Home Loan लेने की योजना बना रहे हैं , तो उसके लिए आपको SBI YONO App के जरिये लॉग इन करना होगा । तत्पश्चात www.homeloans.sbi की वैबसाइट पर जाकर www.psbloansin59minuts.com वेबपेज के जरिये 1800112018 हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शाखा में जाकर 9223588888 पर ‘HOME’ लिख कर SMS करके स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से होम लोन के लिए अप्लाई करके आप अपने पहले घर पर Pradhan Mantri Awas yojana (PMAY) “Housing for All (Urban)” मिशन के अंतर्गत 2.67 लाख रुपये तक की सब्सिडि तक का फायदा उठा सकते हैं।

SBI has given this special facility

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपने ग्राहको को SBI Home Loan के लिए एक खास सुविधा की शुरुआत की हैं । इस स्पेशल सुविधा के तहत एसबीआई अपने होम लोन ग्राहको को घर बैठे ही इंटरेस्ट सर्टिफिकेट प्रदान करेगा ।

तो दोस्तो यदि आपका भी एसबीआई में होम लोन चल रहा हैं , और आपको उस लोन का इंटरेस्ट सर्टिफिकेट चाहिए , तो इसके लिए आपको बैंक ब्रांच के चक्कर नहीं लगाने होगे , होम लोन ग्राहक बहुत ही आसानी से होम लोन इंटरेस्ट सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं ।

SBI is offering the facility of money deposit and withdrawal from home

हम आपको कुछ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के खास सुविधा के बारे में बताएँगे ।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) अपने सीनियर सिटिज़न और विकलांग ग्राहको के लिए घर बैठे हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा प्रदान कर रहा हैं ।
  • एसबीआई की इन खास सुविधाओ में ग्राहक को नगदी लेन-देन , चेक डिपॉज़िटरी , ड्राफ्ट डेलीवेरी , टर्म डिपॉज़िट एडवाइस की डेलीवेरी , लाइफ सर्टिफिकेट , और केवाईसी डॉकयुमेंट जैसी सुविधाए देता हैं ।
  • कार्यदिवस में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक 1800111103 टोल फ्री नंबर पर करके सेवाओ के लिए गुजारिश कर सकते हैं । सर्विस निवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन होम ब्रांच पर ही होगा । डोर तो डोर बैंकिंग सेवाओ के लिए पूर्ण रूप से केवाईसी होना अनिवार्य हैं ।

इसे भी पढे :-

Home Loan : You will get the cheapest home loan in these 4 Places

MSME Loan : What is MSME loan Scheme & How to Apply for MSME Loan

Major Benefits of Prime Minister Awas Yojana

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से होम लोन लेने में काफी मदद मिलेगी हम ऐसी आशा करते हैं , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment