How to Apply Personal Loan?| (पर्सनल लोन कैसे ले?)

नमस्कार दोस्तो , सभी लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए तरह- तरह के लोन्स लेते है , लेकिन आज हम बात करने जा रहे है कि Personal Loan क्या है, इसे कैसे लिया जाता है और भी बहुत सारे इसके पहलुओ पर नज़र डालेंगे ।

मैं आपको Personal Loan से संबन्धित पूरी जानकारी दूंगा लेकिन उन सभी बातों से पहले ये जान ले कि आखिर Personal Loan क्या है । तो चलिये Personal Loan की पूरी विस्तृत जानकारी कर लेते है ।

What is Personal Loan in Hindi?

Personal Loan एक Unsecured Loan है Personal loan मे फ़ंड प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार की कोलेट्रल को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती है – personal Loan प्राप्त करना भी बहुत आसान है , अब तो आप इस डिजिटल युग मे ऑनलाइन भी Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है ।

बहुत सी बैंक ओर NBFC ऑनलाइन Personal Loan के लिए ऑफर करती है , मैं नीचे कुछ बैंक और NBFC के नाम दिये दे रहा हूँ , जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है ।

  • State Bank of India
  • Bank of Baroda
  • Punjab National Bank
  • Axis Bank Ltd.
  • HDFC Bank Ltd.
  • ICICI Bank
  • Kotak Mahindra Bank Ltd.
  • Indusind Bank Ltd .
  • Tvs Credit Ltd.
  • Bajaj finance Ltd.
  • Bank of India
  • Indian Overseas Bank
  • Citi Bank Ltd.

आज के तो इस डिजिटल युग मे कुछ ऐसे मोबाइल फ्रेंडली अप्लीकेसन मार्केट मे उपलब्ध है की वो Instant Personal Loan अप्रूवल देते है।

भारत मे कुछ बैंक और NBFC है , जो पेपरलेस अप्रूवल और तेज़ डिस्बर्सल के साथ तुरंत Personal loan देती है।

Personal Loan से प्राप्त फ़ंड को आप विभिन्न प्रकार की फाइनेंशियल आवश्यकताओ को पूरा करने मे लगा सकते है ।

  • ट्रैवल
  • शादी या विवाह
  • मेडिकल एमेरजेंसी
  • होम रेनोवेटिंग
  • उच्च शिक्षा
  • डैब्ट कोंसोलिडेसन

Personal Loan Approval Period

how to apply personal loan

वैसे तो हर एक बैंक का अपना-अपना Personal Loan Approve करने का टाइम प्रोसैस होता है ।

लेकिन जैसा की मैंने पहले ही बताया की अब लगभग-लगभग सभी बैंक Instant लोन अप्रूव करती है ।

अगर आपको Personal Loan जल्दी प्राप्त करना है , तो आप उन्ही बैंक या NBFC मे लोन के लिए अप्लाई करे जो मोबाइल फ्रेंडली Personal Loan डिस्बर्स करे , या फिर कह ले पेपरलेस लोन अप्रूव करने मे बैंक सक्षम हो ।

मार्केट मे सभी तरह के बैंक और NBFC उपलब्ध है आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी बैंक मे Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है , जिसमे आपको ज्यादा सुविधाओ का लाभ मिल सके ।

Eligibility of Personal Loan

Personal Loan लेने के लिए आपको आपके बैंक जरूरत के हिसाब से पात्रता साबित करनी पड़ सकती है , फिर भी मैं आपको कुछ बेसिक पात्रता से संबन्धित जानकारी देना चाहूँगा ।

  • सबसे पहली और विशेष बात ये है ,कि आपकी नागरिकता भारतीय हो ।
  • आपकी आयु 21-55 वर्ष के बीच मे होनी चाहिए ।
  • आप किसी MNC , सरकारी या प्राइवेट कंपनी मे वेतनभोगी होना चाहिए ।
  • अगर आप self-employed है , तो भी आप अपने ITR के आधार पर Personal Loan के लिए अप्लाई कर सकते है , बशर्ते आपका ITR वैल्यू satisfactory हो ।
  • कई बार ऐसा होता है , कि आपका निवास सैलरी के आधार पर होता है , इस दशा मे भी आप Personal Loan के लिए पात्र हो सकते है ।

Personal Loan Required Documents

  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • KYC Documents- PAN , आधार कार्ड , ड्राइविंग लाइसेन्स , वोटर आईडी कार्ड , पासपोर्ट इत्यादि ।
  • कम से कम तीन महीने का बैंक स्टेटमेंट या उससे ज्यादा की भी बैंक मांग कर सकता है ।
  • यदि आप वेतनभोगी है तो आपकी सैलरी स्लिप होनी चाहिए ।
  • यदि आप Self Employed है तो ITR की मांग बैंक कर सकता है जरूरत के हिसाब से ।

How to Get Fast Approval In Personal Loan

जल्दी Personal Loan Approval के लिए बुनियादी पात्रता को पूरा करना पड़ेगा ।

  • यदि आपके पास PAN कार्ड है तो लोन जल्दी अप्रूव होने के Chances बढ़ जाते है ।
  • यदि आपका CIBIL Score अच्छा है तो भी chances ज्यादा होते है लोन Approval के ।
  • CIBIL Score 700 के ऊपर होने के साथ- साथ ट्रैक रिकॉर्ड अगर सही है अगर पिछले किसी लोन के तो जल्दी अप्रूव होता Personal Loan .
  • यदि आप अच्छे Pay Grade के Employee है या आपने अच्छा ITR डाला है, तो आपका Loan जल्दी अप्रूव होगा ।

Personal Loan Disadvantage

how to apply personal loan

वैसे तो मैंने आपको पहले ही बताया कि Personal Loan Unsecured Loan system है ,इसलिए इस लोन मे ब्याज दर ज्यादा हो सकता है ।

इसलिए यदि आपको किसी कारणवश लोन लेने की आवश्यकता समझ में आ रही है , तो आपको उस काम के लिए सुरक्षित लोन मिल सकता है , इसलिए Personal Loan लेना एक अच्छा विकल्प नहीं होगा ।

Personal Loan की EMI भी ज्यादा हो सकती है ।

NBFC से Personal loan लेने मे आपको Flat rate ज्यादा झेलना पड़ सकता है क्योकि ये Reducing नही लगाते ।

किसी भी प्रकार के बैंकिंग लोन्स लेने से पहले उससे संबन्धित सभी नियम व शर्ते अवश्य पढ़ ले।

पर्सनल लोन लेने से पहले उस बैंक या एनबीएफ़सी का इंटरेस्ट रेट जरूर पता कर ले और साथ ही डॉकयुमेंट शुल्क समझ ले ।

आप Personal loan से संबन्धित आपने निजी सवाल कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है ।

मैं आप सभी के लिए आगे और भी लोन्स की विस्तृत मे जानकारी लाता रहूँगा । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “How to Apply Personal Loan?| (पर्सनल लोन कैसे ले?)”

Leave a Comment