SBI Saving Plus Account कैसे खोले?| SBI Saving Account Interest Rate

नमस्कार दोस्तो, आज के इस लेख में हम आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ऐसे फ्लेक्सिबल सेविंग खाते के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आपको एक ही अकाउंट में कई सारी सुविधाए देखने को मिलती हैं। हम आपको SBI Saving Plus Account के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आपको बचत के साथ-साथ चालू खाता संचालन करने की अनुमति देता हैं। यह अकाउंट अपने ग्राहक को बेहतरीन सुविधा प्रदान करता हैं, जो आपको बचत के साथ-साथ अतिरिक्त अमाउंट जमा करने की सुविधा प्रदान करता हैं।

यदि आप यह अकाउंट खुलवा लेते हैं, तो आपको बचत खाता में धन निकासी व जमा के साथ अपने चालू खाता में भी जमा व निकासी कर सकते हैं। इसको हम आपको सरल भाषा में बता दे कि आपको एक ही अकाउंट में आपको बचत और चालू खाता दोनों ही मिल जाते हैं।

एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट में आप बचत सुरक्षित कर सकते हैं, और साथ ही धन को चालू खाते में जमा भी कर सकते हैं। एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट किसी भी खाताधारक के लिए बेहतरीन योजना हो सकती हैं।

SBI Saving Plus Account क्या हैं?

SBI Saving Plus Account एक बचत खाता हैं, जो आपको बचत के साथ-साथ चालू खाता में भी धन जमा करने की सुविधा देता हैं। यह एक बहुत ही फ्लेक्सिबल अकाउंट हैं, जोकि किसी भी ग्राहक को बहुत सारी योजना मिलती हैं। इस अकाउंट में आप अपने बचत में निर्धारित ब्याज प्राप्त करते हैं, इसमे आपकी जमा राशि में वार्षिक ब्याज मिलता हैं। इस अकाउंट में आप अतिरिक्त राशि भी जमा कर सकते हैं, यह राशि आपकी बचत से अलग होती हैं।

इस खाता में अतिरिक्त राशि जमा करने पर, ग्राहको को निर्धारित ब्याज दर मिलती हैं, जोकि वार्षिक ब्याज राशि के रूप में जमा होता रहता हैं। अगर आप इस स्टेप को फॉलो करके आप भी अपनी बचत को सुरक्षित करने के साथ-साथ बढ़ा सकते हैं।

यदि आपको एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट के बारे में विस्तृत जानकारी चाहिए, तो एसबीआई के आधिकारिक वैबसाइट में पर जा सकते हैं, और वहाँ पर से उपलब्ध सटीक जानकारी प्राप्त कर सकते है, जैसे एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट के क्या लाभ हैं, शर्ते और शुल्क आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिल जायेगी।

यदि आपके मन में इससे संबन्धित कोई प्रश्न हैं, तो आप अपने निकटतम एसबीआई शाखा में जाकर अथवा किसी बैंक अधिकारी से संपर्क करके इससे संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

SBI Saving Plus Account खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज़

नीचे हम आपको एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट खोलने के लिए क्या-क्या दस्तावेजो की जरूरत पड़ती हैं बताने जा रहे हैं।

  • आधार कार्ड या अन्य राष्ट्रीय आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ के लिए वैध पत्र (विदेशी पत्र मान्य नहीं हैं।)
  • बचत खाता में डालने के लिए प्रारम्भिक राशि

इन दस्तावेजो के साथ आप अपने नजदीकी एसबीआई के ब्रांच में विजिट करके खाता खोलने के लिए आवेदन करे। वहाँ पर बैंक अधिकारी आपके द्वारा प्रस्तुत दस्तवेजों की जांच करेगा। उनको बताना पड़ेगा कि आपको अपने एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट का प्रयोग किस प्रकार करना हैं। इसके अलावा यदि आप एसबीआई नेट बैंकिंग की सुविधा लेना चाहते है, तो बैंक फॉर्म में भी आवेदन के लिए विकल्प होता हैं।

SBI Saving Plus Account कैसे खोले 2023?

हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं कि SBI Saving Plus Account कैसे खुलवाए।

  1. सबसे पहले पास एक एसबीआई का खाता होना चाहिए, यदि नहीं हैं नजदीकी एसबीआई की शाखा में जाके एक अकाउंट खुलवाना हैं।
  2. एसबीआई की शाखा में जाकर एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट खोलने के लिए आवेदन करे, आपको अपने नाम, पते, पैन कार्ड नंबर और अन्य जरूरी जानकारी प्रदान करने के लिए आवेदन करने के समय निर्देश दिये जायेंगे।
  3. आपको एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट खोलने के लिए आपको आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा, इसकी राशि बैंक शाखा के हिसाब से भिन्न-भिन्न हो सकती हैं।
  4. आपको अपने आवेदन के साथ पैन कार्ड की एक प्रतिलिपि जरूर सबमिट करना चाहिए।
  5. जब आपके आवेदन को बैंक के अधिकारी के द्वारा स्वीकृति दे दी जाती हैं, तब आपका अकाउंट खुल जाता हैं, अब आप अपने इस अकाउंट से जमा या निकासी कर सकते हैं।

यदि आप चाहे तो ऑनलाइन तरीके को अपनाकर भी SBI Saving Plus Account खोल सकते हैं। आप चाहे तो एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एप का इस्तेमाल करके भी एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट खोल सकते हैं। इससे आपको एसबीआई शाखा के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए बस आपको एसबीआई मोबाइल बैंकिंग एप योनो डाउनलोड करना होगा।

अब आपको इस एप में साइन अप करके “Open Savings Plus Account” के ऑप्शन पर क्लिक करके, अपनी बेसिक जानकारी को भरना होगा और एक डिपॉज़िट करके अपना अकाउंट एक्टिवेट कर पाएंगे।

इसके अलावा, आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से भी अपना सेविंग प्लस अकाउंट खोल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बैंक की आधिकारिक वैबसाइट पर जाना होगा। उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन करना होगा।

SBI Internet Banking से अपना एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट कैसे खोले?

यदि आप एसबीआई इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से अपना खाता खोलना चाह रहे हैं, तो आप नीचे हमारे द्वारा बताए गए स्टेप को फॉलो करके खाता खोल सकते हैं।

  1. एसबीआई की ओफिशियल वैबसाइट पर जाए और “Apply Now” की बटन पर क्लिक करे। फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसको आपको भरना होगा।
  2. यदि आप चाहे, तो एसबीआई की नजदीकी शाखा में जाकर भी एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन वहाँ जाने से पहले आपके पास जरूरी दस्तावेजो की जेरोक्ष कॉपी होनी चाहिए।
  3. आप एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट को ऑनलाइन भी खोल सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होनी चाहिए क्योकि आपको उसी के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं।
  4. यदि आप चाहे तो अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर सेविंग प्लस अकाउंट के लिए फॉर्म ले सकते हैं, इसके बाद इसको भर कर आवश्यक दस्तावेजो के साथ ब्रांच में जमा करना होगा।

जब आप आवश्यक दस्तावेजो के साथ फॉर्म को भरकर जमा कर देंगे, तब एसबीआई का संबन्धित अधिकारी अपके आवेदन की जांच करेगा। यदि आपका आवेदन स्वीकृत होता हैं, तो आपका एसबीआई सेविंग प्लस का अकाउंट खुल जाएगा, और आपको अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेन्स जमा करना होगा। इसके अलावा, आप अपने सेविंग प्लस अकाउंट से भी पैसे निकाल सकते हैं। अगर आपके एसबीआई अकाउंट में स्थिर रूप से अधिक धन जमा हो जाता हैं, तो एसबीआई आपको ब्याज भी देगा। इस सेविंग प्लस अकाउंट को चेकिंग अकाउंट के साथ भी जोड़ा जा सकता हैं। इसमे आपको सामान्य अकाउंट से ज्यादा सुविधाए मिल जाती हैं।

SBI Saving Plus Account आपको ओवरड्राफ्ट की भी सुविधा देता हैं, जिससे आप नगदी के लिए उधार भी ले सकते हैं।

एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट के लाभ

एसबीआई सेविंग प्लस अकाउंट का मुख्य लाभ यह हैं कि यह आपको रोजगार संबंधी आवश्यकताओ जैसे- पेंशन, वेतन जमा, बीमा आदि की सुविधा प्रदान करता हैं। यह अकाउंट अधिक जमा राशि पर ब्याज भी देता हैं, इस अकाउंट की ख़ास बात यह हैं कि यह अकाउंट डाइरैक्ट डेबिट की सुविधा देता हैं। जिससे आप अपने विभिन्न प्रकार के बिलो को ऑटोमैटिकली मैनेज कर सकते हैं। इससे आपको बिलो के भुगतान के लिए अलग-अलग संस्थानो के चक्कर नहीं काटने पड़ते हैं।

आपको इस अकाउंट में निकली गई राशि पर वास्तविक समय पर ब्याज की गारंटी मिलती हैं, जिससे आपको अपने निवेश में ब्याज थोड़ा अधिक मिल जाता हैं।

  • आपको कही भी आसानी से धन निकासी की सुविधा मिलती हैं।
  • एक सामान्य सेविंग अकाउंट की फैसिलिटी जैसे ब्याज राशि, नियमित जमा निकासी आदि।
  • चेक बुक, एटीएम कार्ड और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाए।
  • सारे बिलो के भुगतान सीधे अकाउंट से।
  • आधार के द्वारा ही खाता खोलने व संचालित करने की सुविधा।
  • खाते न्यूनतम राशि रखने की जरूरत नहीं।

SBI Saving Plus Account Interest Rate क्या हैं?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SBI Saving Plus Account के लिए ब्याज दर आम तौर पर SBI Saving Account के समान ही ब्याज दर होती हैं। इसमे आपको औसत ब्याज दर 2.70% p.a सालाना मिलता हैं। जिसको समय-समय पर बदला जाता रहता हैं। अगर आपको लेटैस्ट ब्याज दर की जानकारी लेनी हो तो आधिकारिक वैबसाइट या नजदीकी शाखा में जाकर पूछताछ कर सकते हैं।

इसे भी पढे:-

Free NFT Account कैसे बनाए? | How to Create a free NFT Account?

IMPS क्या हैं? | IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं?

How to fill a Bank Cheque? | बैंक चेक कैसे भरे?

How to start SBI Net Banking? | SBI नेट बैंकिंग कैसे शुरू करे?

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको SBI Saving Plus Account के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित कोई निजी सवाल हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment