SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares

नमस्कार दोस्तो , आपको बताते चले कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के तिमाही नतीजो को देखने के बाद देश के सबसे दिग्गज स्टॉक मार्केट ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में पैसे लगाने की सलाह दी है ।

अपने देश की सबसे बड़ी और सरकारी बैंक SBI के पिछले तिमाही नतीजो के बाद कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने SBI के शेयर में निवेश करने की सलाह दी है ।

हालांकि कुछ एक्स्पर्ट्स ने SBI के शेयर प्राइज़ के टार्गेट को पहले से भी कम कर दिया है । फाइनेंशियल एक्स्पर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ सालो में SBI की लोन ग्रोथ बहुत अच्छी रही है और साथ ही साथ येस बैंक के क्राइसेस के बाद बैंक में डिपॉज़िट भी बढ़ी है , इसलिए एक्स्पर्ट्स ये मान रहे है आगे सकारात्मक परिणाम देखने को मिल सकते है ।

इस मार्च की तिमाही में एसबीआई अपनी एसेट क्वालिटी को भी बेहतर बनाने में कामयाब रहा है , यद्यपि कुल ब्याज मार्जिन कमजोर रहने और प्रोविजनिंग बढ़ाए जाने की वजह से मुनाफे में थोड़ा असर जरूर रहा है ।

एक्स्पर्ट्स के अनुसार एसबीआई के पास कैश पर्याप्त मात्रा में है , और इनका कस्टमर के साथ बहुत मजबूत आधार भी है ।

इसी खास वजह से एसबीआई बैंक हर तरह के दबाव से उबरने में सक्षम हैं ।

आपको बताते चले कि एसबीआई का मुनाफा चौथी तिमाही में चार गुना बढ़कर 3581 करोड़ रुपये रहा है । इस मुनाफे की खास वजह ये भी बताते है एक्स्पर्ट्स कि एसबीआई की सबसिडरी एसबीआई कार्ड्स एण्ड पेमेंट सर्विसेस में अपनी हिस्सेदारी बेचने से मुनाफे में जोरदार उछल देखने को मिला है ।

एसबीआई की कुल मुनाफे में चौथी तिमाही में एसबीआई कार्ड्स बिक्री की हिस्सेदारी से प्राप्त 2731.34 करोड़ रुपये की राशि भी शामिल है ।

SBI Share Price 50% weaker than 52 weeks high

sbi share price

अभी हाल ही की बात करे तो SBI Share Price अपने 52 हफ्ते के हाई से 50 फीसदी कमजोर होकर मार्केट में ट्रेड कर रहा हैं ।

पिछले वर्ष 19 जुलाई 2019 को SBI Share Price 374 रुपये के हाई पर पहुँचा था ।

अभी पिछले शुक्रवार को SBI Share Price करीब-करीब 50 फीसदी कमजोर होकर 188 रुपये के भाव पर बंद हुआ था । हाल ही में SBI Share Price 22 मई 2020 को अपने 52 हफ़्तों के सबसे निचले स्तर पर 149.55 रुपये का भाव टच किया था ।

लेकिन फिर भी तिमाही नतीजो के बाद SBI Share Price में लगभग-लगभग 3 फीसदी की दर से ज्यादा की तेज़ी देखने को मिली और जबरदस्त तेज़ी के साथ 198 रुपये के करीब पहुँच गया ।

SBI Share price could receive up to 49% return

SBI Share Price को लेकर ब्रोकेरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टार्गेट प्राइस की Prediction करते हुए एसबीआई के शेयर प्राइस का लक्ष्य 280 रुपये रखा हैं , और निवेशको को एसबीआई के स्टॉक में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं ।

मोटामाटी करेंट SBI Share Price के 188 रुपये के लिहाज से देखा जाए , तो आपको एसबीआई के स्टॉक में आपको 49% तक की वापसी मिल सकती हैं ।

वही ब्रोकेरेज हाउस शेयर खान ने SBI Share Price का लक्ष्य 262 रुपये तथा ब्रोकेरेज हाउस एमके ग्लोबल ने भी 225 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश करने की सलह दे रहे हैं ।

देश के दिग्गज शेयर ब्रोकेरेज हाउस आईआईएफ़एल ने SBI Share Price का लक्ष्य 250 दिया है ।

SBI’s loan growth was better and asset quality improved

sbi share price

दिग्गज ब्रोकेरेज हाउसेस का कहना हैं कि चौथी तिमाही में एसबीआई के नतीजे मिले-जुले रहे हैं , गजब की बात ये हैं कि सालाना के हिसाब से लोन ग्रोथ 6.4 फीसदी और तिमाही के हिसाब से ग्रोथ 5.7 फीसदी रही हैं ।

यदि हम रीटेल की लोन ग्रोथ को सालाना के आधार पर देखे , तो 15.4 फीसदी और इंटरनेशनल लोन ग्रोथ सालाना के आधार पर 18.1 फीसदी रही हैं ।

एसबीआई कॉर्पोरेट लोन ग्रोथ सालाना आधार पर 11 फीसदी और तिमाही आधार पर 9.5 फीसदी रहा हैं ।

बैंक ने इस दौरान अपनी पर्सनल एसेट क्वालिटी में काफी सुधार किया हुआ हैं । यदि नज़र ग्रोस एनपीए में डाला जाए , तो मार्च तिमाही में 6.15 फीसदी रहा है ।

दिसम्बर में यह 6.91 फीसदी और पिछले साल की मार्च तिमाही में 7.53 फीसदी था ।

अगर बात नेट एनपीए की हो , तो भी तिमाही आधार पर 2.65 फीसदी से घटकर 2.23 फीसदी रहा है ।

यदि ग्रोस एनपीए को रुपये के आधार पर देखे तो तिमाही मे ग्रोस एनपीए 1.59 लाख करोड़ रुपये से घटकर 1.49 लाख करोड़ रुपये का रहा हैं । इसी तरह नेट एनपीए 58249 करोड़ रुपये से घटकर 51871 करोड़ रुपये रहा हैं ।

Decrease SBI’s net interest income (NII)

भारतीय स्टेट बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम मार्च तिमाही में 0.81 फीसदी तक घटी हैं । यदि यह आंकड़े रुपयो में देखे जाए , तो 22954 करोड़ रुपये से घटकर 22767 करोड़ रुपये रही हैं ।

अगर देखा जाए तो इस तिमाही में बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (एनआई एम) दिसम्बर तिमाही के 3.59 फीसदी की तुलना में 65 बेसिस अंक घटकर 3.02 फीसदी रहा है ।

एसबीआई की तिमाही आधार पर प्रोविज़निग 7253 करोड़ रुपये से बढ़कर 13495 करोड़ रुपये रही हैं ।

इसे भी पढे :-

JIO Manifesto/IPO: JIO Will Have Listing In Foreign Stock Market

हम आशा करते हैं कि आज के इस लेख को पढ़ लेने के बाद आपको निवेश में काफी मदद मिलेगी, अगर आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

1 thought on “SBI Share Price : Investor can get up to 49% return in SBI Shares”

Leave a Comment