Best Seven Online Personal Loan App | ऑनलाइन पर्सनल लोन एप

नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल युग में यदि आप बिना बैंक के चक्कर लगाए 5 हज़ार से 1 लाख तक का लोन लेना चाहते हैं, तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ Instant loan Apps के बारे में बताएँगे, जो आपको लोन लेने मे काफी हेल्पफुल हो सकते हैं ।

हम आपको ऐसे Instant loan Apps के बारे में बताएँगे जिनमे आपको Basic KYC में ही 30 मिनट से लेकर 24 घंटे में के अंदर लोन की राशि को सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती हैं ।

हम आपको इस लेख में आपको उन्ही Instant loan Apps के बारे में बताएँगे जहाँ पर आपको Easily loan मिल जाता हैं ।

Best Instant Loan Apps In India

Instant Loan AppsInterest Rate (%)Loan Amount (₹)
Credy1-1.5%10,000 से 1 लाख
PaySense1.08-2.33%5000 से 5 लाख
Money View1.33-2%10,000 से 5 लाख
MoneyTap1.08-2.03%3000 से 5 लाख
NIRA1.5-2.5%3000 से 1 लाख
CashE1.75-3%5000 से 2 लाख
Early Salary2.25-3%3000 से 2 लाख
Dhani1-3%10,000 से 15 लाख
KreditBee2-3%1000 से 1 लाख
Capital First1-2%1 लाख से 25 लाख
IndiaLends1-3%15000 से 50 लाख
LoanTap2-3%50,000 से 10 लाख
Home Credit2.5-3.5%10,000 से 2 लाख
LazyPay1.30-2.60%10,000 से 1 लाख
mpokket3.5-5%स्टार्ट विथ 500 ₹
AnyTime Loans1.5-4.5%10,000 से 10 लाख
PayMeIndia2-6%1000 से 1 लाख
FlexSalary3-5%4000 से 2 लाख
SmartCoin2.5-3%1000 से 25 हज़ार
Showing 1 to 19 of entries

1. Credy App

अगर बात हम Instant loan Apps के बारे में करे तो Credy App बहुत ही Quick, easy & safe एप्प हैं । इसमे आपको कम चार्जेज, ब्याज दर क्रेडिट स्कोर के साथ 3 से 15 महीने के लिए लोन बड़ी आसानी से मिल जाता हैं ।

Credy App में लोन राशि 10 हज़ार 1 लाख के बीच में रख सकते हैं, जिस पर 1% से 1.5% प्रति माह (12% से 22% वार्षिक) की दर से ब्याज देना पड़ता हैं ।

Credy App में जहाँ आपका लोन Approved हो जाता हैं, तो 24 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट बैलेन्स ट्रान्सफर कर दिया जाता हैं ।

इस App के चार्जेज कुछ इस प्रकार हैं –

  • 3% लोन प्रोसेसिंग फीस ( कम से कम 500 ₹)
  • 2% जल्दी अदा करने पर
  • किस्त न चुकाने पर 2% उस किस्त का (प्रति सप्ताह)

2. PaySense

PaySense एक ऐसा Instant loan App हैं जहाँ पर आपको इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए ऑफर किया जाता हैं ।

इस एप्प की मदद से आप बिना क्रेडिट रेकॉर्ड के KYC form submit कर सकते हैं । इसमे आपको अलग-अलग EMI ऑप्शन मिलते हैं, उन्हे आप अपनी इच्छानुसार चुन सकते हैं ।

PaySense में आपको 2.33% के इंटरेस्ट पर 5 लाख तक का लोन मिल सकता हैं, इन सब के लिए बस आपको 3 स्टेप्स फॉलो करना हैं ।

1. Check Eligibility

  • भारतीय नागरिक
  • आयु 21 से 60 वर्ष
  • Salaried या Self Employed
  • Minimum 12000 Salary / 15000 Self Employed Income

2. Document Upload

  • Identity Proof
  • Address Proof
  • Income Proof
  • Take a Selfie

3. Get a loan amount

इतना सब प्रोसेस करने के बाद आपका लोन 5 घंटे के अंदर अप्रूव हो जाएगा और लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा ।

3. Money View

moneyview

यदि बात हम Money View की करे तो Instant Loan Apps में सबसे फास्ट सर्विस देती हैं ।

Money View में जहां आप एप्लिकेशन सबमिट करेंगे, यदि आप योग्य होंगे तो आपका लोन 3-5 मिनट में ही अप्रूव हो जाएगा । और आने वाले 24 घंटो में आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा ।

Money View में आपको 5 लाख तक का लोन आसानी से मिल जाएगा लेकिन उसके लिए निम्न Eligibility होनी चाहिए ।

  • आयु 21-57 वर्ष के बीच
  • सैलरीड या सेल्फ एम्प्लोएड
  • कम से कम 13500 रुपये की मासिक इनकम
  • एक सेविंग अकाउंट (फॉर लोन अमाउंट)
  • Cibil Score कम से कम 650

इसमे लोन अप्रूव करवाने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज़ होने चाहिए ।

  • Identity Proof
  • Address Proof
  • Bank Statement (PDF format)

4. NIRA

ये Instant loan App आपको क्रेडिट के तौर पर लोन प्रदान करता हैं ।

  • 2.5% की Interest Rate
  • 3 हज़ार से 1 लाख तक की लोन राशि मान्य
  • 3 से 12 महीने की लोन अवधि

NIRA में लोन राशि पर ब्याज – आपने कब लोन लिया, कितना लिया और कब चुकाया के आधार पर लगता हैं । इसमे लोन अप्लाई करने के 3 मिनट के अंदर ही एप्लिकेशन में रिज़ल्ट दिखा देता हैं।

5. MoneyTap

moneytap

इस Instant loan App के माध्यम से आप 1.08-2.03% की ब्याज दर से 5 हज़ार से 5 लाख तक का तुरंत लोन ले सकते हैं ।

इसकी एक खास बात जो औरों से इसे अलग बनाती हैं वो यह हैं कि इसमे आपको ब्याज उसी राशि का देना हैं, जो आपने इस्तेमाल किया हैं।

उदाहरण देख ले –

सुरेश ने MoneyTap से 1 लाख का लोन एक साल के लिए 15% की ब्याज दर से लिया ।

लेकिन सुरेश ने उसमे से केवल 50,000 का ही उपयोग करता हैं, तो ऐसे में सुरेश का लोन रिटर्न अमाउंट होगा = 57500₹ (50,000+15%)

6. CashE

CashE खास कर सैलरी वालो के लिए ही डिज़ाइन किया गया हैं इसमे आप निम्न दस्तावेजो के साथ पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

  • Pan Card
  • Aadhar Card
  • Bank Statement
  • Salary Slip
  • KYC form

इसमें आपको 5 हज़ार से 2 लाख तक का लोन 15 दिन से 6 महीने के लिए मिल जाएगा ।

इसमे ब्याज दर = 1.75-3% प्रति माह की हो सकती हैं ।

7. Early Salary

Instant loan App में Early salary को समान्यतः भारत में सैलरी पाने वालो के लिए बनाया गया हैं इसमे 2% की ब्याज दर से 2 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता हैं । ये एप्प बाकी एप्प की तरह ही पेपरलेस लोन देता हैं ।

★ Important Points

Instant loan Apps के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको निम्न बातों को ध्यान में रखना जरूरी हैं ।

☆ Eligibility

सबसे मुख्य बात ये हैं की इसमे देखा जाता हैं कि आप लोन चुकाने के लिए योग्य हैं कि नहीं ।

जिसमे प्राथमिकता दी जाती हैं आपके Financial status, Age (21-60), Documents और आपका क्रेडिट स्कोर चेक करते हैं ।

क्रेडिट स्कोर महत्वपूर्ण हैं क्योंकि ये आपके लोन एप्लिकेशन प्रोफ़ाइल को स्ट्रॉंग बनाता हैं । अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही नहीं हैं तो पहले अपना क्रेडिट स्कोर सुधारे ।

☆ Interest Rate

Instant loan Apps में सबसे महत्वपूर्ण यह हैं कि किसमे सबसे कम ब्याज दर हैं क्योकि जितना कम ब्याज दर उतनी ज्यादा आसानी होती हैं चुकाने में –

ऊपर हमने आपको सभी Instant loan App के ब्याज दर के बारे में दिया हैं आप तुलना करके अपने लिए बेस्ट एप्प चुन सकते हैं ।

बहुत बार ऐसा भी होता हैं कि ये लोन एप्प आपके वास्तविक ब्याज दर को सबसे आखिरी में दिखाते हैं । इसलिए अप्लाई करने से पहले इनकी सभी डिटेल्स और T&C को ध्यान से पढ़ ले ।

☆ Documents

Instant loan Apps में आपसे दस्तावेज़ के तौर पर निम्न डॉक्युमेंट्स मांगे जा सकते हैं ।

  • KYC form
  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • Bank Details
  • Salary Proof
  • Income Proof (If Businessman)

☆ Loan Amount

जाहिर सी बात हैं कि लोन अमाउंट जितना होगा उसे अदा करने में भी ज्यादा समय लगेगा इसलिए जरूरी हैं कि पहले EMI Calculator से ईएमआई की गणना कर ले फिर आवश्यकता अनुसार लोन के लिए आवेदन करे ।

आमतौर पर 5 हज़ार से 5 लाख तक का लोन Instant Loan App की मदद से लिया जा सकता हैं । लोन अप्रूव हो जाने के बाद लोन की राशि सीधे आपके बैंक अकाउंट मे ट्रान्सफर कर दी जाती हैं ।

☆ Charges

Instant loan App में चार्जेज एक अहम हिस्सा होता हैं ।

  • Processing Charges
  • Late Payment चरगेस
  • Pre-Payment Charges

इन चार्जेज को बचाने के लिए आपको पहले से ही सचेत रहना होगा । कुछ एप्प चार्जेज को छिपा लेते हैं और बाद मे शो करते हैं इसलिए पहले ही शर्ते पढ़ ले ।

☆ Bank Account

जब आपकी लोन एप्लिकेशन अप्रूव हो जाती है तो लोन की राशि 24 घंटो के अंदर आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती हैं ।

लोन राशि को प्राप्त करने के लिए आपके पास पहले से बैंक अकाउंट होना अनिवार्य हैं ।

इसे भी पढे :-

SBI Home Loan: Special offers are available on taking SBI Home loan, you can also Apply

Home Loan : You will get the cheapest home loan in these 4 Places

MSME Loan : What is MSME loan Scheme & How to Apply for MSME Loan

Major Benefits of Prime Minister Awas Yojana

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment