When Buy stock in Share Market?(शेयर बाज़ार में स्टॉक कब खरीदे?)

नमस्कार दोस्तो आज मै आपको शेयर बाज़ार से जुड़ी एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी दूंगा । अकसर लोगो के दिमाग मे चलता रहता है कि आखिर शेयर बाज़ार मे निवेश कब करना चाहिए ।(when buy stock in share market) तो आज मै आपको इसी संदर्भ मे बहुत ही रोचक जानकारी दूंगा कि कौन का समय शेयर बाज़ार मे निवेश करने का Profitable साबित होता है ,और अच्छे रिटर्न मितले है किसी भी कंपनी के स्टॉक मे , सारी जानकारी मै आपको पॉइंट वाइज़ दूंगा जिससे आपको बेहतर समय में बेहतर स्टॉक खरीदने कि सम्पूर्ण जानकारी मिल सके ।

Fundamental Analysis of Stock

when buy stock in share market

किसी स्टॉक को खरीदने से पहले उसका Fundamental Analysis करना बहुत जरूरी है । Fundamental Analysis करना सीखने के लिए आप मेरा Fundamental Analysis वाला complete Article पढ़ सकते है single click मे ,तो अगर आपने अभी तक fundamental analysis का आर्टिकल नही पढ़ा है तो पहले उसका अध्ययन जरूर कर ले । मतलब साफ है कि stock pick करने से पहले उसका Fundamental Analysis बहुत ही जरूरी है ।

Check Candle Chart

when buy stock in share market

जब भी आप शेयर बाज़ार मे निवेश करने जा रहे हो ,(when buy stock in share market) तो मेरी निजी राय यह है , कि कुछ स्टॉक्स का चयन करके , Proper उनकी गतिविधि या चार्ट पैराग्राफ मे नज़र बना कर रखे । अगर कोई कंपनी नया low touch करती है , तो इसका मतलब यह नहीं है कि वो नया low नही touch करेगी जैसा की आपने पिछले सत्र 2019-20 मे Yes Bank के स्टॉक मे आपने Notice किया होगा कि बार -बार नया low touch किया । फिर भी सकारात्मक दृष्टि से देखा जाए तो एक नए low के बाद 70% चांसेस होता है कि अगर वो कंपनी Reputed है , तो एक नए low के बाद कुछ समय के लिए अच्छा रिटर्न दे सकती है , इसलिए chart के साथ Proper touch रखे ।

Raise Stock Slowly

यदि आप किसी टॉप लेवेल की कंपनी मे निवेश करने की सोच रहे है ,(when buy stock in share market) तो उसकी केवल मौजूदा स्थिति के बारे मे Analysis करे और धीरे -धीरे थोड़े -थोड़े स्टॉक्स pick करे । इससे consistency बनी रहती है , और loss होने के chances बहुत ही Rare हो जाते है ।

Invest in IPO

when buy stock in share market

यदि आप किसी नयी आने वाली कंपनी के स्टॉक्स मे निवेश करने की सोच रहे है(when buy stock in share market) , तो उस कंपनी के बारे मे स्टॉक मार्केट मे आने से पहले का performance कैसा था , यह जरूर देख ले । यदि न्यूज़ या updates पॉज़िटिव नज़र आते है , तो उस कंपनी के स्टॉक्स starting मे ही book कर ले । ध्यान रहे किसी प्राइवेट कंपनी के IPO (Initial Public offer) मे बिना सोचे समझे लॉट बुक न करे । क्योकि ये companies सस्ते स्टॉक्स को महंगे दामो मे बेचती है । अगर आपको इन नयी companies के स्टॉक्स मे आपको निवेश करना ही है , तो मार्केट मे उतर आने के बाद करे । इससे समभावनाए समझ मे होती है , नुकसान होने का खतरा भी कम हो जाता है ।

Principle Formula of Stock Market {गुरुमंत्र}

मेरी निजी राय यह है की अगर आपको स्टॉक मार्केट मे निवेश करना ही है तो सौ बात की एक बात आप Nifty -fifty पर नज़र बनाए रखे जब भी आपको Nifty -fifty कमजोर लगे , बस वही सही समय होता है मार्केट मे प्रवेश करने का इससे आपको आने वाले समय मे उन स्टॉक्स मे निश्चित ही अच्छे रिटर्न्स मिलेंगे ।

Written by – Shivam Dubey …..(शेयर बाज़ार एक्सपर्ट)

इसे भी पढे:-

JIO Manifesto/IPO: JIO will have listing in foreign stock market

Analysis Report of Stock in Share Market in Hindi

शेयर बाज़ार क्या है?(What is Share Market?)

आपको मेरा Article कैसा लगा कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके जरूर बताए आप अपने इससे related पर्सनल प्रश्न पूछ सकते है ।

आगे भी मै आपके लिए शेयर बाज़ार से जुड़ी Interesting expertise लाता रहूँगा , अगले आर्टिकल से जुड़े रहे । धन्यवाद !

About Author

3 thoughts on “When Buy stock in Share Market?(शेयर बाज़ार में स्टॉक कब खरीदे?)”

  1. Awesome blog you have here but I was wondering ifyou knew of any userr discussion forums that cover the same topics taoked about here?I’d relly like to be a part of online community where I can get suggestions from other knowledgeablepeople that sharee the same interest. If you have any recommendations, pleaselet me know. Thanks a lot!

    Reply

Leave a Comment