Share Price कैसे पता करे?

Share Price कैसे पता करे?- नमस्कार दोस्तो, आज के इस डिजिटल युग में शेयर बाज़ार में किसी भी स्टॉक का प्राइस पता करना बहुत ही आसान हो गया हैं। हालांकि शेयर बाज़ार में किसी भी स्टॉक में निवेश करने से पहले उस शेयर का प्राइस पता करना बहुत जरूरी होता हैं।

किसी भी शेयर की कीमत निर्धारित निम्न तत्वो पर जैसे- कंपनी के लाभ परिणाम, उसकी बाज़ार में मांग और मार्केट के ट्रेड पर निर्धारित होती हैं।

आज के इस डिजिटल युग में इंटरनेट में कई सारी वैबसाइट हैं, जोकि शेयर बाज़ार से संबन्धित जानकारी प्रदान करते हैं, उनमे से मैं आपको कुछ पॉपुलर वैबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं, जैसे – Moneycontrol, Economic Times, ZEEBIZ और BSE/NSE की आधिकारिक वैबसाइट से पता कर सकते हैं। कोई भी इन वैबसाइट में जाकर किसी कंपनी के शेयर का मूल्य देख सकते हैं। इन वैबसाइट के अलावा, Google Finance और Investing.com जैसी और भी कई पॉपुलर वैबसाइट हैं, जिनसे आप शेयर बाज़ार से संबन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1. इंटरनेट में Share Price कैसे पता करे?

यदि आप चाहे तो इंटरनेट में किसी भी शेयर बाज़ार से संबन्धित तथ्यो का विवरण प्रदान करने वाली वैबसाइट में जाकर मार्केट में ट्रेड कर रहे किसी भी शेयर का मूल्य पता कर सकते हैं।

इंटरनेट में किसी भी शेयर का मूल्य पता करने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  1. सबसे पहले आप अपने मोबाइल या लैपटाप के वेब ब्राउज़र (जैसे – Google Chrome, Mozilla Firefox या Microsoft Edge) को खोले।
  2. इसके बाद जिस भी वेब ब्राउज़र के होम पेज में हो उस पर moneycontrol.com, economictimes.indiatimes.com या BSE/NSE की आधिकारिक वैबसाइट का URL टाइप करे।
  3. इनमे से जिस भी वैबसाइट में आप होंगे उसमे आप को शेयर बाज़ार या स्टॉक मार्केट का लिंक मिलेगा। आपको उसी लिंक में क्लिक करना हैं।
  4. आब आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जाएगा जिसमे कुछ शेयर के मूल्य आपको दिखाई देंगे, इसके बाद अब आप अपने जरूरत के हिसाब से शेयर का मूल्य ऊपर दिये गए सर्च के विकल्प में टाइप करके ज्ञात कर सकते हैं।

इन सारी पॉपुलर वैबसाइट में आप किसी भी शेयर के मूल्य के साथ-साथ किसी भी कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन जैसे कि P/E rasio, Company debt और वर्तमान और बीते हुए सालो की Economical Report भी देख सकते हैं।

नीचे हम आपको कुछ बहुत ही अच्छी वैबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमे आपको शेयर बाज़ार से संबन्धित सभी प्रकार की जानकारी एक क्लिक में मिल जाती हैं।

1- Moneycontrol.com

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Moneycontrol एक भारतीय वैबसाइट हैं, जोकि भारतीय वित्तीय बाज़ार और मार्केट ट्रेड के बारे में जानकारी प्रदान करती हैं। इस शानदार वैबसाइट से आप शेयर बाज़ार से संबन्धित समाचार, निवेश, आर्थिक समाचार जैसी जानकारी को बड़े ही आसान शब्दो में प्राप्त कर सकते हैं। इन सबके साथ-साथ यह वैबसाइट आपको बाज़ार के लाइव उतार-चढ़ाव को भी प्रदर्शित करती हैं। Moneycontrol वैबसाइट ने शेयर बाज़ार और वित्तीय बाज़ार के क्षेत्र में भारत में बहुत नाम कमाया हैं। यह भारत की लोकप्रिय वैबसाइट में से एक हैं, जोकि विभिन्न शेयरो और स्टॉक बाज़ार से संबन्धित जानकारी प्रदान करती हैं। Moneycontrol की वैबसाइट में जाके आप अपने हिसाब के शेयर को सर्च बार में डाल के उसके मूल्य और अन्य जानकारी भी ले सकते हैं। इसके अलावा, यह वैबसाइट विभिन्न स्टॉक्स के चार्ट, वित्तीय रिपोर्ट और उनसे संबन्धित खबरों को भी संपादित करती हैं।

यदि स्टॉक मार्केट की शानदार टिप्स चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे !

2- Economictimes.indiatimes.com

वैसे तो एक बहुत ही लोकप्रिय न्यूज़ वैबसाइट हैं, जोकि शेयर बाज़ार से संबन्धित न्यूज़, रिपोर्ट और शेयर बाज़ार से संबन्धित एक्स्पर्ट्स की टिप्स आदि की जानकारी प्रदान करती हैं। इस शानदार वैबसाइट में भी आप किसी भी शेयर का मूल्य या उससे संबन्धित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

3- BSE/NSE की आधिकारिक वैबसाइट

जैसा कि हर एक शेयर बाज़ार ट्रेडर को पता होगा कि BSE/NSE दोनों ही भारत की प्रमुख स्टॉक एक्स्चेंज प्लैटफ़ार्म हैं। BSE का मतलब Bombay Stock Exchange हैं, यह भारत का सबसे पुराना और सबसे बड़ा स्टॉक एक्स्चेंज हैं। NSE का पूरा नाम National Stock Exchange हैं, यह भारत का सबसे ज्यादा लिक्विड वाला स्टॉक एक्स्चेंज हैं। हम आपको बता दे कि BSE/NSE दोनों की ओफिशियल वैबसाइट भी हैं। BSE की आधिकारिक वेबसाइट www.bseindia.com है और NSE की आधिकारिक वेबसाइट www.nseindia.com है। 

इन दोनों की आधिकारिक वैबसाइट में आप किसी भी शेयर के बारे में सारी जानकारी कुछ ही समय में प्राप्त कर सकते हैं।

4- Google Finance

हम आपको बता दे कि Google Finance भी एक और वित्तीय समाचार और शेयर बाजार से संबंधित जानकारी प्रदान करने वाली शानदार वेबसाइट है। इस वेबसाइट पर आप विभिन्न शेयरों की कीमत और उनसे संबंधित जानकारी जैसे कि शेयर के चार्ट, वित्तीय रिपोर्ट और समाचार देख सकते हैं। Google Finance एक ऑनलाइन वित्तीय सेवा है जो गूगल के द्वारा संचालित की जाती है। इस शानदार सेवा का उपयोग करके विभिन्न देशों के स्टॉक मार्केट, करेंसी मार्केट, कमोडिटी बाजारों और अन्य वित्तीय उत्पादों की विस्तृत जानकारी को बड़ी आसानी से देख सकते हैं।

आप Google Finance में उपलब्ध टूल्स की मदद से उपयोगकर्ता शेयर का मूल्य चार्ट, मार्केट न्यूज, अनुसंधान रिपोर्ट, इतिहासिक डेटा, शेयरों के तारक लक्ष्य और शेयरों के समाचार आदि देख सकते हैं। इसके अलावा, यह उपयोगकर्ताओं को अलर्ट और शेयर के लिए संदेश प्राप्त करने की सुविधा भी प्रदान करता है। Google Finance समाचार के साथ-साथ शेयर बाजार के विवरण और अन्य सूचनाओं से अवगत कराता है। इन वेबसाइटों के अलावा, अन्य वेबसाइट जैसे Money9, Investing.com आदि भी शेयर बाजार से संबंधित जानकारी प्रदान करते हैं। इन सभी वेबसाइटों का उपयोग करके आप किसी भी कंपनी के शेयर की मूल्य सूची देख सकते हैं।

इसे भी पढे :-

डीमैट खाता क्या है? अर्थ और प्रकार समझिये।

Bitcoin क्या हैं? | 1 Bitcoin की कीमत कितनी हैं?

What is Market Capitalization in Hindi?| (मार्केट कैप क्या हैं?)

आज के इस महत्वपूर्ण लेख में हमने आपको किसी भी शेयर का मूल्य व उससे संबन्धित अन्य जानकारी को कैसे जान सकते हैं, इन सब के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment