ऐसे स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज स्कीम जिसने अपने निवेशको को 75% तक रिटर्न दिया।

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप सभी को पता भी हैं कि वर्ष 2020 वित्तीय मामलो के लिए काफी संघर्ष भरा रहा हैं, सभी बिज़नस और Financial Sector कोरोना काल में पूरी तरह ठप्प हो चुके थे, जिसका सीधा-सीधा फर्क देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा।

इसी दौरान बैंक की एफ़डी से लेकर पोस्ट ऑफिस तक की बचत स्कीमो के ब्याज दरो में भारी गिरावट हुई। जबकि इसी दौरान म्यूचुअल फंड्ज की हर एक कैटेगरी में बहुत ही शानदार रिटर्न्स देखने को मिला हैं । यदि हम Small Cap Mutual funds की बात करे तो इनका रिटर्न तो बहुत ही शानदार रहा हैं ।

हमारे एक्स्पर्ट्स की हमेशा यही राय भी रहती हैं कि कमाई का 20% हिस्सा High Risk-High Return असेट्स पर लगाए, और इस लिहाज से Small Cap Mutual Funds आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

अब आइए हम थोड़ा Small Cap Mutual Funds के रिटर्न्स पर नज़र डाल लेते हैं –

यदि हम बात वित्तीय वर्ष 2020 की करे तो Small Cap Mutual Funds ने 1 साल में तकरीबन 75% का शानदार रिटर्न्स दिए हैं । स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज हाइ रिस्क हाइ रिटर्न्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कोई निवेशक इन फंड्ज में लंबे समय के लिए निवेश करे तो उसको निश्चित ही सकारात्मक रिटर्न्स देखने को मिल जाते हैं ।

आइए जानते हैं उन टॉप 5 स्माल कैप फंड्ज स्कीमो के बारे में जिन्होने मार्केट में सबसे शानदार रिटर्न दिया हैं ।

Top 5 Small-Cap Mutual Funds in 2020 which gave excellent returns

अब हम आपको साल 2020 में सबसे शानदार रिटर्न्स देने वाले उन टॉप 5 स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज के बारे में बताएँगे ।

Quant Small Cap Fund – म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने एक साल में लगभग 75.68 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं । इस स्माल कैप फ़ंड का एसेट मैनेजमेंट मुख्यतः छोटी कंपनियो में रुपया लगाता हैं, उन कंपनियो के अच्छे परफॉर्मेंस की वजह से ही ये स्माल कैप फ़ंड अपने निवेशको को इतना शानदार रिटर्न दे पाया हैं ।

BOI Axa Small Cap Fund – इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने भी एक साल में तकरीबन 52.20 फीसदी का वैल्यूएबल रिटर्न दिया हैं इस स्माल कैप फ़ंड का एसेट मैनेजमेंट भी ज़्यादातर छोटी कंपनियो में रुपया लगाता हैं।

Canara Robeco Small Cap Fund – इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने भी एक साल के भीतर ही लगभग-लगभग 40.66 फीसदी का तक अच्छा रिटर्न अपने निवेशको को दिया हैं । इस स्माल कैप फ़ंड में भी आने वाला ज़्यादातर रुपया छोटी कंपनियो में निवेश किया जाता हैं ।

Principal Small Cap Fund– म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने भी एक साल में 36.90 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं ये म्यूचुअल फ़ंड का एसेट मैनेजमेंट भी छोटी कंपनियो में रुपया लगाता हैं ।

Edelweiss Small Cap Fund– इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने भी एक साल में 34.34 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं ऐसे म्यूचुअल फंड्ज छोटी कंपनियो में निवेश करते हैं ।

नोट:- हमने जो गणना आपके समक्ष पेश की हैं वो 27 दिसम्बर 2020 के NAV के आधार पर की हैं ।

Invest through SIP

यदि आप भी म्यूचुअल फंड्ज में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपको SIP (Systematic Investment Plan) के माध्यम से निवेश करना चाहिए। यह किसी भी निवेशक के लिए म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने का सबसे बेस्ट तरीका हैं । म्यूचुअल फ़ंड में SIP करना बिल्कुल पोस्ट ऑफिस में आरडी करवाने के जैसा ही हैं । लेकिन SIP में कुछ ज्यादा Features उपलब्ध कराये जाते हैं, जिससे निवेशको को काफी सुविधाजनक महसूस होता हैं ।

वित्त बाज़ार के ज़्यादातर एक्स्पर्ट्स का यही मानना होता हैं कि कोई भी निवेशक हो उसे म्यूचुअल फ़ंड में SIP (सिप) के माध्यम से ही निवेश करना चाहिए।

Thus SIP gives more returns

म्यूचुअल फ़ंड में निवेश करने के लिए यदि आप SIP को अपनाते हैं, तो हर माह एक निश्चित राशि तय तारीख में आपके म्यूचुअल फ़ंड स्कीम में निवेश होती हैं । यदि अपने Nach लगवा रखा हैं अपने बैंक अकाउंट से तो यह राशि स्वयं ही कट जाती हैं ।

अगर आप चाहे तो इस राशि का भुगतान आप एडवांस चेक के माध्यम से भी कर सकते हैं। ऐसे ही हर माह एक फ्लो में निवेश होने के चलते आपके निवेश की Averaging अच्छी हो जाती हैं, जिसमे के समय के बाद आपको अच्छे रिटर्न्स देखने को मिलने लगते हैं ।

इसे भी पढे :-

Technology Mutual funds: Invest and earn money, still got a 24% return

Mutual Fund: You can get good returns in Index funds

Mutual Fund : Start a Mutual Fund SIP & make 2 crore in this way

Covid-19 Affected Share Market Yet Some Good Mutual Funds

The 3 best mutual funds to earn money, they have earned more than the post office scheme

आज के इस लेख में हमने आपको टॉप 5 स्माल कैप फ़ंड के बारे में जानकारी देने की भरपूर कोशिश की हमे आशा हैं की आपको निवेश करने में काफी मदद मिलेगी, यदि आपके कुछ निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment