SSC Full Form क्या हैं? | SSC की तैयारी कैसे करे?

नमस्कार दोस्तो, अगर हम सरकारी नौकरी के बारे में चर्चा करते हैं, तो सबसे पहले हमारे दिमाग में SCC का नाम ही आता हैं। वर्तमान में इतना कंपटीशन बढ़ गया हैं कि सरकारी पाना काफी मुश्किल हैं। एक जमाना वो भी था कि सरकारी नौकरी की कोई वैल्यू नहीं थी। हर कोई प्राइवेट नौकरी करके ही अपना गुजारा करते थे लेकिन आज के समय में सरकारी नौकरी की वैल्यू प्राइवेट नौकरी से बहुत ज्यादा हो गईं हैं।

लेकिन एक अच्छी सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यार्थी को कई सारे एग्जाम क्लियर करने होते हैं। आज के समय में सबसे ज्यादा पॉपुलर एसएससी एग्जाम (SSC Exam) हैं, हर साल एसएससी एग्जाम के लिए लाखो अभ्यार्थी फॉर्म भरते हैं। लेकिन उनमे से कुछ अभ्यार्थी ही सफल होते हैं।

एसएससी एग्जाम वही अभ्यार्थी क्लियर कर पाते हैं, जो इस एग्जाम के लिए पढ़ाई में कड़ी मेहनत करते हैं। जो अभ्यार्थी बार-बार परीक्षा देने के बाद भी इस एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाते हैं, उन्हे समझ में नहीं आता हैं कि एग्जाम के लिए तैयारी कैसे की जाए।

आज के इस शानदार और यूजफुल लेख में हम आपको SSC की तैयारी कैसे करे? (How to prepare for SSC exam tips in Hindi), एसएससी एग्जाम क्या होता हैं? और SSC Full Form क्या हैं? के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे यदि आपका भी सपना एसएससी एग्जाम क्लियर करने का हैं, तो यह लेख अंत तक पढे।

SSC Full Form क्या हैं?

SSC Full Form- Staff Selection Commission होता हैं। और हिन्दी में इसे कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जानते हैं। जिसकी स्थापना 4 नवम्बर 1975 को हुई थी।

What is SSC Exam in Hindi? (एसएससी एग्जाम क्या हैं?)

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि SSC यानि Staff Selection Commission सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन कार्य करता हैं। इस एग्जाम के माध्यम से ही विभिन्न मंत्रालयों और अन्य सरकारी विभागो के पदो के लिए ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ के कर्मचारियो की भर्ती करती हैं। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में हैं।

आपको पता होना चाहिए कि देश का सबसे लोकप्रिय एग्जाम एसएससी का ही हैं, इसमे हर साल लाखो अभ्यार्थी फॉर्म भरते हैं। हर साल SSC मतलब Staff Selection Commission कई तरह के एग्जाम आयोजित करती हैं। जैसे कि- सीजीएल (CGL), सीएचएसएल (CHSL), स्टेनो (Steno), जेई (JE), इत्यादि जिसमे सीजीएल और सीएचएसएल के एग्जाम ज्यादा पॉपुलर हैं।

एसएससी सीजीएल (SSC CGL) : सीजीएल (CGL) यानि कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवेल (Combined Graduate Level) यह एसएससी लेवेल के एग्जाम को देने के लिए अभ्यार्थी का कम से कम ग्रेजुएट होना अनिवार्य हैं, तभी आप इस एग्जाम को देने के लिए Eligible माने जाते हैं। इस एग्जाम को क्लियर करने के बाद आप इनकम टैक्स, इंस्पेक्टर, ऑडिट ऑफिसर जैसे बड़े सम्मानित पदो के लिए चयनित किए जाते हैं।

सीएचएसएल (CHSL) : सीएचएसएल इसका मतलब होता हैं कंबाइंड हायर सेकेंडेरी लेवेल (Combined Higher Secondary Level). इस एग्जाम में बैठने वाले अभ्यार्थी का कम से कम 12वीं पास होना अनिवार्य हैं। अगर 12वीं के बाद एसएससी के माध्यम से नौकरी करने की सोच रहे हैं तो आप सीएचएसएल का एग्जाम दे सकते हैं जैसे ही आप इस एग्जाम को क्लियर कर लेते हैं , तो आप डाटा एंट्री, लोअर डिविजन क्लर्क जैसे पदो के लिए चयनित हो जाते हैं।

SSC Combined Graduate Level Exam(CGL)
SSC Combined Higher Secondary Level Exam(CHSL)
Junior Engineer
Junior Hindi Translator
SSC Multitasking
Central Police Organization
Stenographer

How Preparation for SSC Exam in Hindi? (एसएससी एग्जाम की तैयारी कैसे करे?)

वर्तमान में सरकारी नौकरी के लिए बढ़ते हुए कंपटीशन की वजह से एसएससी एग्जाम को क्लियर करना बहुत कठिन हैं, इसलिए बहुत सारे अभ्यार्थी अच्छी तैयारी के लिए टॉप कोचिंग इंस्टीट्यूट भी जाते हैं। लेकिन सही मार्गदर्शन न मिलने की वजह से एग्जाम में सफल नहीं हो पाते हैं। इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए हमारे करियर एक्स्पर्ट्स आपको बेस्ट एग्जाम फॉर्मेट के साथ-साथ आपको पढ़ाई के जबरदस्त टाइम टेबल के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको अपनाकर आप इस एग्जाम को आसानी से क्रैक कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कि एसएससी एग्जाम (SSC Exam) की तैयारी कैसे करे?

1. एग्जाम के फॉर्मेट को समझे-

यदि आप भी एसएससी के एग्जाम को क्लियर करने का मन बना चुके हैं, तो सबसे जरूरी चीज हैं कि आप करेंट एसएससी एग्जाम के फॉर्मेट को सावधानी से समझे। बहुत सारे स्टूडेंट्स एसएससी एग्जाम के सिलेबस को समझने में चूक कर जाते हैं, जबकि इस एग्जाम को पास करने के लिए फॉर्मेट को समझना बहुत ही जरूरी हैं। इसलिए आप वर्तमान में चल रहे एग्जाम के फॉर्मेट और सिलेबस के बारे में अच्छे से जानकारी अर्जित कर ले। तभी आप इस एग्जाम को बड़ी आसानी से क्लियर कर सकते हैं। कई बार अभ्यार्थी इसके एग्जाम फॉर्मेट को बिना समझे अंधी पढ़ाई करने लग जाते हैं और अंततः असफल हो कर हताश हो जाते हैं। तो इसलिए –

  • एसएससी एग्जाम फॉर्मेट के बेहतरीन नोट्स बनाए।
  • इसके सिलेबस के बारे अच्छे से जानकारी अर्जित कर ले।

2. पढ़ाई के लिए समय सारणी बनाए-

चाहे जो भी एग्जाम हो उसमे सफल होने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होती हैं। और अच्छी तरह पढ़ाई करने के लिए आपको एक अच्छे से टाइम टेबल की जरूरत होती हैं। अकसर स्टूडेंट्स सबसे बड़ी गलती करते हैं कि वह बिना टाइम टेबल के पढ़ाई करते हैं। जब उनका मन होता हैं तभी पढ़ाई के लिए बैठ जाते हैं जोकि बिल्कुल गलत तरीका हैं एक अच्छी पढ़ाई करने का, हम आपको बता दे कि यदि आपको एसएससी एग्जाम क्लियर करना हैं, तो एक अच्छा सा टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी हैं और आपको यह टाइम टेबले रोजाना फॉलो करना होगा, तभी आप परीक्षा में सफल हो पाएंगे।

  • हर विषय के लिए अलग से समय सारणी बनाए।
  • रोजाना टाइम टेबल के हिसाब से ही पढ़ाई करे।
  • अपनी क्षमता के अनुसार ही टाइम टेबल तैयार करे जबरदस्ती पढ़ाई करने की कोशिस न करे।

3. कमजोर विषय पर ज्यादा फोकस करे-

हर एक स्टूडेंट का कोई न कोई विषय कमजोर होता हैं, और उस विषय को पढ़ने में मन लगाने के कारण उस विषय पर वह ध्यान नहीं देते और वह विषय दिन-प्रतिदिन कमजोर होता चला जाता हैं। लेकिन यदि आपको एसएससी के एग्जाम को क्लियर करना हैं, तो आपको सारे विषयो को मजबूत करना होगा। इसलिए आपकी जिस विषय पर पकड़ कमजोर हैं, उस विषय पर ज्यादा ध्यान दे। इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे-

  • अपने स्ट्रॉंग सबजेक्ट में कम ध्यान देकर थोड़ा सा समय बचाए।
  • कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान दे।
  • रोजाना कमजोर विषय के लिए ज्यादा प्रैक्टिस करे।

4. डेली न्यूज़पेपर और मैगज़ीन को पढे-

हम आपको बता दे कि एसएससी का एग्जाम जनरल अवेयरनेस की परीक्षा हैं, जिसके लिए देश-विदेश में क्या घटित हो रहा हैं, इससे मिलते-जुलते सवाल आते रहते हैं, इसलिए आपका इनसे अपडेट होना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए आप रोजाना न्यूज़पेपर और टॉप क्लास मैगज़ीन पढ़ सकते हैं, जिससे आपका नॉलेज लेवेल बढ़ेगा और साथ ही साथ एसएससी एग्जाम को क्रैक करने में भी मददगार साबित होगा।

  • डेली न्यूज़पेपर पढे।
  • अच्छे ऑनलाइन आर्टिकल पढे।
  • टॉप क्लास मैगज़ीन रोजाना पढे।

5. मोक्क टेस्ट की अच्छे से प्रैक्टिस करे-

एसएससी के सिलेबस को अच्छे से पढ़ लेने के बाद समय-समय पर अपना मोक्क टेस्ट स्वयं से करते रहे। इससे आपके एग्जाम देने की प्रैक्टिस में काफी इजाफा होगा और साथ ही इस बात का भी अंदाज़ा हो जाएगा कि आप कितने समय में एग्जाम को ख़त्म कर सकते हैं। कोशिस करे कि ऑनलाइन मोक्क टेस्ट दे जिससे आपको किस टाइम लिमिट में एग्जाम को पूरा करना हैं इसका बोध बड़ी आसानी से हो जाएगा। मोक्क टेस्ट देने से सबसे बड़ा बेनिफ़िट यह मिलेगा कि आपको पता चल जाएगा कि आपके एग्जाम में किस तरह के प्रश्न पुछे जा सकते हैं।

6. तनाव मुक्त रहने की कोशिस करे-

जब आपका स्वस्थ्य अच्छा होगा, तभी आप पढ़ाई में अच्छे से ध्यान दे पाएंगे कई सारे स्टूडेंट्स दिन-रात पढ़ाई करते हैं जोकि उनके स्वस्थ्य के लिए सही नहीं हैं, इससे उनके स्वस्थ्य पर गहरा असर पड़ सकता हैं और वह किसी खतरनाक बीमारी की चपेट में भी आ सकते हैं। यदि आप किसी बीमारी की चपेट में आते हैं तो धन के साथ-साथ आपका अनमोल समय भी बर्बाद हो जाएगा इसलिए हमारे करियर एक्स्पर्ट्स ने आपको पहले भी बताया की समय सारणी बना कर ही पढ़ाई करे। तनाव मुक्त रहने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करे-

  • खाली समय में म्यूजिक सुने।
  • अपने मन पसंद गेम को अपने डेली रूटीन में शामिल करे।
  • डेली सुबह के समय योग-व्यायाम करे।
  • कम और अच्छा खाये और नियमित नींद ले।

इसे भी पढे:-

Bank Manager कैसे बने?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

NEET क्या हैं?

आईपीएस ऑफिसर कैसे बने?

आज के इस यूजफुल लेख में हमारे करियर एक्स्पर्ट्स ने आपको एसएससी एग्जाम से लेकर एसएससी की तैयारी कैसे करे? इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने की पूरी कोशिस की उम्मीद हैं कि सभी स्टूडेंट्स को यह लेख जरूर पसंद आया होगा। यदि आपके इससे संबन्धित कोई निजी सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment