Suryoday Small Finance Bank IPO: Date, Price, GMP, Details

नमस्कार दोस्तो, हमारे एक्स्पर्ट्स मार्केट में आने वाले लगभग-लगभग सभी आईपीओ की जानकारी आपको देते रहते हैं, जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके और आप निवेश करने से पहले सारी हकीकतों को भलीभाँति समझ चुके हो।

आज के लेख में भी हमारे एक्स्पर्ट्स आपको Suryoday Small Finance Bank के आईपीओ की विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं। जिससे आपको Suryoday Small Finance Bank IPO के संबंध में सटीक जानकारी प्राप्त हो सके।

आइए जानते हैं Suryoday Small Finance Bank IPO के बारे में-

हम आपको बता दे कि Suryoday Small Finance Bank भारत का लीडिंग स्माल बैंक हैं, जोकि अपनी बैंक का आईपीओ 17 मार्च से 19 मार्च के बीच मार्केट में ला रही हैं, जिसके माध्यम से वह मार्केट से ₹582.34 करोड़ का फ़ंड जुटाने जा रही हैं। इसमे बैंक ₹303 से ₹305 रुपये Per Share की प्राइस पर 19,093,070 इक्विटि शेयर इशू करने जा रही हैं। इस बैंक की शुरुआत 2008 में की गई थी वर्तमान में यह छोटे बैंकिंग सैक्टर में रेविन्यू के आधार पर एक उभरती हुई कंपनी हैं।

1 Suryoday Small Finance Bank IPO Details

अब हम आपको नीचे सूर्योदय स्माल फ़ाइनेंस बैंक के आईपीओ की महत्वपूर्ण तिथियो के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं।

Rating: 3.5/5 ★★★☆☆

IPO Open Date17 March 2021
IPO Close Date19 March 2021
Issue Price₹303-₹305 Per Share
Total IPO Size₹582.34 Crores (Approx)
Minimum Lot Size49 Shares (1) [₹14,945]
Maximum Lot Size637 Shares (13) [₹1,94,285]
QIB50% of the issue size
NIB15% of the issue size
Retail Individual Bidders35% of the issue size
Offer for Sale₹333.76 Cr. (10,943,070 ES)
Face Value₹10 Per Equity Share
Listing AtNSE & BSE Stock Exchange
Apply WithZerodha Free Demat Account
Equity19,093,070 Equity Shares
Grey Market Price₹25-30 (17 March)

2 Suryoday Small Finance Bank IPO Dates

सूर्योदय स्माल फ़ाइनेंस बैंक के आईपीओ की तिथियो की जानकारी हम नीचे देने जा रहे हैं-

Allotment Date24 March 2021
Initiation of Refunds24 March 2021
Share Credit to Demat25 March 2021
IPO Listing Date30 March 2021

3 Suryoday Small Finance Bank Revenue

हमारे एक्स्पर्ट्स आपको Suryoday Small Finance Bank Ltd के पिछले 3 वर्ष के Revenue के बारे में बताने जा रहे हैं।

YearTotal Revenue
(₹ in Million)
Profit After Tax
(₹ in Million)
Mar 20183,249.26114.92
Mar 20195,970.29903.98
Mar 20208,541.381,111.98
Dec 20206,892.73548.66

4 Suryoday Small Finance Bank IPO GMP

इस बैंक के पिछले दिनो का Grey Market Premium कुछ इस प्रकार हैं-

14 March 2021₹30-40
15 March 2021₹30-35
16 March 2021₹30-35
17 March 2021₹25-30
18 March 2021
19 March 2021
20 March 2021

5 Suryoday Small Finance Bank IPO Subscription

CATEGORY IPO SUBSCRIPTION
QIB0.00x
NII0.02x
RII0.63x
Employee0.01x
Total
0.31x

6 How to Apply for Suryoday IPO

चाहे जो आईपीओ हो उसमे अप्लाई करने के लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना अतिआवश्यक हैं, ठीक इसी प्रकार Suryoday Small Finance Bank में भी अप्लाई के लिए डीमैट अकाउंट होना चाहिए। यदि नहीं हैं तो आप Zerodha या Upstox में Demat Account खोल सकते हैं। उसके बाद नीचे हमारी द्वारा बताई गई प्रोसैस को फॉलो करते हुए IPO में Apply कर सकते हैं।

Zerodha में कैसे आईपीओ खरीदे-

  1. सबसे पहले console.zerodha.com/portfolio/ipo पर क्लिक करे।
  2. इसके बाद Username और Password दर्ज करके Login कर ले।
  3. फिर Suryoday Small Finance Bank IPO के BID पर क्लिक करे।
  4. अब अपनी UPI ID डाले और Shares की Quantity सेट कर ले।
  5. नीचे दिये गए चेक बॉक्स में क्लिक करके सबमिट कर दे।
  6. सबसे आखिरी में पेमेंट कर दे अब आपका आईपीओ एप्लिकेशन पूरा हो जाएगा।

Upstox में आईपीओ कैसे खरीदे-

अगर आपका Demat Account Upstox में हैं तो नीचे हमारे द्वारा बताए गए प्रोसैस को फॉलो करके आप भी Suryoday Small Finance Bank में अप्लाई कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले Invest.upstox.com/ipo पर जाए।
  2. अब UCC ID या PAN नंबर से लॉगिन कर ले।
  3. इसके बाद अपनी जन्म वर्ष डाल कर अकाउंट वेरिफ़ाई करे।
  4. अब Suryoday Small Finance Bank IPO पर क्लिक करे।
  5. फिर अप्लाई करने के लिए Place BID पर क्लिक करे।
  6. अपनी UPI ID डाल कर Continue पर क्लिक करे।
  7. आखिरी में लॉट साइज़ डाल कर ऑर्डर को कन्फ़र्म करे।
  8. अब आपकी एप्लिकेशन सबमिट हो चुकी हैं।

7 Suryoday SFB IPO Lead Managers

  1. Axis Capital Limited
  2. ICICI Securities Limited
  3. IIFL Holdings Limited
  4. SBI Capital Markets Limited

Company IPO Prospectus

8 Suryoday SFB IPO Registered Office Details

KFintech Private Limited
Selenium Building, Tower-B, Plot No 31 & 32,
Financial District, Nanakramguda, Serilingampally,
Rangareddi, Telangana India – 500 032.
Phone: 1-800-3454001
Email: suryodayasfb.ipo@kfintech.com
Websitehttps://karisma.kfintech.com/

9 Company Contact Details

Suryoday Small Finance Bank Ltd
Unit No. 1101, Sharda Terraces,
Plot No. 65, Sector 11, CBD Belapur,
Navi Mumbai 400 614
Phone: +91 22 4043 5800
Email: company.secretary@suryodaybank.com
Website: https://www.suryodaybank.com/

10 FAQ’s

Q.1- Suryoday SFB IPO में अप्लाई करने का मिनिमम लॉट साइज़ क्या हैं?

Ans- इसमे आपको कम से कम 49 शेयर्स के लिए अप्लाई करना होगा जिसके लिए आपको ₹14,945 का भुगतान करना होगा।

Q.2- Suryoday SFB के आईपीओ में आवेदन करने का क्या समय हैं?

Ans- इसके आईपीओ में आप 17 मार्च से 19 मार्च को सुबह 10 बजे से 4:30 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।

Q.3- क्या निवेशक को Suryoday SFB के IPO में अप्लाई करना चाहिए?

Ans- अगर कंपनी के रेविन्यू पॉइंट्स को देखा जाए तो काफी अच्छी हैं, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह हैं कि एक साथ ज्यादा आईपीओ आ जाने पर लिस्टिंग गेन पर काफी असर पड़ेगा। इसलिए यदि आप रिस्क लेने की कैपिसिटी रखते हैं तो आप लंबे समय के लिए निवेश कर सकते हैं।

Q.4- इसके आईपीओ की लिस्टिंग और अलोटमेंट होने की तारीख कौन-सी हैं?

Ans- इसका Allotment 24 मार्च को होगा, जबकि इसकी लिस्टिंग 30 मार्च को होगी।

इस लेख में हमारे एक्स्पर्ट्स ने जो भी जानकारी दी हैं वो केवल Education Purpose से हैं, हमारे एक्स्पर्ट्स किसी भी स्टॉक में या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देते हैं, यदि आपके इससे संबन्धित कोई निजी सवाल या सुझाव तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment