Technology Mutual funds: निवेश करके 24% तक रिटर्न कमा सकते हैं।

नमस्कार दोस्तो, आपने देखा होगा कि बीते हुए कुछ सालो में Mutual funds के लिए लोगो में काफी रुचि बढ़ी हैं और साथ ही साथ इन सालो में लोगो ने Mutual funds में निवेश भी बहुत किया हैं ।

तभी बहुत सारे Investment Platforms ने Mutual funds में निवेश को सरल करने के लिए ऐसे-ऐसे Mutual funds App बनाए हैं जिससे कोई भी बहुत आसानी से घर बैठे-बैठे मोबाइल से म्यूचुअल फंड्ज में निवेश कर सकते हैं । पिछले कुछ सालो में म्यूचुअल फंड्ज कंपनिओ ने भी काफी तेजी के साथ ग्रोथ हासिल की हैं ।

इंटरनेट की वजह से लोगो के बीच म्यूचुअल फंड्ज के लिए काफी Awareness भी बढ़ी हैं या कह सकते हैं कि लोगो ने काफी जानकारी ली हैं । इतना सब होते हुए भी बहुत से लोगो को अभी भी म्यूचुअल फंड्ज की बेसिक जानकारी नहीं हैं । जैसे की किसी म्यूचुअल फ़ंड की कंपनी कौन सी हैं या उसके एसेट का लिकुइड किस कंपनी में निवेश के लिए जा रहा हैं ।

हम आपको एक उदाहरण से समझा देते हैं – यदि कोई स्माल कैप फ़ंड हैं तो उसमे आने वाला अधिकतम पैसा जोकि पहले से निश्चित होता हैं कि, स्माल कैप शेयर्स (कम मार्केट पूंजी वाले कंपनी के स्टॉक्स) में ही निवेश किया जाएगा । ठीक इसी तरह लार्ज कैप फ़ंड और मिड कैप स्कीम होती हैं । हम आपको एक बात साफ कर दे कि सैक्टर के लिहाज से म्यूचुअल फंड्ज स्कीम होती हैं ।जैसे कि यदि कोई फार्म का फ़ंड हैं तो वो अधिकतर अपना रुपया दवाइयो की कंपनी के शेयर्स पर निवेश करेगा ।

ठीक इसी तरह Technology funds भी हैं, आज के इस लेख में हम आपको 4 बेस्ट टेक्नालजी फंड्ज के बारे बताएँगे जिनमे लोगो को अच्छा रिटर्न मिला हैं ।

Tech stocks are constantly coming up

अगर बात हम केवल भारत के आईटी शेयर्स की करे तो वो सभी शेयर्स हर दूसरे दिन नई ऊँचाई पर जा रहे हैं । हालांकि इसकी मुख्य वजह ये हैं कि विश्व स्तर पर भी लगातार आईटी के शेयर्स पर तेज़ी देखने को मिल रही हैं । कोरोना काल में देखा गया हैं कि टेक्नालजी की मांग तेजी के साथ बढ़ी हैं । अगर बात मार्केट की करे तो 30 सितम्बर को 1980.6 पर खुलने के बाद निफ्टी आईटी इंडेक्स शुक्रवार 9 अक्तूबर 2020 को 21837.6 पर बंद हुआ । देखे तो ये सीधी 10 फीसदी की बढ़त हुई हैं । आईटी सैक्टर में इस तेज़ उछाल की वजह से टेक पर आधारित म्यूचुअल फंड्ज में भी उछाल आना लाज़मी हैं ।

जिन एसेट का आईटी सैक्टर के कंपनिओ में एक्स्पोसर हैं, आइए हम आपको बताते हैं टेक म्यूचुअल फंड्ज के बारे में, जिन्होने बेहतर रिटर्न दिया हैं, और आगे भी अच्छे रिटर्न मिलने की संभावना है ।

ICICI Prudential Technology Fund

ICICI Prudential Technology fund ने 24 फीसदी सालाना का रिटर्न दिया हैं । अगर बात करे इस फ़ंड के एसेट के शेयर्स की तो इसमे Infosys, Bharti Airtel, TCS, IndiaMART InterMESH, शामिल हैं । इस फ़ंड में आने वाला पैसो में से 70 फीसदी पैसे को टेक के शेयर्स में निवेश किया जाता हैं । लेकिन इस बात को ध्यान में रखे कि इस फ़ंड को उच्च जोखिम वाला कहा जाता हैं ।

Aditya Birla Sun Life Digital India Fund

Aditya Birla sun life Digital India fund ने भी 23 फीसदी से भी ज्यादा का सालाना का रिटर्न दिया हैं । इस फ़ंड के एसेट में Infosys, Bharti Airtel, Tech Mahindra और HCL Tech जैसे प्रमुख शेयर हैं । अगर इन शेयर्स के रिटर्न्स देखे तो एफ़डी, पोस्ट ऑफिस स्कीम जैसे कॉमन ऑप्शन के मुक़ाबले बहुत आगे हैं ।

Franklin India Technology fund

इस फ़ंड ने भी 21 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया हैं । इस फ़ंड के एसेट पोर्टफोलियो में Infosys, TCS, HCL Tech जैसे दिग्गज शेयर्स शामिल हैं, इस फ़ंड के माध्यम से भी निवेशको ने जमकर कमाई की हैं ।

SBI Technology Opportunity fund

SBI Technology opportunity fund में भी निवेशको को 20.75 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिला हैं । इस फ़ंड के एसेट पोर्टफोलियो में TCS, Infosys, Tech mahindra, और HCL Tech जैसे शानदार शेयर्स शामिल हैं । आने वाला समय भारत का त्योहारी सीजन का हैं , खासकर दिवाली आने वाली हैं । इस खास मौके में किसी फ़ंड में निवेश शुरू करना एक अच्छा मौका साबित हो सकता हैं ।

इसे भी पढे:-

Mutual Fund: You can get good returns in Index funds

Mutual Fund : Start a Mutual Fund SIP & make 2 crore in this way

Covid-19 Affected Share Market Yet Some Good Mutual Funds

The 3 best mutual funds to earn money, they have earned more than the post office scheme

आपको हमारे द्वारा बताए गए Technology fund में निवेश करने से अच्छे रिटर्न्स देखने को मिल सकते हैं । आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment