तीन ऐसे म्यूचुअल फंड्ज जोकि पोस्ट ऑफिस स्कीम से ज्यादा रिटर्न देंगे।

नमस्कार दोस्तो , जैसा की आप सबने ही देखा हैं की मार्च 2020 में जब से Corona Virus ने दस्तक दी थी, तब से अभी तक लगभग-लगभग सभी म्यूचुअल फंड्ज का रिटर्न बद से बदतर रहा हैं , लेकिन गिरावट के बाद म्यूचुअल फंड्ज ने काफी हद तक वापसी भी की हैं।

हाल की मार्केट की हालात को देखते हुए हमारे एक्स्पर्ट्स का ये कहना हैं इस समय आपको म्यूचुअल फंड्ज बहुत कम दामो में खरीदने को नहीं मिलेगा । लेकिन फिर भी आपकी मंशा म्यूचुअल फंड्ज में ही निवेश करने की हैं , तो आज के इस लेख मे हम आपको तीन ऐसे बेहतरीन Small cap fund के बारे में बताएँगे , जिनमे आप लॉन्ग टर्म में निवेश करके अच्छे खासे रिटर्न की उम्मीद रख सकते हैं ।

हालांकि म्यूचुअल फंड्ज में आपको लॉन्ग टर्म में ही अच्छे रिटर्न्स देखने को मिलते हैं , आज हम आपको इस लेख के माध्यम से जिन Small cap fund के बारे में बताएँगे , उन फंड्ज ने रिटर्न्स देने के मामले में पोस्ट ऑफिस की स्कीम को भी पछाड़ दिया हैं ।

हम आपको बता दे कि इन Small cap fund को क्रिसिल एजेंसी की रेटिंग के हिसाब से और पिछले ट्रैक रिकॉर्ड , फ़ंड के पोर्टफोलियो के आधार पर हमारे एक्स्पर्ट्स ने इनको चुना हैं ।

आइए जानते हैं :- उन Small cap fund के बारे में –

Axis Small Cap Fund

Axis small cap fund पिछले रिकॉर्ड और रेपोर्ट्स के मुताबिक रिटर्न देने के मामले में सबसे बेहतर फंड्ज में से एक रहा हैं । Axis small cap fund ने बीते एक साल में करीब 11.25 फीसदी और पाँच साल में 11.75 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं । इस small cap fund को क्रिसिल एजेंसी ने AAA रेटिंग प्रदान की हैं ।

आपको बता दे Axis small cap fund के पोर्टफोलियो में कुछ बहुत हाई क्वालिटी ग्रोथ के शेयर्स शामिल हैं , जो इस प्रकार हैं – आरती इंडस्ट्रीज़, जे के सीमेंट, गैलेक्सी सर्फ़ैक्टेंट्स, यूनियन बैंक ।

नोट – निवेश करते समय ये बात का ख्याल रखे कि small cap fund लार्ज कैप फ़ंड की तुलना में small cap fund रिटर्न के मामले में बहुत अस्थिर हो सकते हैं ।

Kotak Small-cap fund

Kotak small cap fund को क्रिसिल से 4 स्टार की रेटिंग दी गई हैं , और वैल्यू रिसर्च ने भी इसे 4 स्टार की ही रेटिंग दी हैं । Kotak small cap fund ने बीते एक साल में 18.24 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया हैं । जोकि किसी पोस्ट ऑफिस की स्कीम से ज्यादा बेहतर रिटर्न्स हैं , वही इसका 5 साल के रिटर्न्स को वार्षिक तर्ज पर देखे तो रिटर्न्स लगभग 9.05 फीसदी के आस-पास रहा । हमारे एक्स्पर्ट्स की राय मानी जाए तो आप Kotak small cap fund में SIP के जरिये निवेश कर सकते हैं इस फ़ंड में 5000 रुपये से शुरुआती निवेश करके हर महीने 1000 रुपये की छोटी रकम से भी निवेश जारी रख सकते हैं ।

इस फ़ंड के एसेट में शीला फ़ोम, सेंचुरी प्लाईवुड , जे के सीमेंट और डिक्सन टेक्नालाजी जैसे कुछ शानदार क्वालिटी के शेयर हैं ।

नोट – हमारे एक्स्पर्ट्स का कहना है कि Kotak small cap fund में निवेश करने पर आपको लॉन्ग टर्म मे अच्छे रिटर्न्स देखने को मिल सकते हैं ।

Union Small cap fund

हमारी लिस्ट में Union Small cap fund एक और शानदार Small cap equity fund हैं , इस फ़ंड को भी क्रिसिल के द्वारा 4 स्टार रेटिंग मिल हैं । Union small cap fund ने बीते एक साल मे लगभग 23 फीसदी का रिटर्न्स दिया हैं । जोकि पोस्ट ऑफिस की किसी भी स्कीम जैसे एफ़डी , पेंशन स्कीम के मुक़ाबले काफी बेहतर हैं । अगर इसके 5 साल के रिटर्न को वार्षिक रिपोर्ट के आधार पर देखा जाए तो 6.13 फीसदी के आस-पास रिटर्न रहा हैं ।

Union small cap fund के एसेट में पीआई इंडस्ट्रीज़, एमसीएक्स, हेरिटेज फूड्स, इंडियामार्ट इंटरमेश और टीम लीज जैसे दिग्गज शेयर शामिल हैं ।

हमारे एक्स्पर्ट्स का कहना हैं कि आप Union small cap fund में SIP के जरिये धीरे-धीरे निवेश जारी रख सकते हैं ।

नोट – एक्स्पर्ट्स की राय माने तो यदि आप जोखिम नहीं ले सकते हैं ,तो बेहतर होगा कि Small cap fund के म्यूचुअल फंड्ज मे निवेश न करे ।

इसे भी पढे:-

Mutual Fund: You can get good returns in Index funds

Mutual Fund : Start a Mutual Fund SIP & make 2 crore in this way

Covid-19 Affected Share Market Yet Some Good Mutual Funds

आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी से निवेश करने में काफी मदद मिलेगी हम ऐसी आशा करते हैं , आप अपने सुझाव और सवाल हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment