These investment plan are better than Mutual funds SIP

नमस्कार दोस्तो , लोगो की हरदम एक ख़्वाहिश होती हैं की हमारे पास कुछ ऐसे Investment Plan हो जिससे वो अपनी पूंजी को तेजी के साथ और सुरक्षित तरीके से बढ़ा सके ।

कुछ ऐसे Investment Plan होते हैं , जिनमे रिटर्न्स हमे उम्मीद से कम या न के बराबर ही मिलता हैं ।

अभी तक Investment Plan या सेविंग ऑप्शन के तौर पर सबसे प्रचलित और चर्चित विकल्प लोगो के बीच में म्यूचुअल फंड्ज में SIP करना रहा हैं , और हो भी क्यों न म्यूचुअल फंड्ज की इक्विटि स्कीम में लोगो ने SIP करके बहुत अच्छा रिटर्न लिया हैं ।

लेकिन अगर हम पिछले पाँच वर्षो का रिकॉर्ड देखा जाए तो , म्यूचुअल फ़ंड के इक्विटि स्कीम में एसआइपी में निवेशको को बहुत कम रिटर्न मिला है ।

अगर वर्तमान स्थिति को देखा जाए तो , इसमे कही न कही असल वजह कोरोना वाइरस भी बन रहा हैं , जिसने बहुत ही कम समय में शेयर में तबाही मचा दी । इस उथल पुथल की वजह से इक्विटि स्कीम के रिटर्न्स में भारी गिरावट देखने को मिली हैं ।

जहां तक की कुछ स्कीम के रिटर्न्स काफी नेगेटिव हो गए थे ।

हम आपको किसी भी प्रकार की SIP को रोकने या बंद करने की सलाह नहीं दे रहे हैं , आज हम आपको कुछ ऐसे Investment Plan ऑप्शन बताने जा रहे हैं जिनमे आप SIP की तरह ही थोड़ा-थोड़ा निवेश करके आप अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं ।

Bajaj finance systematic deposit Plan

सबसे पहले हम बात करते है , मार्केट में प्रचलित Bajaj finance systematic deposit Plan की जिसमे आपको बैंक आवर्ती जमा (Recurring Deposit) या पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा की तुलना में आपको काफी हद तक ज्यादा ब्याज मिल सकता हैं ।

अगर बात वर्तमान स्थिति की करे तो आपको यहाँ पर 7 फीसदी के करीब ब्याज मिल सकता हैं , जोकि और ऑप्शन की तुलना में काफी अधिक होगा ।

इस स्कीम में निवेशको के पास 1 साल से लेकर 5 साल तक की आवर्ती जमा करने का बेहतरीन ऑप्शन होता हैं ।

अगर निवेशक चाहे तो डिपॉज़िट करने के लिए कोई एक तारीख भी चुन सकता हैं , लेकिन हाँ अगर निवेशक ने इस प्रकार की एक बार तारीख चुन ली तो उसे फिर दोबारा बदल नहीं सकता हैं ।

इस स्कीम में निवेशक किसी भी इमरजेंसी में अपना रुपया वापस ले सकता हैं , लेकिन ये भी वह ये सब तीन महीने के बाद ही कर सकता हैं ।

अगर एक्स्पर्ट्स और सर्वे की रेटिंग के लिहाज से देखा जाए सुरक्षा की दृष्टि से Bajaj finance systematic deposit plan को AAA रेटिंग मिली हैं ।

Post office Recurring deposit Account

इस जबरदस्त Investment Plan ऑप्शन में आपको सालाना कोम्पौंडेड 5.8 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता हैं । इसमे अगर देखा जाए तो निवेशक को बैंक आवर्ती जमा की अपेक्षा निवेशक को अधिक ब्याज मिल जाता हैं ।

इस प्रकार के खाता को खोलने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस जाना पड़ेगा , आप अपने पोस्ट ऑफिस के Recurring deposit के अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रान्सफर भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

वैसे तो इस स्कीम की अवधि 5 साल की होती हैं , लेकिन कुछ शर्तो क साथ आप इस अकाउंट को 3 साल क बाद भी बंद कर सकते हैं । इसमे आपको रिटर्न के साथ-साथ सुरक्षा भी मिलती हैं ।

इस स्कीम में आपको अपने पैसे और रिटर्न दोनों की सुरक्षा मिलती हैं । मगर म्यूचुअल फंड्ज के SIP में आपको अपने रिटर्न्स की गारंटी नही मिलती । हालांकि म्यूचुअल फंड्ज बैंक और पोस्ट ऑफिस की तुलना में काफी अच्छे रिटर्न्स दे सकते हैं ।

Bank Recurring Deposit

investment plan

इस स्कीम में भी आप म्यूचुअल फंड्ज की SIP की तरह हर महीने छोटी-छोटी राशि जमा कर सकते हैं । वैसे अगर पिछले रिकॉर्ड देखे जाए तो Bank Recurring Deposit पर ब्याज दर अभी हाल फिलहाल में भी कम हैं । लेकिन पोस्ट ऑफिस की ही तरह इसमे भी आपकी पूंजी सुरक्षित और रिटर्न्स सुनिश्चित हैं ।

अगर बात करे तो अलग-अलग बैंक की ब्याज दरे भिन्न-भिन्न हो सकती हैं और पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा की तुलना में ब्याज दर कम भी हो सकती हैं ।

यदि आप हमारे एक्स्पर्ट्स की सलाह में गौर करे तो उनका कहना है कि सभी निवेश के ऑप्शन में रिसर्च करके ही निवेश करे बेहतर रहेगा ।

बैंक में आपको एक खास सुविधा ये प्रदान की जाएगी कि आप जब चाहे तब अपना खाता बंद कर सकते हैं । आप बैंक में आवर्ती जमा के लिए खाता ऑनलाइन भी खोल सकते हैं , हालांकि ये सुविधा आपको पोस्ट ऑफिस में नहीं मिलती हैं ।

इसे भी पढे :-

Which Bank you will get more interest in FD, If you want to deposit for 6 months

How to take Advantage of Credit Card

These Bank you can get upto 9% Interest on FD

What to do if a Debit Card lost OR Stolen

यदि आप Investment Plan से संबन्धित और किसी भी प्रकार के सवाल पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment