Top 10 Franchise Business Ideas in Hindi 2021: Low Investment Plan

नमस्कार दोस्तो, यदि आपके अन्दर भी नौकरी न करके खुद का बिज़नस करने का जुनून हैं, तो आज का लेख आपके लिए बहुत उपयोगी होने वाला हैं। क्योकि आज के इस शानदार लेख में हमारे बिज़नस एक्स्पर्ट्स आपको Franchise Business Ideas के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। जिनमे से कोई एक अपनाकर आप भी महीने का लाखो में कमाई कर सकते हैं।

अगर आप भी CSC (Common Service Center) खोल कर अच्छी ख़ासी कमाई करना चाहते हैं तो इस लिंक में जा कर सीएससी के बारे में विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

आज हम आपको इस लेख में फ्रैंचाइज़ क्या हैं? और कैसे फ्रैंचाइज़ बिज़नस करके आप अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं, अगर आप पूरा लेख पढ़ लेंगे तो आपको एक सफल बिज़नसमैन बनने से कोई रोक नहीं सकता हैं।

आइए जानते हैं Franchise Business Ideas के बारे में विस्तार से-

What is Franchise Business in Hindi? (फ्रैंचाइज़ बिज़नस क्या हैं?)

हम आपको सरल शब्दो में बता दे कि यदि आप किसी कंपनी के ब्रांड वैल्यू का इस्तेमाल करके उस कंपनी के प्रॉडक्ट की ब्रांच अपने शहर या कस्बे में शुरू करना फ्रैंचाइज़ी कहलाता हैं।

किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ को शुरू करने के लिए आपको उस कंपनी के Norms के साथ Agreement करना होता हैं, और इसके लिए आपको कुछ चार्जेज का भुगतान करना पड़ता हैं।

इतना प्रोसैस पूरा करने के बाद आप उस कंपनी की फ्रैंचाइज़ खोल सकते हैं और उस कंपनी के ब्रांड, उसके व्यापार करने के तरीके, उनके द्वारा निर्धारित मूल्य और तकनीक को अपनाकर अपना खुद का फ्रैंचाइज़ बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं।

Best Franchise Business Ideas In India

हम आपको बता दे कि फ्रैंचाइज़ का बिज़नस निवेश पर निर्भर करता हैं, कि आप किस सैक्टर में निवेश करने की सोच रहे, और आपका बजट क्या हैं।

आइए हम आपको Top 10 Franchise Business Ideas के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आप Low Investment के साथ इन कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1 Health & Fitness

Health & fitness

अगर आपको मेडिकल की समझ हैं, तो आप अपने शहर में किसी अच्छी मेडिकल कंपनी के नाम की Pharmacy Store, Clinic या Gym & Health Fitness की फ्रैंचाइज़ खोल सकते हैं। इस तरह की फ्रैंचाइज़ खोलने के लिए सबसे ज्यादा कोई बात मैने रखती हैं, तो वो हैं जगह कि आप किस तरह कि मार्केट में खोलने का विचार बना रहे है। हमारे बिज़नस एक्स्पर्ट्स सलाह देते हैं कि इस तरह की फ्रैंचाइज़ किसी बड़े मार्केट या साफ वातावरण में होना चाहिए।

Franchise IdeasInvestmentSpace (sq ft)
Pharmacy or Medical Store10-20 Lakh300-400
Diagnostic Centre3-5 Lakh250-400
Saloon-Spa35-40 Lakh600-800
Gym & Health Fitness35-50 Lakh1500-2500

2 Food Center

food center

इस तरह के Franchise Model में Coffee shop या Restaurant & Hotel की फ्रैंचाइज़ी ली जा सकती हैं। आप इस तरीके की फ्रैंचाइज़ को भीड़-भाड़ वाली जगह जैसे कि – स्कूल, कॉलेज या दफ्तर वाले जगहो पर खोल सकते हैं, जिससे कि इस बिज़नस के सफल होने की संभावनाये बढ़ जाती हैं।

आप Food Business में नीचे बताए गए Ideas का इस्तेमाल करके सफल हो सकते है-

Franchise IdeasInvestmentSpace (sq ft)
Coffee Shop5-10 lakh200-700
Ice Cream Parlour10-15 lakh250-400
Take-aways5-10 lakh100-300
Restaurants10-20 lakh200-500

3 Garment & Footwear

Garment & footwear

आज के इस आधुनिक युग में Fashion Market बहुत तेज़ी के साथ बदल रहा हैं, जिसमे सबसे ज्यादा Impact कपड़ो पर पड़ता हैं।

इसलिए यदि आप किसी अच्छे फेमस ब्रांड की फ्रैंचाइज़ लेकर ऐसे मार्केट एरिया में अपनी फ्रैंचाइज़ी डालते हैं, जहां पर लोकल बाज़ार का प्रतिस्पर्धा कम हो, तो आप अपने बिज़नस के साथ बहुत ही कम समय में सफल हो सकते हैं।

नीचे हमारे एक्स्पर्ट्स आपको गार्मेंट्स और फुटवियर से संबन्धित कुछ बेहतरीन आइडियाज देने जा रहे हैं-

Franchise IdeasInvestmentSpace (sq ft)
Ready-mandGarment40-50 lakh1500-2000
Ethnic Wear10-15 lakh400-1000
Footwear30-40 lakh800-1200

4 Education & Training Centre

Education & teaching

आने वाला समय Education Industry का हैं, क्योकि दिनो-दिन यह क्षेत्र तरक्की कर रहा हैं, इस तरह के Business Model में आप किसी स्कूल, कोचिंग सेंटर, ट्रेनिंग सेंटर जैसे कई सैक्टर की फ्रैंचाइज़ ले सकते हैं।

इसमे सबसे जरूरी बात जो ध्यान देने योग्य हैं, वह हैं शिक्षा की गुणवत्ता आपको बेहतरीन रखना होगा, क्योकि उसके बिना सारी परिकल्पनाए बेकार सिद्ध होंगी।

1. Coaching Centre

हिंदुस्तान में बहुत सारी कोचिंग एजेंसी हैं, जो स्कूली छात्रों से लेकर Engineering, Medical या Management के क्षेत्र में काम कर रही हैं, यदि आप चाहे तो अपने एरिया के आवश्यकता के अनुसार किसी भी अच्छी कोचिंग एजेंसी की फ्रैंचाइज़ी लेकर शुरुआत कर सकते हैं।

  • Investment: 2-5 lakh
  • Required Space: 1,000-4,000 sq ft

2. Skill Development Centre

बहुत सारी ऐसी टॉप क्लास स्किल डिवैलपमेंट एजेंसी हैं, जोकि स्टूडेंट्स को Computer Training, Handicraft, Repairing या Spoken English जैसी तमाम तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रोवाइड करवाती हैं, यदि आप चाहे तो इनकी फ्रैंचाइज़ी लेकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

  • Investment: 50,000-5 lakh
  • Required Space: 4000-600 sq ft

3. Vehicle Training Centre

आज कल का युवा वर्ग की पहली ख़्वाहिश होती हैं कि वह Bike और Car की अच्छी ड्राइविंग कर सके। ऐसे में यदि आप Moter Driving Training School खोल कर लोगो को ड्राइविंग सिखा कर भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

  • Investment: 20-45 lakh
  • Required Space: 3000-6,000 sq ft

5 Retail Business

Retail business

वर्तमान के बाज़ार में इतने सारे ब्राण्ड्स ट्रेड कर हैं, जो अपने प्रॉडक्ट की सप्लाइ के लिए Networking या Chain System को अपनाकर अपना समान बेच रहे हैं।

खाने-पीने के समान से लेकर रोज़मर्रा में प्रयोग होने वाली वस्तुओ की जरूरत रिटेल सैक्टर पूरा कर रहा हैं।

इस फील्ड में आप किसी अच्छे ब्रांड का आउटलेट, ग्रोसरी स्टोर या सुपरमार्केट जैसी कई फ्रैंचाइज़ी खोल सकते हैं।

1. FMCG

आज के दौर में यह सबसे पॉपुलर सैक्टर हैं इसमे आप घरेलू समान बेचने वाली किसी अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइज़ ले सकते हैं।

  • Investment: 10-20 lakh
  • Required Space: 200-400 sq ft

2. Supermarket

मुझे सबसे ज्यादा Dmart के बिज़नस मॉडल ने प्रभावित किया, क्योकि Easyday और Dmart ने यह सिद्ध कर दिया कि आज Online के समय में भी सुपरमार्केट की फ्रैंचाइज़ी खोल कर लाखो में कमाई की जा सकती हैं।

3. Consumer Electronics & Appliances

इस सैक्टर में घरेलू समान बनाने वाली किसी अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइज़ लेकर, और साथ में Electronic Products की अच्छी सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते हैं।

  • Investment – 20-30 lakh
  • Required Space- 1500-2000 sq ft

6 Garage & Service Centre

Garage & Service center

यदि आप गैरेज या सर्विस सेंटर खोलने का विचार बना रहे हैं, तो एक बात ध्यान में रखना होगा, जिस जगह पर आप गैरेज डालने की सोच रहे हैं वह जगह खुली होनी चाहिए और बेहतर यह होगा कि वहाँ आसानी से पहुंचा जा सके।

आप चाहे तो Car, Bike या Commercial Vehicle की सर्विस या कल पुर्जे, इंजन ऑइल, टायर इत्यादि के कंपनी की फ्रैंचाइज़ ले सकते हैं।

1. Car Wash

आज के समय में किसी के पास अपनी गाड़ी खुद धोने का समय नहीं हैं, ऐसे में यदि आपने बेहतरीन टेक्नालजी का कार वॉशिंग सेंटर की फ्रैंचाइज़ ले ली और किसी अच्छे शहर में सेट-अप कर लिया तो आप निश्चित ही सफल हो जाएंगे।

  • Investment: 15-25 lakh
  • Required Space: 1500-2500 sq ft

2. Service Centre

किसी वाहन कंपनी के सर्विस सेंटर की फ्रैंचाइज़ या वर्तमान में बहुत सारी ऐसी भी सर्विस प्रदान करने वाली कंपनी हैं जो शहरो में अपनी फ्रैंचाइज़ी देते हैं। आप इस तरह की Authorized Service Centre की फ्रैंचाइज़ लेकर भी कमाई कर सकते हैं।

  • Investment: 5-15 lakh
  • Required Space: 1500-3500 sq ft

3. Spare Parts Outlet

अगर आप इस प्रकार का आउटलेट ऐसे एरिया में खोले जहां पर खूब सारे सर्विस करने वाले मिस्त्री की दुकाने या Authorized Service Centre हो वहाँ आपका यह बिज़नस खूब फले फूलेगा।

  • Investment: 15-20 lakh
  • Required Space: 500-700 sq ft

7 Hotel & Tourism

Hotel & tourism

किसी होटल के बिज़नस को सफल होने के लिए आस-पास कोई टूरिस्ट स्पॉट का होना बहुत जरूरी हैं और साथ में Transportation के साधन का सुलभ होना भी जरूरी हैं।

इसका मुख्य कारण यह बिज़नस मॉडल फ्रैंचाइज़ पर आधारित हैं, इसलिए आपकी सर्विसेस टॉप क्लास होनी चाहिए।

1. Travel Agency

हम आपको बता दे कि ट्रांसपोर्ट सैक्टर में अपार संभावनाये हैं, इसमे Holiday अथवा Tour Package की सेवा देने वाली कंपनियो की फ्रैंचाइज़ ले के अपना खुद का व्यापार स्टार्ट कर सकते हैं।

  • Investment – 20-50 lakh
  • Required Space – 400-700 sq ft

2. Hotel & Resort

दुनिया के बहुत सारे होटल या रिसोर्ट अपनी कंपनी की फ्रैंचाइज़ देते हैं, इस क्षेत्र में ऑनलाइन कंपनियो के आने से व्यापार की संभावनाये काफी ज्यादा बढ़ गई हैं-

  • Investment: 50 lakh-2 crore
  • Required Space: 2500-5000 sq ft

3. Taxi & Rental

वर्तमान में मेट्रो शहरो में Rental Taxi शुरू कर सकते हैं, मार्केट में कई Online Cab Service Provide करने वाले कंपनिया होती हैं जो टैक्सी चलाने की फ्रैंचाइज़ देती हैं-

  • Investment: 15-30 lakh
  • Required Space: 500-1000 sq ft

8 Automobiles

Automobiles

इस सैक्टर की फ्रैंचाइज़ लेने के लिए बहुत बड़ी जगह की जरूरत होती हैं। आप अपने बजट के हिसाब से कार, बाइक या कमर्शियल वाहनो की शो-रूम और डीलरशिप ले सकते हैं। सबसे जरूरी यह हैं कि आपकी फ्रैंचाइज़ अच्छे रिहायशी एरिया में होनी चाहिए।

1. Bike Showroom

मार्केट में मौजूद लगभग-लगभग सभी बाइक कंपनी फ्रैंचाइज़ी के लिए Offer करती हैं-

  • Investment: 30-60 lakh
  • Required Space: 800-1000 sq ft

2. Car Showroom

भारत की कार कंपनी अथवा विदेशी कार कंपनियो की फ्रैंचाइज़ी के लिए-

  • Investment: 30-90 lakh
  • Required Space: 1200-2000 sq ft

3. Commercial Vehicle

यदि आप कमर्शियल वाहनो जैसे Truck, Tractor, Pick Up Van की फ्रैंचाइज़ लेकर भी बिज़नस शुरू किया जा सकता हैं-

  • Investment: 30-50 lakh
  • Required Space: 1200-2000 sq ft

Related Posts-

What is CSC (Common Service Centre)?

Travel Agency Business Idea In Hindi

High Earning Business Ideas In Hindi

9 IT Services

IT services

आज के डिजिटल युग में Software, Advertisement Agency या Investment कंपनी की फ्रैंचाइज़ लेकर अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं, इस तरह की फ्रैंचाइज़ खोलने के लिए अच्छा मार्केट एरिया या शहरी इलाका होना चाहिए।

1. Advertisement & Media

यदि आप चाहे तो अपने Client के प्रॉडक्ट या सेवाओ की Ad करके भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं।

  • Investment: 5-15 lakh
  • Required Space: 500-1500 sq ft

2. Logistics

वर्तमान में ऑनलाइन शॉपिंग को ध्यान में रखते हुए यदि आप Courier अथवा Delivery सर्विस की फ्रैंचाइज़ भी ले सकते हैं और आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित होगा, इसमे यदि आप बेहतर टाइम मैनेजमेंट के साथ सर्विस का विस्तार करते हैं, तो अपने व्यापार को बहुत बढ़ा सकते हैं।

  • Investment: 10-30 lakh
  • Required Space: 500-700 sq ft

3. IT Services

आज के दौर में यदि आप किसी कंपनी के लिए आईटी सर्विसेस प्रदान करते हैं या किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ लेकर कार्य करते हैं, तो अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

  • Investment: 5-25 lakh
  • Required Space: 500-1500 sq ft

4. Consultancy

यदि आप चाहे, तो किसी कंपनी को manpower प्रदान करके भी अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं-

  • Investment: 5-15 lakh
  • Required Space: 500-1500 sq ft

5. Financial Services

आप हिंदुस्तान की टॉप स्टॉक मार्केट या Commodity कंपनी जैसे- Sharekhan, Motilal Oswal की फ्रैंचाइज़ लेकर भी अपना खुद का बिज़नस खड़ा कर सकते हैं।

  • Investment: 5-10 lakh
  • Required Space: 500-1000 sq ft

10 Dealership & Distributers

Dealership & distributer

यदि आप चाहे तो किसी टॉप क्लास कंपनी की Dealership ले सकते हैं, इसके लिए आपको उसी कंपनी के उत्पाद बेचने होंगे।

इस सैक्टर की फ्रैंचाइज़ बड़ी आसानी से मिल जाती हैं और काफी फायदेमंद भी होता हैं, साथ ही आप इसको अपने घर और गोडाउन से काम शुरू कर सकते हैं.

1. Office Supplies

यदि आप ऑफिस के प्रयोग में आने वाले Stationary आइटम की सप्लाइ देते हैं, तो अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं-

  • Investment: 4-8 lakh
  • Required Space: 500-700 sq ft

2. Household Material Supplies

हाउसहोल्ड सामाग्री की सप्लाइ जैसे- गैस, पानी अथवा Grocery इत्यादि की फ्रैंचाइज़ लेना भी फायदेमंद साबित हो सकता हैं-

  • Investment: 5-8 lakh
  • Required Space: 500-1000 sq ft

3. Medical & Hospital Supplies

इस सैक्टर में आपको दवाई अथवा Surgery Instruments देने वाली कंपनी की फ्रैंचाइज़ खोल सकते हैं।

  • Investment: 5-10 lakh
  • Required Space: 500-1000 sq ft

4. Building & Construction Material Supply

इसमे आप टॉप क्लास कंपनी की Cement, Steel Road, Tiles या Marble इत्यादि की फ्रैंचाइज़ खोल सकते हैं-

  • Investment: 5-15 lakh
  • Required Space: 700-1200 sq ft

आज के इस शानदार लेख में हमारे बिज़नस एक्स्पर्ट्स ने आपको भारत के टॉप 10 Franchise Ideas की विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, यदि फ्रैंचाइज़ बिज़नस से संबन्धित कोई सवाल या सुझाव हैं तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment