Top 10 Gold Loan Bank in India 2023| गोल्ड लोन लेने के लिए टॉप 10 बैंक

नमस्कार दोस्तो, हम अपने कम समय या तुरंत की जरूरतों को पूरा करने के लिए तरह-तरह के लोन ऑप्शन का चुनाव करते हैं। लेकिन हमारे एक्स्पर्ट्स के अनुसार Gold Loan किसी भी शॉर्ट टर्म और इंस्टेंट पैसो की जरूरत को मैनेज करने का सबसे शानदार विकल्प हैं।

Gold Loan में किसी भी धारक को बैंक बहुत सारी सुविधाए प्रदान करती हैं, जो हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं। जैसे –

  • Low Interest Rate
  • Loan Approve in 10 Minutes
  • Minimum Document Required
  • Different Types of Disbursal Modes
  • Receive Fund By Cash or NEFT

इसके साथ ही बहुत सारे अन्य Features जो आपको Personal Loan या Instant Loan के दूसरे विकल्पो में नहीं मिलते हैं।

Best Gold Loan Bank in India

यदि आप भी अपनी जरूरत के हिसाब से Gold Loan लेने की सोच रहे हैं, हमारे एक्स्पर्ट्स के द्वारा नीचे बताई गई Best Gold Loan Bank List आपके बहुत काम आने वाली हैं।

हमने आपकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई सारे बैंक के Gold Loan की Interest Rate, Tenure, Processing Fees & Charges को Compare करते हुए, आपके लिए Best Gold Loans के बैंको को रैंक किया हैं-

Best Gold Loan Bank List

Bank Interest Rate Monthly Tenure
Muthoot Finance12%36
HDFC Bank10%24
SBI Bank7.50%36
Manappuram Finance12%12
Axis Bank15%24
ICICI Bank10%12
PNB Bank8.06%12
IIFL9.24%11
Yes Bank11.25%36
Federal Bank8.50%12

#1 Muthoot Gold Loan

muthoot gold loan finance

हम आपको बता दे कि Muthoot Finance में आप अलग-अलग स्कीम के साथ ₹1500 से लेकर 1 करोड़ तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं। Muthoot Gold Loan में ब्याज दर 12% से शुरू होती हैं, जोकि Loan Amount और Tenure के Base पर तय की जाती हैं।

Important Factor-

ब्याज दर12% से 27% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 0.25% से 1%
लोन अवधि1 महीनो से 36 महीनो तक
लोन राशि₹1500 से 1 करोड़ तक
रिपेमेंट चार्जेजकुछ नहीं हैं।

नोट:- आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Maximum Tenure 36 Months का हैं, लेकिन अधिकतम Gold Loan Schemes 1 वर्ष की अवधि के लिए ही हैं।

#2 HDFC Bank Gold Loan

hdfc bank gold loan

यदि आप HDFC Bank से गोल्ड लोन लेना चाहते हैं, तो इसमे 25000 से 50 लाख तक के गोल्ड लोन के लिए आवेदन करके ज्यादा से ज्यादा 60 मिनट के अंदर लोन प्राप्त कर सकते हैं।

हम आपको बता दे कि HDFC Bank में टर्म लोन, ओवर ड्राफ्ट और EMI के आधार पर लोन दिया जाता हैं, जिसको आप KYC Documents जमा करके प्राप्त कर सकते हैं।

Important Factor:-

गोल्ड लोन ब्याज दर10.05% से 16.05% तक
प्रोसेसिंग फीसलोन राशि का 1.50%
लोन अवधि3 महीनो से 2 वर्ष तक
लोन राशि₹25000 से ₹50 लाख तक
लेट रिपेमेंट चार्ज2% प्रति माह
प्रीपेमेंट चार्जेजकेवल पहले 3 महीनो के लिए

#3 SBI Gold Loan

SBI gold loan

देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक SBI से आप 7.5% की सबसे कम ब्याज दर पर अधिकतम 36 महीनो के लिए Gold Loan ले सकते हैं।

SBI Gold Loan स्कीम में आप 25 हज़ार से 20 लाख तक लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  1. Gold Loan (EMI)
  2. Liquid Gold Loan (Overdraft)
  3. Bullet Repayment Gold Loan
  4. SBI E Mudra Instant Loan

Important Factor:-

एसबीआई गोल्ड लोन ब्याज दर7.50%
लोन अवधि3 महीनो से 3 वर्ष तक
लोन राशि20,000 से 20 लाख
प्रोसेसिंग चार्ज0.50% लोन राशि का (₹500 न्यूनतम)
रिपेमेंट चार्जेजकोई चार्जेज नहीं।

#4 Manappuram Gold Loan

manappuram gold loan

अगर बात हम Manappuram Gold Loan की करे तो इसमे गोल्ड लोन की बहुत सारी स्कीमें रहती हैं जिनमे आप ऑनलाइन की अप्लाई कर सकते हैं।

इसमे आपको किसी भी तरह का प्रीपेमेंट पेनल्टी नहीं देनी होती हैं, Manappuram Gold Loan में आपको 1 हज़ार से 1.5 करोड़ तक का गोल्ड लोन बड़ी आसानी से मिल जाता हैं।

Important Factors:-

गोल्ड लोन रेट12% से 26% तक
प्रोसेसिंग फीसRs. 10 (सेटलमेंट करने पर)
लोन अमाउंट1 हज़ार से 1.5 करोड़ तक
लोन अवधि3 महीनो से 12 महीनो तक
लेट रीपेमेंट चार्ज3% प्रति महीने
प्रीपेमेंट चार्जकुछ नहीं ।

#5 Axis Gold Loan

Axis Bank gold loan

एक्सिस बैंक की सबसे खास बात हैं कि इसमे आप गोल्ड लोन लेने के लिए ऑनलाइन, फोन से या फिर बैंक Visit करके भी आवेदन कर सकते हैं। इसमे आपको एक दिन में ही गोल्ड लोन का प्रोसैस करके लोन प्रदान कर दिया जाता हैं।

Important Factors:-

ब्याज दर15% से 17.5% प्रति वर्ष
प्रोसेसिंग चार्ज1%+GST
लोन अवधि6 महीनो से 2 वर्ष तक
लेट रिपेमेंट फीस2% प्रति महीना
लोन राशि₹25000 से 20 लाख
प्रीपेमेंट चार्जकोई चार्जेज नहीं।
स्कीमEMI & Bullet Repayment

#6 ICICI Gold Loan

ICICI Gold loan

ICICI Bank की गोल्ड लोन स्कीम से आप 10 हज़ार से 15 लाख तक का गोल्ड लोन ले सकते हैं जोकि आपको 10% Interest Rate से मिलता हैं। परंतु आपको ICICI Bank में 6 महीने और 12 महीने वाली Fix Tenure Gold Loan Scheme ही मिलती हैं, जोकि EMI Based हैं।

Important Factors:-

गोल्ड लोन रेट10% से 16.7% तक
प्रोसेसिंग फीस1% ऑफ लोन अमाउंट
लोन अवधि6 महीने और 12 महीने
लोन अमाउंट₹10,000 से ₹15 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्ज1% ऑफ लोन आउटस्टैंडिंग
लेट रिपेमेंट चार्ज6% प्रति माह

#7 PNB Gold Loan

punjab national bank gold deposit scheme

हम आपको बता दे कि PNB में नॉन प्रॉडक्टीव कार्यो के लिए प्रदान किए जाने वाले गोल्ड लोन की लिमिट 10 लाख हैं, जबकि प्रॉडक्टीव कार्यो के लिए कोई लिमिट या ट्रिग्गर नहीं हैं।

More Information:-

ब्याज दर8.06% से 11.05% तक
प्रोसेसिंग चार्ज0.70% ऑफ लोन अमाउंट+टैक्स
लोन अवधि1 महीने से 12 महीने तक
लोन राशि₹1000 से ₹10 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्जकोई चार्जेज नहीं हैं।

#8 IIFL Gold Loan

IIFL gold loan

IIFL की गोल्ड लोन स्कीम में आपका गोल्ड लोन मात्र 5 मिनट में Approve हो जाता हैं, और सारे प्रोसैस के बाद आपको 30 मिनट के अंदर राशि भी प्राप्त हो जाती हैं। यही खास सुविधा IIFL को गोल्ड लोन के सैक्टर में खास बनाती हैं।

IIFL Gold Loan में किसी भी तरह का कोई Processing Charges और Prepayment Charges का प्रावधान भी नहीं हैं।

More Information:-

ब्याज दर9.24% से 24% तक
प्रोसेसिंग चार्जकोई चार्ज नहीं हैं।
लोन अवधि3 महीने से 11 महीने तक
लोन राशि₹3000 से ₹10 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्जेजकोई चार्जेज नहीं हैं।
मार्केट चार्जेज₹500

नोट:- IIFL Gold Loan स्कीम में आपको 11 महीने से ज्यादा की स्कीमें नहीं मिलेंगी।

#9 Yes Bank Gold Loan

yes bank gold loan scheme

Yes Bank के गोल्ड लोन स्कीम में ऑनलाइन अप्लाई करके केवल 1 मिनट के अंदर 25,000 से 50 लाख तक का गोल्ड लोन Approve करा सकते हैं।

More Factor:-

ब्याज दर11.25% से 15.50% तक
प्रोसेसिंग चार्ज0.75% (₹500 न्यूनतम)
लोन अवधि6 महीनो से 3 वर्ष तक
लोन राशि₹25,000 से ₹50 लाख तक
प्रीपेमेंट चार्ज1% पहले 6 महीनो के लिए
स्कीमEMI और Overdraft

#10 Federal Bank Gold Loan

federal bank gold loan

Federal Bank – यदि कोई व्यक्ति एग्रिकल्चर के लिए गोल्ड लोन ले रहा हैं तो फेडरल बैंक Gold की मार्केट वैल्यू का 82% अमाउंट लोन के रूप में देता हैं जोकि दूसरे बैंको की अपेक्षा बहुत ज्यादा हैं।

इसमे धारक को 1 हज़ार से 1.5 करोड़ तक का गोल्ड लोन बिना किसी प्रोसेसिंग फीस और प्रीपेमेंट चार्जेज को चुकाए ले सकते हैं।

Gold Loan Factors:-

ब्याज दर8.50% से 13.25% तक
प्रोसेसिंग फीसकुछ नहीं हैं।
लोन अवधि6 महीनो से 12 महीनो तक
लोन राशि₹1000 से ₹1.5 करोड़ तक
प्रीपेमेंट चार्जेजकुछ नहीं हैं।
स्कीमBullet Repayment और Overdraft Scheme

नोट:- एग्रिकल्चर के लिए ब्याज दर सामान्य से 2%-2.5% तक कम होती हैं।

महत्वपूर्ण बिन्दु –

बहुत सी ऐसी बाते हैं, जो आपको गोल्ड लोन लेते समय एक धारक को ध्यान में रखनी चाहिए।

1. Short Term Loan

गोल्ड लोन लेते समय इस बात का ध्यान जरूर रखे कि लोन की राशि और भुगतान की जाने वाली Repayment Amount के आधार पर तय करना चाहिए।

मतलब आप ऐसा न करे की आप जरूरत से अधिक अवधि का लोन प्राप्त करले और बाद में उसे चुकाने में असमर्थ हो जाए। इसलिए गोल्ड लोन लेने के लिए अवधि को निर्धारित कर ले।

2. Margin & Loan Value

इस शब्द का मतलब यह हैं कि Gold की मार्केट वैल्यू का कितने प्रतिशत लोन बैंक आपको प्रोवाइड करता हैं। समान्यतौर पर यह गोल्ड वैल्यू का 75% होता हैं, लेकिन कई बैंक इससे ज्यादा का लोन भी प्रदान करते हैं।

3. Fees & Charges

यह बहुत जरूरी हैं कि आप जिस बैंक में गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं उसके सारे फीस और चार्जेज को अच्छी तरह समझ ले।

मार्केट में बहुत सारे ऐसे बैंक भी हैं जोकि 2.5% तक का चार्जेज लेते हैं, जबकि बहुत से बैंक किसी भी प्रकार का कोई चार्जेज नहीं लेते है।

इसलिए हमारे लोन और फ़ाइनेंस एक्सपेर्ट की अपने पाठको के लिए सलाह रहती हैं कि समय-समय पर बैंको के Gold Loan Charges को Compare करते रहे।

4. Repayment Scheme

हम आपको बता दे कि रिपेमेंट गोल्ड लोन में सबसे अहम मुद्दा हैं, जिसको अच्छे से समझ लेना बहुत जरूरी हैं। क्योकि बहुत सारे बैंक गोल्ड लोन में रिपेमेंट बहुत फ्लेक्सिबल रखते हैं या Bullet Repayment जैसी स्कीम अपने ग्राहको को प्रदान करते हैं।

हम आपको बता दे कि EMI में आपको एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता हैं, जबकि Bullet Repayment में आपको एक साथ Interest + Main Loan Amount का भुगतान भी करना पड़ता हैं।

इसे भी पढे:-

How to Apply for Kisan Credit Card Online in India | Agri & Rural (4% ब्याज दर से KCC लोन कैसे ले?)

How to Apply for SBI e-Mudra Loan? (50k Instant Loan)

Seven Great Best Instant Loan App Ideas That You Can Share With Your Friends

SBI Home Loan: Special offers are available on taking SBI Home loan, you can also Apply

हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी भी गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति काफी मदद देगी हम ऐसी उम्मीद रखते हैं, यदि आपके कोई निजी सवाल या सुझाव हैं तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment