Top 10 Mutual Fund Scheme: पैसा कई गुना करने वाली म्यूचुअल फ़ंड स्कीम

नमस्कार दोस्तो, अगर आप निवेश करने में रुचि रखते हैं, तो बीते कुछ सालो में अपने देखा होगा कि लोगो ने म्यूचुअल फंड्ज में निवेश करने के मामले में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई हैं। तभी आपने देखा होगा मार्केट में बहुत सारे ऐसे प्लैटफ़ार्म हैं, जोकि ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश करने की सलाह देते हैं।

यदि आप भी म्यूचुअल फंड्ज में निवेश करने चाहते हैं, तो बहुत ही आसानी से अपने स्मार्टफोन के माध्यम से कई सारे म्यूचुअल फ़ंड स्कीम में निवेश करके आप भी अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं। हमारे एक्स्पर्ट्स हमेशा आपके लिए कुछ ऐसे ही म्यूचुअल फंड्ज की स्कीम के बारे जानकारी देते रहते हैं, जिसमे आप निवेश करके आने वाले तीन से चार सालो में अच्छा रिटर्न कमा सके।

पहले के समय में मार्केट में जो निवेशक होते थे, वह ज्यादा से ज्यादा अपना रुपया बोंड्स, एफ़डी या ज्यादा से ज्यादा अच्छे कंपनी के शेयर में अपना रुपया लगते थे, जिससे उनका रुपया सुरक्षित रहे। लेकिन आज के समय में बहुत सारी म्यूचुअल फंड्ज स्कीम भी अपने निवेशको को अच्छा रिटर्न प्रदान कर रहे हैं यदि आपको भरोसा नहीं हैं कि म्यूचुअल फंड्ज स्कीम भी अच्छा रिटर्न दे सकते हैं, तो नीचे हमारे एक्स्पर्ट्स टॉप 10 ऐसे म्यूचुअल फंड्ज स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होने अपने निवेशको को बीते तीन साल में कई फीसदी तक का बम्पर रिटर्न दिया हैं।

1- क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

हमारे एक्स्पर्ट्स की लिस्ट में यह पहली शानदार म्यूचुअल फ़ंड स्कीम हैं, जिसने अपने निवेशको को पिछले तीन साल में करीब 64.86 फीसदी तक का रिटर्न दिया हैं। इस स्कीम ने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को 6.65 लाख रुपए बना दिया।

इस फ़ंड स्कीम में 24 अप्रैल 2023 तक के प्रबंधन में लगभग 3301.73 करोड़ रुपये का शानदार निवेश हैं, वर्तमान में इसके फ़ंड मैनेजर Vasav Sahgal हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

AssetAllocation
Equity96.45
Debt0.01
Others3.

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Financial – 18.54%
  • Consumer Staples – 14.12%
  • Metals & Mining – 11.59%
  • Services – 10.55%
  • Energy – 6.52%
  • Others – 38.68%

2-आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल कमोडिटीज म्यूचुअल फंड स्कीम

इस फ़ंड स्कीम ने भी अपने निवेशको को पिछले तीन सालो में अपने निवेशको को 55.49 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं, इस फ़ंड ने अपने निवेशको के 1 लाख रुपए को 3 साल में 5.09 लाख रुपए बना दिया हैं। इसका फ़ंड साइज़ 884.89 करोड़ रुपये हैं। इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Lalit Kumar हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 93.18%
  • Others – 6.82%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Metals & Mining – 41.78%
  • Materials – 34.53%
  • Energy – 9.79%
  • Chemicals – 5.77%
  • Capital Goods – 0.72%
  • Others – 7.41%

3- क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड स्कीम

इस फ़ंड ने अपने निवेशको बीते तीन सालो में लगभग 54.01 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं। इस फ़ंड ने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को 3 साल में 4.88 लाख रुपए बना दिया हैं। इस फ़ंड का एसेट साइज़ 822.24 करोड़ रुपये हैं। इसके फ़ंड मैनेजर Ankit A Pande हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 96.70%
  • Debt – 0.05%
  • Others – 3.25%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Financial – 20.11%
  • Energy – 19.31%
  • Construction – 18.93%
  • Services – 7.60%
  • Materials – 7.53%
  • Others – 26.52%

4- निप्पॉन इंडिया स्मॉल म्यूचुअल फंड स्कीम

इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने अपने निवेशको को पिछले तीन साल में 47.82 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया हैं, इस फ़ंड ने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को तीन साल में 4.08 लाख रुपया बना दिया। इस फ़ंड का एसेट साइज़ 23910.18 करोड़ रुपए है, इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Tejas Seth हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 95.97%
  • Debt – 1.39%
  • Others – 2.64%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Capital Goods – 15.64%
  • Financial – 11.93%
  • Chemicals – 10.17%
  • Consumer Staples – 7.96%
  • Technology – 7.59%
  • Others – 46.71%

5- केनरा रोबेको स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इस फ़ंड ने अपने निवेशको को बीते तीन सालो में लगभग 46.38 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं, इस फ़ंड ने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को 3.92 लाख रुपए बना दिये। इस फ़ंड का एसेट साइज़ करीब 4831.89 करोड़ रुपए हैं, इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Ajay Khandelwal हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 94.76%
  • Others – 5.24%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Services – 18.78%
  • Financial – 16.13%
  • Capital Goods – 13.49%
  • Materials – 12.54%
  • Healthcare – 5.95%
  • Others – 33.11%

6- एचएसबीसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इस फ़ंड ने बीते तीन सालो में अपने निवेशको को 45.42 फीसदी का शानदार रिटर्न प्रदान किया हैं, इसने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को तीन साल में 3.81 लाख रुपए बना दिया हैं। इस फ़ंड का एसेट साइज़ करीब 296.12 करोड़ रुपए हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 94.83%
  • Others – 5.17%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Services – 14.21%
  • Others – 85.79%

7- टाटा स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने अपने निवेशको को तीन साल में 44.73 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं, इसने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को तीन सालो में 3.73 लाख रुपए बना दिया हैं। इस फ़ंड का एसेट साइज़ 3300.82 करोड़ रुपए हैं, इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Satish Chandra Mishra हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 86.15%
  • Others – 13.85%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Services – 15.39%
  • Capital Goods – 12.42%
  • Financial – 12.20%
  • Consumer Staples – 8.45%
  • Chemicals – 8.01%
  • Others – 43.53%

8- कोटक स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने अपने निवेशको को बीते तीन सालो में 44.60 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया हैं, इस फ़ंड ने अपने निवेशको के एक लाख रुपए को तीन सालो में 3.72 लाख रुपए बना दिये हैं। इस फ़ंड का एसेट साइज़ 8617.55 करोड़ रुपए हैं, इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Pankaj Tibrewal हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 95.91%
  • Others – 4.09%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Materials – 14.19%
  • Consumer Discretionary – 12.25%
  • Capital Goods – 11.46%
  • Metals & Mining – 10.71%
  • Chemicals – 10.38%
  • Others – 41.01%

9- एचडीएफसी स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड स्कीम

इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने अपने निवेशको को बीते तीन सालो में 44 फीसदी तक का शानदार रिटर्न प्रदान किया हैं, इस फ़ंड ने अपने निवेशको के एके लाख रुपए को तीन सालो में 3.66 लाख रुपए बना दिये। इस फ़ंड का एसेट साइज़ 14648.76 करोड़ रुपए हैं। इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Amar Kalkundrikar हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 92.01%
  • Others – 7.99%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Services – 20.27%
  • Financial – 12.85%
  • Capital Goods – 12.78%
  • Chemicals – 6.32%
  • Automobile – 5.41%
  • Others – 42.37%

10- एसबीआई कॉन्ट्रा म्यूचुअल फंड स्कीम

इस म्यूचुअल फ़ंड स्कीम ने अपने निवेशको को बीते तीन सालो में 43.87 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं, इस फ़ंड ने अपने निवेशको के एक लाख रुपये को तीन साल में 3.64 लाख रुपए बना दिया हैं। इस फ़ंड का एसेट साइज़ 8340.65 करोड़ रुपये हैं, इसके फ़ंड मैनेजर का नाम Dinesh Balachandran हैं।

Asset Allocation

इस फ़ंड के निवेश प्रबंधन को हम नीचे दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

  • Equity – 83.71%
  • Debt – 9.12%
  • Others – 7.17%

Sector Allocation

इस स्कीम फ़ंड के रुपया को फ़ंड मैनेजमेंट ने किस-किस सैक्टर में कितना-कितना निवेश किया हैं इसको नीचे दर्शाया हैं।

  • Financial – 22.15%
  • Energy – 16.03%
  • Technology – 7.42%
  • Automobile – 5.77%
  • Consumer Staples – 5.68%
  • Others – 42.95%

इसे भी पढे :-

ऐसे स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज स्कीम जिसने अपने निवेशको को 75% तक रिटर्न दिया।

Technology Mutual funds: Invest and earn money, still got a 24% return

Mutual Fund: You can get good returns in Index funds

आज के इस शानदार लेख में हमारे इनवेस्टमेंट एक्स्पर्ट्स ने आपको टॉप 10 ऐसे म्यूचुअल फ़ंड स्कीम के बारे में बताया हैं जिन्होने अपने निवेशको को बीते तीन सालो में बहुत ही शानदार रिटर्न दिया हैं, अगर आप ऐसे ही म्यूचुअल फंड्ज स्कीम के बारे में जानने में रुचि रखते हैं, तो हमारे पेज को सबस्क्राइब कर ले, हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा, अगर आपके इससे संबन्धित कोई सवाल हैं, तो कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद।

About Author

Leave a Comment