Top 10 Software of Webcam Video recorder Mac/Windows/Linux| [Free Download Webcam video recorder Software]

नमस्कार दोस्तो , यदि आप भी अपने ( Webcam video recorder mac ) PC, MAC या Linux सिस्टम के लिए Camera या Webcam Software खोज रहे हैं , तो हम आपको आज के इस लेख में कुछ ऐसे टॉप क्लास के Webcam video Recorder Software के बारे में बताएँगे ।

जैसा कि आप सभी को पता है इस समय लॉकडाउन चल रहा हैं , कंपनी लोगो को Work from Home करने के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं । ऐसे में लोगो को ऑनलाइन मीटिंग या सेमिनार के लिए (Webcam video Recorder software Mac) वेबकैम सॉफ्टवेर की जरूरत पड़ेगी ।

हम आपको जो webcam video recorder software के बारे में बताएँगे जिनके मदद से आप लैपटाप का कैमरा इस्तेमाल कर सकते हैं ।

यदि आप भी Free Webcam Software Download करने की सोच रहे हैं , तो ये स्पेशल लेख केवल आपके लिए हैं ।

आइए जानते हैं :-

  1. Cyberlink Youcam
  2. iGlasses
  3. Splitcam
  4. Manycam
  5. Debut Video Capture Software
  6. Yawcam
  7. IP Webcam
  8. Fake Webcam
  9. Free Webcam recorder
  10. Webcam Toy

जिन सॉफ्टवेर की हमने आपको ऊपर नाम बताए हैं , वो सभी Best Webcam video recorder हैं इनमे से कुछ Webcam video recorder सॉफ्टवेर Purchase हैं ,लेकिन हम आपको बताएँगे की उन सॉफ्टवेर को आप फ्री में कैसे प्रयोग कर सकते हैं ।

हमने आपको ऊपर जो भी सॉफ्टवेर बताए हैं , इनके सभी के Feature & Quality अलग-अलग हैं , इसलिए आपसे आग्रह हैं कि पूरा पोस्ट पढे और समझे । जिससे आप अपने Laptop या Desktop के लिए Best Webcam Video Recorder सॉफ्टवेर चुन सके ।

1 – Cyberlink Youcam:

Cyberlink Youcam का नाम शायद आपमे से बहुत से लोगो ने सुना होगा । ये सॉफ्टवेर Laptop camera के लिए सबसे बेस्ट सॉफ्टवेर हैं । इसमे यूजर को Video Recording के साथ-साथ Image Capture & video Surveillance के function का Interface मिलता हैं।

हालांकि Cyberlink Youcam free webcam software हैं , इसको आप नीचे दिये गए लिंक में से Free Download कर सकते हैं ।

Cyberlink Youcam में आपको Video/Image function के साथ-साथ बहुत ऐसे features भी मिलते हैं जो एक यूजर के लिए काफी Useful होते हैं । जैसे कि –

  • Online Video Chatting (Including skype, yahoo, Google)
  • Video Effect & Real-Time video/Image Effect
  • Face Tracking Avatars
  • Voice Chats
  • Animated Emoticons

2- iGlasses

iGlasses जोकि एक (Webcam video recorder Mac) Mac मतलब की Apple laptop के लिए Capable हैं , जैसा की इसके नाम से ही प्रतीत होता हैं । यदि आपके पास भी Apple का PC हैं तो आप इस सॉफ्टवेर को Buy करके Download कर सकते हैं । यह Software केवल Apple Macbook के लिए ही capable है या उसी के लिए उपलब्ध हैं , इसमे आपको सभी Standard features मिल जाएंगे । जोकि एक साधारण webcam Video recorder mac में होते हैं ।

आपको इस webcam video recorder सॉफ्टवेर में Cyberlink Youcam की ही तरह बहुत से Video Recording & Image Capturing Effect /tools का Interface मिल जाएगा ।

  • Colour Correction
  • Funny Effects
  • Web Chat (Skype, Google Talk)
  • 3-D Effects
  • Visual Effects

3- Splitcam:

यदि आप अपने Webcam का प्रयोग ज़्यादातर Video Chatting के लिए करते हैं , तो इस सॉफ्टवेर को Specially Video Chatting के लिए ही बनाया गया हैं । यह Webcam video recorder सॉफ्टवेर पूर्णतः Free हैं , जिसे आप अपने Windows PC के लिए Download कर सकते हैं ।

जब भी आपको Video calling (Interview, Personal) पर बात करनी होती हैं , तो इसके लिए आपके पास दो Facility होना बहुत अनिवार्य हैं ।

  1. Best Internet Speed
  2. HD Camera

सोचिए यदि आपको कोई Interview attend करना हैं Skype पर , लेकिन आपके Laptop पर HD camera नहीं हैं , तो ऐसे में आपके लिए Splitcam एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता हैं ।

Splitcam में आपको ऐसे शानदार Features मिलते हैं जोकि आपके लैपटाप के साधारण कैमरा को भी Hd बना देते हैं ।

  • Video Calling (Yahoo Messenger, Google Talk, Skype, ICQ, MSN & more .
  • Youtube (Upload, Record, & SnapShot)
  • 3D Masks
  • Support Different type of Video Stream
  • Real-Time Video Enhancement
  • Zoom Video
  • IP Camera

4- Manycam:

यदि आप एक Youtuber हैं , और आप कोई ऐसे सॉफ्टवेर की तलाश में हैं , जिसमे आपको Recording & Editing दोनों feature एक साथ मिल सके । इस लिहाज से ये Webcam video Recording सॉफ्टवेर आपके लिए सबसे बेस्ट हैं ।

इसमे आपको Webcam के साथ-साथ Video Editing का भी शानदार Feature मिल जाता हैं । जिसका प्रयोग आप Real-Time विडियो के लिए भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं ।

  • Green Screen Effect
  • Transition Effect
  • Animation Effect
  • IP Camera
  • Edit Photo
  • Draw Text & Shape
  • Visual Effect
  • Motion Effect

यदि आप Manycam सॉफ्टवेर को बिज़नस Purpose के लिए प्रयोग करना चाहते हैं , तो इसे आप Buy करके प्रयोग करे । यदि पर्सनल प्रयोग में लाना चाहते हैं , तो इसका फ्री version भी प्रयोग कर सकते हैं ।

5- Debut Video Capture Software:

हमने आपको जितने भी टॉप क्लास के Webcam video recorder software की जानकारी दी उनमे से ये बेस्ट Windows PC सॉफ्टवेर हैं Debut Video Capture Software . ये सॉफ्टवेर खास कर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया हैं जो अपने PC मे एक साथ कई कम करते हैं ।

उदाहरण के तौर पर – सोचिए कि यदि आपको ऑफिस में ऐसा काम भी करना होता हैं जिसमे क्लाईंट के विडियो कॉल के साथ मे उसके डिटेल्स की डाटा एंट्री भी करनी होती हैं , ऐसी स्थिति में ये webcam video recorder software आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं ।

Debut software की मदद से आप Video Window को पूरी स्क्रीन में कही पर भी सेट कर सकते हैं , और साथ ही साथ अगर आप चाहे तो PC screen को भी रेकॉर्ड कर सकते हैं ।

6- Youcam:

Youcam भी एक free webcam video recorder सॉफ्टवेर हैं , लेकिन इस सॉफ्टवेर के feature आपको सभी Webcam software की अपेक्षा सबसे अलग मिलते हैं । Youcam को खासकर Windows operating system के लिए ही डिज़ाइन किया गया हैं । और यह ऐसे यूजर के लिए Perfect हैं , जोकि एक डेवलपर हो अन्यथा Secure webcam की तलाश कर रहा हो ।

Youcam को आप web server के साथ inbuilt कर सकते हैं , और पासवर्ड लगा कर रख सकते हैं । और भी बहुत से Features हैं आइए जानते हैं –

  • FTP Upload
  • Motion Detection
  • Image Snapshots
  • Scheduler For Online time
  • Multi-Language

7- IP Webcam:

इस सॉफ्टवेर का प्रयोग खासकर Surveillance के लिए करते हैं , जैसा की आपको IP Webcam के नाम से ही मालूम पड़ रहा होगा । आपने काफी सारी दुकानों या मॉल वगैरह में कैमरा लगे हुए देखे होंगे , इसमे से कुछ वायर्ड कैमरा होते हैं और कुछ वायर्लेस उनमे से जो वायर्लेस कैमरा होते हैं उन्हे IP Webcam software की मदद से ही Connect किया जाता हैं ।

हर एक कैमरा को IP Address दिया जाता हैं , और IP Address के द्वारा ही उस कैमरा की एक्टिविटी पर नज़र रखा जाता हैं ।

IP Webcam software को Download करने के लिए नीचे दिये गए लिंक पर क्लिक करे –

8- Fake Webcam

ये सॉफ्टवेर खासकर उन यूजर्स के लिए , जिनको विडियो चैट तो करना हैं , लेकिन उनके पास कोई पर्सन नहीं हैं । ऐसे आप इस Fake webcam software की मदद से , Skype , Gtalk या किसी और जगह से अपना विडियो रेकॉर्ड करके खुद से विडियो चैट कर सकते हैं ।

9- Free Webcam Recorder:

यदि आप किसी ऐसे webcam की तलाश में हैं जिसका प्रयोग आप केवल video recording purpose के लिए करने की सोच रहे हैं , तो Free webcam recorder आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन साबित होगा । Free webcam recorder सॉफ्टवेर विडियो रिकॉर्डिंग के लिए सबसे सरल light weight software (2MB) हैं । Free webcam recorder में कुछ स्पेशल feature का interface आपको नही मिलेगा ।

  • Download

10- Webcam Toy:

यदि आप Online webcam का प्रयोग करना चाहते हैं , या बिना किसी सॉफ्टवेर के Webcam प्रयोग करना चाहते हैं , तो आपके लिए Webcam Toy एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता हैं । हालांकि ये एक Web Application हैं , तो इसे Download करने की जरूरत नहीं हैं , आप direct वैबसाइट में जाके Webcam का प्रयोग कर सकते हैं । इस एप्लीकेसन में आपको कुछ एक्सट्रा Features का interface देखने को नही मिलेगा । यह एक नॉर्मल कैमरा की तरह ही कम करता हैं।

  • Direct Link Webcam Toy

इसे भी पढे :-

How to create a theme for WordPress & Blogger

Earn Money from Telegram Group

How to earn money from Google & the most popular ways to earn money

Best Mobile Android Apps for Video Editing 2020

मेरी द्वारा दी गई ये जानकारी मेरे खुद के अनुभव के आधार पर दी गई है , आप इससे संबन्धित अपने निजी सवाल हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते हैं आप अपने सुझाव हमे जरूर दे । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment