बेस्ट स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज 2024 में निवेश के लिए

नमस्कार दोस्तो, यदि आप म्यूचुअल फंड्ज में निवेश करते हैं, तो आपको पता होगा कि स्माल कैप फंड्ज को सबसे ज्यादा रिटर्न्स देने के मामले में सबसे ऊपर रखा जाता हैं। क्योकि स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज के फंड्ज मैनेजमेंट के लोग भारत की उन छोटी-छोटी कंपनियो में रुपया निवेश करते हैं, जिनको भविष्य में अच्छा रिटर्न देने की उम्मीद होती हैं।

इसलिए स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज में आपको कंपनी के ग्रोथ के साथ उसमे मिलने वाली हिस्सेदारी में निभाने का सुनहरा अवसर मिलता हैं जोकि कभी-कभी बहुत ज्यादा होता हैं। हालांकि में इसमे लार्ज कैप म्यूचुअल फंड्ज की अपेक्षा अधिक रिस्क रहता हैं।

नीचे हमारे मार्केट के एक्स्पर्ट्स आपको काफी रिसर्च के बाद कुछ ऐसे स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज के बारे में बताएँगे, जिन्होने बीते सालो में बहुत ही अच्छा रिटर्न अपने निवेशको को दिया हैं।

अगर हम बात करे पूरे शेयर मार्केट की तो बीते कुछ सालो में लगभग-लगभग सभी स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह किसी भी दूसरी इक्विटी कैटेगरी के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं। इस लेख में हम आपको बेहतरीन स्मालकैप म्युचुअल फंड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और विशेषज्ञों की सलाह के बाद आप इनमें 2024 में इन्वेस्ट भी कर सकते हैं।

What is Small Cap Mutual funds? (स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज क्या होते हैं?)

हम आपको बता दे कि स्माल कैप में छोटी कंपनियो के समूह में रुपया निवेश किया जाता हैं, लेकिन यदि इसमे कोई भी कंपनी अच्छा परफोर्म नहीं करती हैं, तो कंसंट्रेशन रिस्क और लॉस का खतरा भी बहुत ज्यादा रहता है।

वैसे स्मॉल कैप फंड्ज लार्ज कैप फंड्ज की अपेक्षा मार्केट में आने वाले उतार-चढ़ाव के प्रति बेहद ही संवेदनशील होते हैं। बाजार की कंडीशन बेहतर होने पर इनकी कीमत ऊपर भी तेजी से जाती है, और मार्केट गिरने के साथ इनकी कीमत में तेज़ी से गिरावट भी देखी जाती है।

अगर आपको स्माल कैप फंड्ज के बारे में अच्छी जानकारी चाहिए तो किसी भी म्यूचुअल फंड्ज के पिछले 10 सालो के परफॉर्मेंस को और उसमे रहने वाली कंसिस्टेंसी को बहुत ही बारीकी से देखना चाहिए।

अब आपको इतना तो मोटा-मोटा समझ में आ ही गया होगा कि स्माल कैप फंड्ज क्या होते हैं।

अगर आप भी स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज में निवेश करना चाहते हैं, तो हम नीचे कुछ बेहतरीन म्यूचुअल फंड्ज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होने बीते 10 सालो में शानदार रिटर्न्स दिया हैं, और अपने निवेशको को खूब मालामाल भी किया हैं।

आप किसी भी अच्छे निवेश के सलाहकार से पूछ कर, इनमे से किसी भी फ़ंड में इसी साल 2024 में निवेश करके अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकता हैं।

अगर मार्केट के लिहाज से देखे तो स्माल कैप फंड्ज काफी लंबे समय से लार्ज कैप और मिड कैप म्यूचुअल फंड्ज की तुलना में बेहतरीन रिटर्न्स देते आए हैं। हालांकि स्मॉल कैप म्युचुअल फंड्स की शानदार परफॉर्मेंस का श्रेय स्मॉल कैप कंपनियों के बेहतरीन डेवलपमेंट कैपेसिटी को दिया जाता है।

आइए इन 5 म्युचुअल फंड्स के बारे में जानते हैं-

1- Nippon India Small Cap Fund

निप्पॉन इंडिया स्माल कैप फ़ंड ने बीते हुए 10 सालो में अपने निवेशको को लगभग 29.5 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया हैं, और स्माल कैप फ़ंड की रेटिंग में नंबर वन पर बरकरार हैं , यदि इसमे आप निवेश करते हैं तो आने वाले समय में आपको अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता हैं, हालांकि निवेश से पहले मार्केट एक्स्पर्ट्स की सलाह जरूर ले।

  • Inception Date16 Sep 2010
  • Fund ManagerMr. Samir Rachh | Mr. Tejas Sheth

Performance of Nippon India Small Cap Fund as on 29/02/2024
Particulars1 Year CAGR %3 Year CAGR %5 Year CAGR %Since Inception%
Nippon India Small Cap Fund57.0835.6930.8821.82

2- SBI Small Cap Fund

एसबीआई स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज ने भी पिछले 10 सालो में बहुत ही शानदार प्रदर्शन मार्केट में किया हैं। इस स्माल कैप फ़ंड ने भी बीते हुए 10 सालो में लगभग 28.34 प्रतिशत का रिटर्न दिया हैं। मार्केट एक्स्पर्ट्स और मार्केट ट्रेंड को ध्यान में रखकर 2024 में निवेश कर सकते हैं।

Trailing returns as on Mar 10, 2024

PeriodThis fundCategory average
1 month2.8%0.74%
3 months6.38%5.31%
6 months9.67%12.45%
1 year36.85%47.9%
3 years24.21%29.21%
5 years25.44%26.9%
10 years27.86%23.58%

3- DSP Small Cap Fund

इस स्माल कैप फ़ंड ने भी अपने निवेशको को लगभग 25.95 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया हैं। न्यूज़ एजेंसी के अनुसार इस स्माल कैप ने बीते दस सालो में बेहतरीन रिटर्न्स देकर अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा हैं।

  • Historical Returns (As per SEBI format)as of February 29, 2024 with investment of10,000
This fundS&P BSE 250 Small Cap TRI ^NIFTY 50 TRI #
CAGRCurrent ValueCAGRCurrent ValueCAGRCurrent Value
1 Year48.72%₹ 14,88863.32%₹ 16,35428.42%₹ 12,849
3 years28.09%₹ 21,05929.37%₹ 21,69616.12%₹ 15,675
5 Years26.45%₹ 32,37425.26%₹ 30,87616.64%₹ 21,603
since Inception18.18%₹ 163,45411.11%₹ 58,18711.76%₹ 64,176
NAV / Index Value₹ 163.45₹ 7,405₹ 32,360

4- Axis Small Cap Fund

एक्सिस स्माल कैप फ़ंड 25.15 प्रतिशत का रिटर्न देने वाला स्मॉल कैप म्युचुअल फंड है।इस स्माल कैप फ़ंड पिछले 10 साल के अंदर इसने लगातार बेहतर प्रदर्शन किया है, और अपने निवेशकों को भी बेहतर रिटर्न दिया है।

Trailing returns as on Mar 10, 2024

PeriodThis fundCategory average
1 month-0.77%0.74%
3 months4.56%5.31%
6 months9.96%12.45%
1 year40.2%47.9%
3 years27.63%29.21%
5 years27.78%26.9%
10 years25.05%23.58%

5- Kotak Small Cap Fund

बीते एक दशक के अंदर ये स्मॉल कैप म्युचुअल फंड ने जबरदस्त रिटर्न्स दिया है, और लोगों का भरोसा भी जीता है। मीडिया रिपोर्ट्स पर मौजूद जानकारी के मुताबिक इस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड ने 24.4 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है।

Trailing ReturnsSince Inception10Y7Y5Y3Y1Y6M3M1M1W1 DayYTD
Kotak Small Cap Fund – Direct (G)20.7923.93%20.33%27.44%24.13%36.11%8.03%2.71%-2.69%-0.76%0.76%40.26%

Historical Returns (as per SEBI format) as on   

TenorsCAGRCurrent Value of ₹ 10,000 invested
Since Inception5Y3Y1Y6 MSince Inception5Y3Y1Y6 M
Kotak Small Cap Fund – Direct (G)20.79%27.44%24.13%36.11%8.03%82,708.7233,616.5119,124.2513,611.0510,803.27

इसे भी पढे:-

Mid Cap Mutual Funds : 2024 में निवेश करने के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड्ज

Top 10 Mutual Fund Scheme: पैसा कई गुना करने वाली म्यूचुअल फ़ंड स्कीम

ऐसे स्माल कैप म्यूचुअल फंड्ज स्कीम जिसने अपने निवेशको को 75% तक रिटर्न दिया।

आज के इस शानदार लेख में हमारे मार्केट एक्स्पर्ट्स ने आपको 2024 में निवेश के लिए सबसे अच्छे स्माल कैप फंड्ज के बारे में बताया हैं, हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख काफी फायदेमंद साबित होगा हमने सारी जानकारी आपको मार्केट रिसर्च के आधार पर दी हैं, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment