Top 5 Websites 2021 for Download free Software। Windows & Apple Mac

नमस्कार दोस्तो, हर एक कम्प्युटर यूजर की ख़्वाहिश होती हैं कि उसे Free Software Download करने के लिए अच्छी वैबसाइट के बारे में पता चल जाए।

यदि आप भी अपने Windows या Apple Mac कम्प्युटर के लिए Free Software Download करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल Exact Article पर आए हैं, यहाँ हम आपको ऐसे Top 5 Website के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप Windows, Apple OS के सभी Application Software जैसे कि Media Player, Antivirus, Browser, Video Editing, Camera, Photo Editing जैसे Free Software Download कर सकते हैं।

इसके ही साथ-साथ यदि आप WhatsApp Status Video song करना चाहते हैं या फिर Friendship Image Download करने की सोच रहे हैं या Independence Day Image Status Download करना चाहते हैं तो आप यहाँ से Download कर सकते हैं।

घर में फ्री बैठ कर बोर होने से अच्छा हैं, आप इन Free Software Download वैबसाइट पर जाए, अपने PC या Computer के लिए कोई बेहतर या शानदार Software, Game Download करके समय को Utilize करे।

Top 5 Websites for Free Software Download

हम आपको बता दे कि इंटरनेट में हजारो वैबसाइट हैं, जहां से आप Free Software Download कर सकते हैं, लेकिन जिन वैबसाइट के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, उन वैबसाइट में आपको Best Computer Software मिल जाएंगे। फिर चाहे वो Photoshop या Windows OS सारे सॉफ्टवेर आपको फ्री में डाउनलोड करने को मिल जाते हैं।

वैसे स्मार्टफोन मार्केट में आ जाने के बाद बहुत सारे काम तो मोबाइल के माध्यम से ही हो जाते हैं, फिर भी कम्प्युटर आज भी बहुत सारे कामो के लिए बहुत Useful हैं। इसके बिना बहुत सारे काम नहीं हो सकते हैं। सभी PC Users लगभग-लगभग यह भी जानते हैं कि कम्प्युटर में Install होने Software कितने Expensive होते हैं।

इस स्थिति में आपको यह पता होना बहुत जरूरी हैं कि आपको किन प्लैटफ़ार्म से आपको Free Software Download करने को मिल सकते हैं।

तो आज के इस लेख में हम आपको Top 5 Website के बारे में बताएँगे जहां से आप Best Free PC Software Download कर सकते हैं, जिनकी आपको जरूरत हैं।

#1: Filehippo.com:

Filehippo.com यह सबसे पॉपुलर वैबसाइट हैं, जहां से आप कोई भी Computer Software free में डाउनलोड कर सकते हैं, फिर चाहे वो Windows Software हो या Mac Software यहाँ सभी प्रकार के सॉफ्टवेर फ्री में मिलेगा। Filehippo वैबसाइट में आपको 1 लाख से भी ज्यादा Software मिलेंगे।

हम आपको कुछ Popular Software Categories के बताने जा रहे हैं।

#2: Download.com:

Download.com भी Free Software Download करने के लिए बहुत ही बड़ा और पॉपुलर प्लैटफ़ार्म हैं। इस वैबसाइट से आप Windows, iOS, Mac, Android सभी के सॉफ्टवेर बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। Download.com पर आप फ्री सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के साथ-साथ उस सॉफ्टवेर को Use करने के तरीके को भी सीख सकते हैं।

इस वैबसाइट का अपना पर्सनल ब्लॉग भी हैं जहां से आपको सॉफ्टवेर के Free Update की जानकारी भी मिलती हैं।

यह एक मात्र ऐसा प्लैटफ़ार्म है जहां से आपको किसी भी सॉफ्टवेर के बारे में पूरी जानकारी वन क्लिक पर मिल जाती हैं। जैसे कि Software News, Software Video, How to Use Software, Software Review. यदि आप Smartphone + Computer Tool एक जगह पर ही सर्च करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए इससे बेस्ट प्लैटफ़ार्म और कोई नहीं हो सकता हैं।

#3: SoftPedia.com:

SoftPedia.com एक Complete Software वैबसाइट हैं। इस वैबसाइट में आपको Linux, Mac, Windows, Android और iOS सभी के सॉफ्टवेर आपको मिल जाएंगे। SoftPedia में आपको सारे Game Software मिल जाएंगे। उदाहरण के तौर पर मानिए कि यदि आपको Linux का OS और Application Software Download करना चाहते हैं, तो आप इस वैबसाइट से Complete Software Download कर सकते हैं।

यह एक ऐसा प्लैटफ़ार्म हैं, जहां पर आपको Windows और Apple Mac से संबन्धित कोई भी सॉफ्टवेर बिल्कुल फ्री में मिल जाएंगे। आज के टाइम में जिस प्रकार Torrent movie Download करने के लिए पॉपुलर हैं। ठीक उसी प्रकार सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के लिए यह वैबसाइट फ़ेमस हैं, यहा पर प्रतिदिन लाखो एप्लिकेशन डाउनलोड किए जाते हैं।

#4: Freewarefiles.com

Freewarefiles का जैसा नाम ठीक उसी प्रकार के Software यहाँ मिलते हैं। इस वैबसाइट पर आपको हर एक सॉफ्टवेर, गेम का Top 100 Software मिल जाते हैं।

Example के तौर पर – यदि आप Video Editing Software Free Download करने करना चाहते है।

तो Freewarefiles पर आपको 100 Video Editing Software मिल जाएगा। हमारे एक्स्पर्ट्स आपको इस वैबसाइट पर मिलने वाले कुछ Top 100 Software Categories के बारे में बताने जा रहे हैं।

  • Top 100 Security/ Privacy Software
  • Top 100 Network Software
  • Top 100 Internet Software
  • Top 100 Programming Software
  • Top 100 Graphics/ Design Software
  • Top 100 Games
  • Top 100 Developer Software

#5: GearDownload.com

इस वैबसाइट में आपको Windows OS के सारे Free Application Software, System Software मिल जाएंगे। GearDownload बहुत पॉपुलर वैबसाइट नहीं हैं, लेकिन यहाँ पर आपको हर एक Windows Original Tool Free में मिल जाएगा।

Example के तौर पर- Multimedia Tool, Internet Tool, Security Tool, Business Tool Software.

GearDownload Favorite Softwares

  • Adobe Reader
  • WinRAR
  • Network Monitoring Software
  • GPS Location Remover
  • Surveillance Tool
  • Encyption Tool

इसे भी पढे:-

How to Book Train ticket to IRCTC? Full Information about Train ticket booking & Cancellation.

What is JioMeet and how will it compete with Zoom?

How to make money from Amazon? 7 easy and great ways

What is SEO in Hindi? (सर्च इंजन ऑप्टिमाईजेशन क्या हैं?

हम आशा करते हैं कि आज के इस लेख को पढ़ लेने के बाद आपकी Free Software Download करने वाली समस्या हल हो जाएगी। यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment