सफल ट्रैवल एजेंट कैसे बने? | Travel Agents

नमस्कार दोस्तो, वैसे तो सारी दुनिया में बहुत सारे पर्यटन स्थल (Tourist attractions) हैं, ठीक वैसे ही हमारे देश में भी बहुत से पर्यटन स्थल (Tourist attractions) हैं, दूसरे देशो के जैसे ही अपने देश में भी पर्यटन का देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान हैं ।

केवल हम भारतीय ही नहीं बल्कि दूसरे देशो के लोग भी हमारे देश के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Tourist attractions) पर घूमने और देखने के लिए आते हैं । आप हमारे इतने से ही इशारे से समझ गए होंगे कि Travel Agency के बिज़नस में कमाई के कितने अवसर मिलते होंगे ।

ऐसे में एक अच्छी Travel Agency कितनी अच्छी कमाई करती होगी, और अच्छा ख़ासा मुनाफा कमाती होंगी । आप इस बिज़नस आइडिया को अपने लोकल से ही शुरू करके जरूरतमन्द लोगो को टूरिज़म सर्विसेस प्रदान करके अच्छी ख़ासी कमाई कर सकते हैं ।

इस बिज़नस को आप कैसे शुरू करे और किस प्रकार इस बिज़नस को बढ़ाए और मुनाफा कमाए, हम आपको इस लेख के माध्यम से इस बिज़नस की सम्पूर्ण जानकारी देंगे ।

What is Travel Agency?

जब कोई व्यक्ति घूमने के लिए कही बाहर जाता हैं या कह ले अपने देश से बाहर विदेश मे पर्यटन स्थल (Tourist Attractions) देखने या घूमने के लिए जाना होता हैं, तो वो सबसे पहले Travel Agency के पास जाते हैं । अब बात आ जाती हैं कि आखिरकार Travel Agency होती क्या हैं? तो हम आपको बताते चले कि Travel Agency वो जगह होती हैं जहाँ पर लोगो को विभिन्न पर्यटन स्थल (Tourist Attractions) में घूमने और ठहरने जैसी सेवाए प्रदान की जाती हैं । जिसे हम Tourism services भी कह सकते हैं ।

What is a Travel Agency Business?

अब आप ये भी जान ले कि Travel Agency बिज़नस होता क्या हैं? तो हम आपको बता दे कि इस बिज़नस मॉडल में होता ये हैं कि जब भी किसी व्यक्ति को घूमने के लिए कही जाना होता हैं , तो आप उस व्यक्ति को टूरिज़म से संबन्धित सेवाए देते हैं जैसे उस जगह के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल (Tourist Attractions) की जानकारी और वहाँ का रूट प्लान तथा रुकने की व्यवस्था देना ये सारा कम Travel Agency के अंतर्गत किया जाता हैं ।

The demand for Travel Agency Business?

travel agent

अगर हम बात केवल अपने देश की करे तो Tourism Industry में बहुत संभावनए हैं, और ये अपने आप में बहुत बड़ी भी हैं । Tourism Industry में लाखो लोग कम करके बहुत अच्छी कमाई भी कर रहे हैं । आने वाले समय में जैसे-जैसे देश का विकास होगा और Infrastructure Develop होगा वैसे-वैसे Tourism Industry में भी और संभावनए बढ़ेंगी या कह ले वृद्धि होगी।

लाखो लोग हर साल देश-विदेश से इधर-उधर घूमने जाते रहते हैं, ऐसे में Travel Agency के बिज़नस की मांग भी सालो साल बढ़ेगी । हमारे एक्स्पर्ट्स का दावा हैं कि आने वाले समय में Travel Agency की मांग बहुत ज्यादा बढ़ेगी ।

अगर बात हम केवल अपने देश की करे तो Travel Agency बिज़नस की मांग गर्मियो और सर्दियो की छुट्टी में बहुत ज्यादा रहती हैं ।

Travel agency business scope in India

यदि हम यूनाइटेड नेशन्स के जारी किए गए आकड़ों को देखे जिसमे विश्व पर्यटन संगठन के द्वारा एक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई थी, जिसके अनुसार भारत के अंदर जितना भी Employment हैं, उसमे से 7-8% का हिस्सा Tourism Industry में नौकरी करने वाले का हैं । आने वाले समय में ये शेयर और भी बढ़ सकता हैं, इसमे 8% तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती हैं ।

हाल ही में मोदी सरकार ने अपने देश को Tourism Industry का हब बनाने का प्लान बनाया हैं। आपको बताते चले कि जीडीपी के योगदान के अनुसार कुल 184 देशो में से भारत का स्थान Tourism Industry में 12वें स्थान पर हैं । इसलिए हमारे एक्स्पर्ट्स Travel Agency बिज़नस को करने की सलाह दे रहे हैं ।

How to start a Travel Agency?

हम आपको इस लेख में Travel Agency के बिज़नस को शुरू करने के निम्न पहलुवो के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताएँगे। आप इन स्टेप्स को फॉलो करे और बन जाए एक सफल ट्रैवल एजेंट तो आइए देखते हैं ।

Management of finance in the travel agency business

कोई भी बिज़नस शुरू करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज होती हैं पूँजी, आपको Travel Agency भी खोलने के लिए स्टार्टिंग के समय में आपको कम से कम 10 लाख रुपये निवेश करना होता हैं , अगर आप चाहे तो और भी बहुत सी कंपनिओ के साथ हाथ मिला सकते हैं । एक Travel Agency खोलने के लिए आपके पास एक ऑफिस होना जरूरी हैं, जिसमे आप अपने ग्राहको से आसानी से मिल सके। सबसे ख़ास बात इस बिज़नस मॉडल की यह हैं कि यदि आप इसको घर से ही शुरू करने का विचार बना रहे हैं, तो 50-60 हज़ार निवेश करके भी बिज़नस शुरू कर सकते हैं।

Franchise of Travel Agency

आज के इस डिजिटल युग में कई ऐसी ट्रैवल कंपनिया भी हैं जो अपनी फ्रैंचाइज़ भी देती हैं । अगर आप भी Travel Agency खोलने का विचार कर रहे हैं, तो आप भी किसी अच्छी कंपनी की फ्रैंचाइज़ भी ले सकते हैं । यह काफी फायदेमंद हो सकता हैं । किसी कंपनी की फ्रैंचाइज़ लेकर काम करना इसलिए भी काफी लाभकारी हो सकता हैं, क्योंकि इसमे उस कंपनी का नाम पहले से ही काफी प्रसिद्ध होता हैं ।

यदि आप इनके साथ जुड़ कर Travel Agency का बिज़नस शुरू करेंगे तो आपको बहुत ज्यादा मार्केटिंग नहीं करनी पड़ेगी, और आपको बढ़िया मुनाफा भी होगा।

Work is done by the Travel Agency

अगर आपकी भी चाह है एक सफल ट्रैवल एजेंट बनने की तो निम्न कार्यो को आपको समझना जरूरी हैं –

  • आपको अपने ग्राहको को सस्ते और अच्छे होटल उपलब्ध कराने होंगे ।
  • ट्रैवलर के ट्रांसपोर्टेशन की बेहतर तरीके से प्लानिंग करना इत्यादि।

इसके अलावा भी एक Travel Agency में बहुत से काम होते हैं जिनके बारे में आपको रिसर्च करनी पड़ेगी । यदि आप अपने Travel Agency के बिज़नस को एक Profitable Business idea के रूप में देखना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको बेहतर बिज़नस प्लान बनाना होगा, आपको स्केल करने के लिए किनको टार्गेट करना ये भलीभाँति सीखना होगा जैसे – किन होटेल्स के साथ कनैक्ट होना हैं कई सारे ट्रैवलर के साथ टाई-अप करना होगा जिससे ट्रांसपोर्टेशन में सुगमता रहे ।

Profit from Travel Agency business

आपको बता दे कि Travel Agency बिज़नस में आपको अच्छी इनकम गर्मियो और सर्दियो की छुट्टी के समय अच्छी हो सकती हैं, क्योकि उस समय लोग ज्यादा घूमने के लिए निकलते हैं । अगर आप इस बिज़नस की शुरुआत आने वाली ठंड की छुट्टी के कुछ महीने करते हैं तो अच्छा ख़ासा Revenue generate कर सकते हैं ।

Marketing of Travel Agency Business

किसी भी बिज़नस को पब्लिक तक पहुंचाने के लिए मार्केटिंग की बहुत जरूरत होती हैं, ठीक ऐसे ही आपके Travel Agency में कितने भी शानदार ऑफर क्यो न हो यदि लोगो के पास आपके बिज़नस से संबन्धित अपडेट नहीं हैं, तो आपको अपना स्कीम या ऑफर सेल करने में परेशानी आना लाज़मी हैं ।

आप अपने Travel Agency की मार्केटिंग में भी ताकत झोके इसके लिए आप सोशल मीडिया, न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन में विज्ञापन दे सकते हैं । जिससे आपके पास कस्टमर रीच अच्छी बन जाएगी और आपकी कमाई भी बढ़ेगी ।

इसे भी पढे:-

High Earning Business Ideas In Hindi (ज्यादा कमाई करने वाले व्यापार )

How to Become JIO Mart Distributor

How to Get Amul Franchise & Earn much more

What is Real Estate business & How to earn it?

आज का हमारा ये बिज़नस आइडिया आपको पसंद आया होगा हम ऐसी आशा करते हैं आप अपने सवाल और सुझाव हमे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं । धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment