ट्रेजरी बिल क्या हैं और इनको कैसे खरीदते हैं? (How to Invest in Treasury Bills)

नमस्कार दोस्तो, जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हम आपके लिए एक से बढ़कर एक शानदार निवेश के तरीके लाते रहते हैं, ऐसे ही आज के इस लेख में हम आपको बेहतरीन निवेश के विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमे आपको फ़िक्स्ड डिपॉज़िट से ज्यादा रिटर्न मिलता हैं, साथ ही साथ फ़िक्स्ड डिपॉज़िट से ज्यादा सुरक्षित भी हैं।

आज हम आपको Treasury Bill के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं, जिसमे आप निवेश करके बेहतरीन रिटर्न्स के साथ-साथ रुपये को सुरक्षित भी कर पाएंगे।

ट्रेजरी बिल क्या हैं? (T-Bills In Hindi)

आप अपने पैसो को अलग-अलग तरह के सरकारी सेक्यूरिटीस में निवेश करते हैं, ठीक उसी तरह ये Treasury Bills भी होता हैं, जोकि Government Security के अधीन रहता हैं। यह आपके लिए एक बेहतरीन निवेश का विकल्प हैं और साथ ही साथ अच्छा रिटर्न भी देता हैं।

Treasury Bills को गवर्नमेंट रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मदद से लॉंच करती हैं, जब इनकी लौंचिंग होती हैं, उस समय सरकार को एक साल से भी कम समय के लिए पैसो की आवश्यकता होती हैं।

इससे यह ज्ञात होता हैं कि कम समय के लिए पैसो की कमी को पूरा करने के लिए सरकार Treasury Bills लाती हैं, जिसमे सरकार अच्छा खासा ब्याज भी अदा करती हैं।

ट्रेजरी बिल पर कितना ब्याज मिलता हैं?

ट्रेजरी बिल पर मिलने वाला ब्याज हमको फ़िक्स्ड डिपॉज़िट या बॉन्ड की तरह सीधे नहीं मिलता हैं, इसमे आपको ब्याज रेट के अंतर के हिसाब से मिलता हैं।

जब भी T-Bills मार्केट में लॉंच किए जाते हैं, तब वह अपनी वास्तविक कीमत से कम कीमत में मतलब की डिस्काउंट पर लॉंच किए जाते हैं, लेकिन जब वह बिल्स आपसे वापस लिए जाते हैं, तब वास्तविक कीमत पर ही वापसी होती हैं।

उदाहरण के लिए आपको 100 ₹ कीमत का T-Bills आपको 90 ₹ में दिया गया, लेकिन जब उसकी वापसी की गई तब उसे वास्तविक कीमत 100 ₹ में ही वापस लिया गया, इससे जो बीच का अंतर आया 10 ₹ का वही आपका ब्याज हैं।

T-Bills में आपको FD के मुक़ाबले अधिक ब्याज मिलता हैं।

T-Bills को एक Auction की तरह इशू किया जाता हैं। 2016 से पहले T-Bills को कुछ लिमिटेड इन्वेस्टर्स के लिए ही इशू किए जाते थे, लेकिन 2016 के बाद इसको सभी के लिए ओपेन कर दिया गया हैं।

ट्रेजरी बिल कितने प्रकार के होते हैं ?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया T-Bills को जारी करने का Quarterly Calendar जारी करती हैं, जोकि आपको RBI की ऑफ़िशियल वैबसाइट पर मिल जाएगा। वैसे T-Bills के प्रकार इनकी अवधि पर निर्भर करती हैं, समान्यतः यह 3 प्रकार के होते हैं।

  1. 91 Days – इस तरह के टी-बिल को हर एक सप्ताह के बुधवार के दिन को इशू किया जाता है।
  2. 182 Days – इस तरह के टी-बिल को हर सप्ताह के अल्टरनेटिव बुधवार (एक बुधवार छोड़कर अगले बुधवार) को इशू किया जाता है।
  3. 364 Days – इस तरह के टी -बिल को भी हर सप्ताह के अल्टरनेटिव बुधवार को इशू किया जाता है।

उदाहरण के लिए अपने 91 दिन वाला टी-बिल को डिस्काउंट प्राइस में खरीद लिया, अब जब भी उसका 91 दिन पूरा हो जाएगा तो वह बिल आपसे वास्तविक मूल्य पर खरीद लिया जाएगा और इसके बीच का अंतर ही आपका ब्याज होगा।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इससे संबन्धित कुछ जरूरी गाइडलाइन अपने ऑफ़िशियल वैबसाइट पर डालती रहती हैं।

Read Also :- एफ़डीआई क्या हैं? | (How to earn From FDI?)

टी-बिल कैसे खरीदे? (How to Buy T-Bills?)

टी-बिल को आप NSE के GoBID App के माध्यम से खरीद सकते हैं, लेकिन इसका प्रोसैस काफी लंबा साबित होगा। हमारे एक्स्पर्ट्स के अनुसार T-Bills को खरीदने का सबसे आसान तरीका हैं कि आप अपने स्टॉक ब्रोकर के माध्यम से T-Bills को खरीद ले जोकि सीधा आपके डीमेट अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिये जाते हैं।

यदि आपने अभी तक अपना डीमेट अकाउंट नहीं खुलवाया हैं, तो नीचे दिये गए लिंक के माध्यम से बड़ी ही आसानी से अपना डीमेट अकाउंट मोबाइल के माध्यम से ही खोल सकते हैं – अपना डीमेट अकाउंट खोले।

जेरोधा में डीमेट अकाउंट खोलने के बाद आप जेरोधा का Coin App में लॉगिन करके आप T-Bills खरीद और बेच सकते हैं।

डीमेट अकाउंट से टी-बिल खरीदने का सबसे बड़ा फाइदा यह भी हैं कि आप अवधि खत्म होने के पहले ही इनको बेच सकते हैं।

उदाहरण के लिए आपने 91 दिन के लिए T-Bill लिया, लेकिन आप 91 दिन के पहले ही अपने टी-बिल को बेचना चाहते हैं, तो आप अपने डीमेट अकाउंट से T-Bill की करेंट प्राइस पर उसे Stock Exchange पर बेच सकते हैं।

Read Also:- How to Open Upstox Demat Account? (Upstox में डीमेट अकाउंट कैसे खोले?)

ट्रेजरी बिल में टैक्स के नियम (Tax on Treasury Bills)

हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Treasury Bill एक साल से कम के लिए होते है इसलिए T-Bills पर हमे Short Term Capital Gain Tax देना होता है जोकि निवेशक की टैक्स स्लैब पर ही पूरी तरह निर्भर करता है।

यह ट्रेडिंग के टैक्स नियमो की तरह ही है जिस प्रकार आप शेयर बाजार में शेयर की खरीद फरोख्त पर अपना इनकम टैक्स देते है,ठीक उसी प्रकार टी-बिल पर भी आपको टैक्स देना होता है।

Features and Advantages of Treasury Bills

  • इस तरह के बिल्स में बेहतरीन रिटर्न के साथ-साथ रिस्क न के बराबर होता है।
  • यह बिल सेफ और सिक्योर निवेश का सुगम विकल्प होते है।
  • टी-बिल्स को सिर्फ सेंट्रल गवर्नमेंट ही आरबीआई के साथ इशू कर सकती है।
  • टी-बिल में जीरो रिस्क बिलकुल भी नहीं होता है, क्योंकि यह बिल्स RBI की मदद से इशू करवाए जाते है।
  • इनकी लिक्विडिटी बहुत ज्यादा होती है क्योंकी इन बिल्स को हम कभी भी बेच कर कैश में बदल सकते है|
  • यदि आप शॉर्ट टर्म के लिए इनवेस्टमेंट करते है तो उसके लिए भी टी-बिल काफी बेहतरविकल्प है, क्योंकि ये कम समय मे ही हमे गारंटीड इनकम देता है।

FAQs Related To Treasury Bills

Q. ट्रेजरी बिल का मतलब क्या होता है?

ट्रेजरी बिल एक प्रकार से सरकारी संपत्ति होता है, जब सरकार को पैसों की आवश्यकता होती है तब इसे RBI की मदद से लोगो के बीच में लॉंच कर दिया जाता हैं।

Q. क्या ट्रेजरी बिल एक अच्छा निवेश विकल्प है?

हाँ, ट्रेजरी बिल एक अच्छा निवेश का विकल्प है क्योंकि इसमें मिलने वाला रिटर्न सामान्यत: फिक्स्ड डिपोजिट से काफी ज्यादा होता है और यह सुरक्षित होते है।

Q. ट्रेजरी बिल कौन जारी करता है?

ट्रेजरी बिल केंद्र सरकार द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की मदद से जारी किया जाता है।

Q. ट्रेजरी बिल की अवधि कितनी होती है?

टी-बिल 91, 182 और 364 दिनों की अवधि के लिए समान्यतः जारी किये जाते है।

Q. 3 महीने का ट्रेजरी बिल कैसे खरीदें?

आप किसी भी प्रकार के ट्रेजरी बिल को अपने डीमेट खाते की सहायता से खरीद सकते है।

Q. क्या ट्रेजरी बिल को समय से पहले बेचा जा सकता है?

हाँ, आप ट्रेजरी बिल को उसकी समय सीमा से पहले ही बेच सकते है। ट्रेजरी बिल को डीमेट अकाउंट की सहायता से स्टॉक एक्सचेंज पर उसके करेंट प्राइस बेचा जा सकता है।

Q. क्या टी-बिल में इन्वेस्टमेंट करने पर इनकम टैक्स देना पड़ता है?

हाँ, टी-बिल्स पर इनकम टैक्स एप्लीकेबल है। इस पर ठीक उसी प्रकार से इनकम टैक्स देना पड़ता है जिस प्रकार स्टॉक्स की खरीद फरोख्त (ट्रेडिंग) पर देना होता हैं।

इसे भी पढे:-

SBI Saving Plus Account कैसे खोले?| SBI Saving Account Interest Rate

Free NFT Account कैसे बनाए? | How to Create a free NFT Account?

IMPS क्या हैं? | IMPS से पैसे कैसे ट्रान्सफर करते हैं?

आज के इस शानदार लेख में हमारे एक्स्पर्ट्स ने आपको एक शानदार निवेश के विकल्प Treasury Bill के बारे में जानकारी प्रदान करी उम्मीद करते हैं, कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, यदि आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment