How many types of Mutual Fund?|(म्यूचुअल फ़ंड के प्रकार)

नमस्कार दोस्तो , आज मै आपको म्यूचुअल फ़ंड कितने प्रकार का होता है ,ये बताऊँगा ।

कोई भी अगर निवेश करने मे रुचि रखता होगा तो जरूर जानता होगा , यदि आप फिर भी नहीं जानते तो हम आपको शॉर्ट फॉर्म मे बता देते है कि म्यूचुअल फ़ंड एक ग्रुप इन्वेस्ट होता है । जिनमे निवेशक के ग्रुप एक साथ आकर किसी स्टॉक मे या अन्य किसी बिज़नस प्लान मे इन्वेस्ट करते है ।

Mutual Fund एक प्रकार का Fund Management होता है , जो Investors को आए हुए हानि या लाभ को बराबरी से बाँट देते है , किन्तु आज मै आपको खासकर म्यूचुअल फ़ंड कितने प्रकार के होते है इसी बारे मे बात करेंगे ।

हालांकि Mutual Fund सात प्रकार के होते है लेकिन मार्केट मे केवल पाँच म्यूचुअल फंड्ज ही सक्रिय है ।

वो पाँच म्यूचुअल फ़ंड जो High Demand मे है इस प्रकार है – Equity fund , Index Fund , Dept Fund , Balance Fund , Liquid Fund Etc . अब एक -एक म्यूचुअल फ़ंड के बारे विस्तार मे बात करेंगे ।

Equity Fund

equity funds

Equity Fund मे आया हुआ फ़ंड मुख्यतः Share market मे Invest करता है । यह फ़ंड मुख्य रूप से सक्रिय या निष्क्रिय प्रबंधित हो सकता है । Equity Fund अपने पूरे फ़ंड को मुख्यतः किसी कंपनी के स्टॉक के portfolio के आधार पर invest कर देते है । Equity Fund भी कई प्रकार के होते है , और इन सबका fundamental अलग – अलग होता है ।

Index Fund

इस फ़ंड को Growth Fund भी कहते है । वैसे तो यह फ़ंड देश कि Economical Condition पर निर्भर करता है लेकिन मै सभी को इसी फ़ंड मे निवेश करने कि सलाह देता हूँ , क्योकि ये लॉन्ग टर्म मे बहुत ही अच्छा रिटर्न्स देने कि दम रखते है । वैसे तो इसमे आया हुआ लगभग -लगभग 80% फ़ंड Future मे Perform करने वाली Companies मे डाल दिया जाता है वो कंपनी भी Fortune Fifty होती है इसलिए अच्छे Chance बनते है कि रिटर्न्स भी अच्छे मिलेंगे ।

Debt Fund

जैसा कि हमने पहले भी बताया Equity Fund मे आया हुआ फ़ंड लगभग -लगभग Public listed Company मे डाला जाता है , वही Debt Fund मे आया हुआ फ़ंड Government Companies मे या कंपनी के fix income securities मे निवेश किया जाता है , इन सब मे ट्रेजरी बिल , कॉर्पोरेट बोण्ड्स , Government Securities etc. और कई प्रकार की Debt securities मे फ़ंड इन्वेस्ट किया जाता है ।

Debt Fund एक प्रकार से Share market की तरह ही काम करता है , लेकिन जब आप Debt Fund खरीद रहे होते है तो आप उस संस्था को Loan दे रहे होते है ।

Balance Fund

balance funds

इस फ़ंड को Hybrid Fund भी कहते है , इस फ़ंड मे आया हुआ फ़ंड Common stocks , Bonds मे निवेश करता है , इस फ़ंड मे Low Risk होता है , अधिकतर निवेश की गई पूंजी लगभग -लगभग सुरक्षित रहती है , एक तरह से ये कह सकते है की पूंजी को बढ़ाने के साथ – साथ सुरक्षित करने का ये एक बहुत ही अच्छा फ़ंड है ।

Liquid Fund

Liquid Fund मे आया हुआ फ़ंड ज़्यादातर Short term Agency मे निवेश किया जाता है , for example – T-Bills , CP etc इस फ़ंड मे कम समय मे Good Returns Chances है ।

इसे भी पढे:-

Small-Cap Mutual Funds

Technology Mutual funds

म्यूचुअल फ़ंड के बारे मे और अधिक जानकारी के लिए आप हमारे इस Page से जुड़े रहे और यदि आपको इससे Related कोई भी सवाल है तो कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

3 thoughts on “How many types of Mutual Fund?|(म्यूचुअल फ़ंड के प्रकार)”

Leave a Comment