UCO Bank Balance Enquiry Number (Toll-free Complaint Number | UCO Bank

नमस्कार दोस्तो, यदि आप भी यूको बैंक के ग्राहक हैं और आपको भी इस बैंक से संबन्धित किसी प्रकार का सुझाव या शिकायत दर्ज कराना हैं, तो हम आपको बता दे कि UCO Bank  ने अपने ग्राहको की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यूको बैंक कस्टमर केयर नंबर जारी किए हैं। जिन हेल्पलाइन नंबरो की मदद से ग्राहक कभी भी कही भी अपनी समस्या या सवाल के लिए कॉल कर सकते हैं वो भी 24*7*365 में कभी भी सेवा प्राप्त कर सकते हैं।

UCO Bank Balance Check Missed Call Number – 1800 274 0123

UCO Bank Account Balance Missed Call द्वारा चेक करने के लिए यह जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

>>>All Banks Official Missed call balance enquiry number<<<

1 Register Mobile Number With UCO Bank Account

यदि आपका मोबाइल नंबर आपके यूको बैंक के अकाउंट के साथ रजिस्टर नहीं हैं, तो आप हमारे द्वारा बताए गए निम्न तरीको को अपना सकते हैं।

ब्रांच में जाकर:-

अपनी UCO Bank Branch में जाएँ और फार्म भरकर उसे ID Proof के साथ Submit करदे।

नेट बैंकिंग के माध्यम से:-

  • UCO Bank Website पर जाएँ।
  • ID और PIN से लॉगिन करले।
  • जिसके बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करे।
  • फिर आवश्यक जानकारी भर कर रजिस्टर कर दे।

2 UCO Bank Missed Call Number

अपना UCO बैंक के अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए Register Mobile Number से नीचे दिए गए नंबर पर Missed Call कर दे –

3 UCO Bank SMS Banking

SMS के द्वारा बैंक बैलेंस जानना बहुत ही आसान है –

  • Balance Check करने के लिए Type करे – UCOBAL<space>MPIN और 56161 पर भेज दे।

4 UCO Bank Net Banking

नेट बैंकिंग से बैलेंस देखने के लिए नीचे हमारे द्वारा बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे –

  • इसके लिए आपको UCO Net Banking में लॉगिन करना होगा।
  • इसके बाद उसमे “Account Summary” का ऑप्शन में जाए।
  • उस विकल्प पर क्लिक करके अपना बैलेंस चेक कर सकते है।

>>>How to register in UCO Bank net Banking?<<<

5 USSD Banking

हम आपको एक ऐसा शानदार तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमे बड़ी आसानी से बैंक बैलेन्स जान सकते हैं-

  • अपने मोबाइल नंबर से *99*56# डायल करे।
  • फिर आपको बैलेंस चेक करने के ऑप्शन मिल जाएगे।

6 ATM Banking

आप कुछ इस तरीके से ATM के द्वारा बैलेंस चेक कर सकते है –

  • अपने नजदीकी UCO Bank के ATM पर जाए।
  • फिर अपना कार्ड स्वाइप करे।
  • अब अपना PIN डाले।
  • “Account Balance” पर क्लिक करे।
  • और फिर अपना बैलेंस देख सकते है।

Related Post –

Union Bank Customer Care Number

Indusind Bank Customer Care Number

Yes Bank Customer Care Number

FAQ’s Related UCO Bank

यूको बैंक का बैलेंस कैसे चेक करे?

आप इस नंबर पर 1800 274 0123 मिस्ड कॉल देकर अपना यूको बैंक का बैलेंस बड़ी आसानी से चेक कर सकते है।

यूको बैंक का मोबाइल एप कौन-सा है?

आप मोबाइल बैंकिंग के लिए यूको बैंक का UCO mBanking Plus App प्ले स्टोर या एप स्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। इसमे आपको यूको बैंक से संबंधित लगभग सभी सेवाएं घर बैठे प्राप्त हो जाएंगी।

यूको बैंक का कस्टमर केयर नंबर क्या है?

यूको बैंक के कस्टमर केयर से संपर्क करने के लिए आप 18002740123 पर कॉल कर सकते है।

आज के इस शानदार लेख में हमने आपको यूको बैंक के बैलेन्स चेक करने के संदर्भ में विस्तृत जानकारी प्रदान की हैं, उम्मीद हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपके इससे संबन्धित किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हैं, तो हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। धन्यवाद !

About Author

Leave a Comment