How do you set up a water plant?| (कैसे शुरू करे मिनरल वॉटर प्लांट?)

नमस्कार दोस्तो , आज मैं आपको कुछ ऐसे बिज़नस के बारे मे बताने जा रहा हूँ , जिन बिज़नस मे संबन्धित कंपनी बहुत मोटा मुनाफा (High Markup)वसूल करती है।

आज मैं आपको जो बिज़नस आइडिया बताने जा रहा हूँ , वो इतने हास्यपद है ,जिनमे विश्वास नहीं होगा कि इन बिज़नस मे भी कोई कंपनी या ईकाई इतना High Markup निकाल सकती है ।

देखिये दोस्तो , मैं इस लेख मे व्यापारी और ग्राहक दोनों की बात करूंगा ये खबर या लेख मैंने दोनों के पूर्वाभास के लिए लिखा है ।

यदि आप इस High Markup के बिज़नस के लेख मे एक ग्राहक के रूप मे आए है, तो यह खबर आपके लिए बहुत अच्छी साबित हो सकती है , और आपको अधिकांश High Markup से बचा सकता है ।

अगर आप इस High Markup के Article मे बिज़नस करने के आइडिया लेने के उद्देश्य से आए है तो यह Powerful Ideas आपकी ज़िदगी बादल सकते है – तो चलिये देर किस बात की बात करते है उन High Markup बिज़नस के बारे मे-

Bottled Water Or RO Water Plant

water plant

आज के इस समय मे कई ऐसी जगहे जहा लोग पीने के शुद्ध पानी के लिए बहुत परेशानी झेलते है – कहने का मतलब यह यह कि बड़ी-बड़ी मेट्रोपोलियन शहरो मे पीने का पानी एक बहुत बड़ी समस्या है और साथ ही साथ कुछ पब्लिक स्थानों मे टैप वॉटर या पैक्ड आरओ वॉटर की भरी मात्रा मे मांग रहती है ऐसे जगहो मे Water Bottling या Water Packing का प्लांट लगाना एक सफल उद्योग साबित हो सकता है।

इस व्यवसाय मे बहुत ही High Markup या बहुत अधिक Cost Margin आती है।

How to Start a Water Plant?

इस व्यापार को शुरुवाती दिनो मे Low Investment से भी स्टार्ट कर सकते है ,इसके प्लांट को आप 1.5-2 लाख रुपये मे लगा सकते है । इस व्यवसाय में बहुत ज्यादा मैनपावर की आवश्यकता नहीं होती आप अपने प्लांट के क्षमता के अनुसार लेबर रख सकते सकते है ।

water plant

प्लांट मे आपको वॉटर टेस्टिंग के लिए किसी प्रॉफेश्नल या अनुभवी व्यक्ति को Hire कर सकते है , क्योकि मार्केट Capture करने के लिए आपको वॉटर क्वालिटी बरकरार रखनी होगी ।

वॉटर प्लांट को वही Establish करने का प्रयास करे जहा अगले कुछ सालो तक नैचुरल वॉटर सोर्स मिलता रहे क्योकि वॉटर फिल्तेरिंग मे बहुत पानी खर्च होता है -एक आइडिया और है मेरे पास कि बहुत से वॉटर प्लांट मे फिल्तेरेसन के दौरान बहुत सा पानी नालियो मे बहा देते है। यह बहुत गलत होता है कही न कही हम प्रकृति के उपहार को बर्बाद कर देते है ।

इन सब के लिए आप एक बहुत ही सिम्पल सा स्टेप फॉलो कर सकते है, आप वेस्ट वॉटर को डेली प्रयोग के लिए पब्लिक सप्लाइ कर सकते है मतलब आपको वेस्ट वॉटर को भी बेचने का अवसर मिलेगा ।

इस आसान से स्टेप को अपना लेने से वॉटर वेस्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा , और साथ मे Extra Income Generate करने का एक अवसर और मिल जाएगा ।

How Much Area to be Required?

शुरुवाती दिनो आप इस छोटे से वॉटर प्लांट को 15*20 फुट या आपके जरूरत के हिसाब से इससे बड़े एरिया मे इस वॉटर प्लांट को Established कर सकते है । अगर आप वॉटर को बोत्तलिंग या पैकेट पैकजिंग के लिए प्रयोग मे लाना चाहते है तो आपको थोड़े बड़े एरिया की जरूरत पड़ सकती है ।

आप थोड़ा सा कमा लेने के बाद ऑटोमैटिक वॉटर बोत्तलिंग मशीन लगा सकते है आपके लेबर खर्च के साथ-साथ समय भी कम खर्च होगा ।

How to Arrange a Fund?

water plant

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया की आप शुरुवाती दिनो मे इस व्यवसाय मे बहुत अधिक निवेश न करके 1.5-2 लाख निवेश करे अगर आपके पास पूंजी है तो ठीक है नहीं तो आप इस व्यवसाय के लिए बैंक मे लोन के लिए आवेदन कर सकते है – वैसे तो आज के समय मे इस छोटे से व्यवसाय को शुरू करने के लिए आप Mudra Loan ले सकते है ।

मुद्रा लोन मे आपको आसानी से 1.5-2 लाख रुपये मिल जाते है और ब्याज दर भी ज्यादा नहीं होती । किसी भी प्रकार के प्राइवेट लोन से बचे ,जैसा कि मैं आपको बताता चलूँ कि मैं खुद भी एक Financial Advisor हूँ ! इसलिए आपको सरकारी मुद्रा लोन या बिज़नस लोन के लिए Suggest कर रहा हूँ ।

How to Reach Consumer?

water plant

अब आपको कुछ ऐसे आसान से स्टेप बताऊँगा कि आप उन तरीको को अपना के अपने इस व्यवसाय मेंअपने उपभोक्ता के पास आसानी से अपने प्रॉडक्ट को पहुंचा सकते है ,और अच्छी ख़ासी मार्केट Captured कर सकते है -तो चलिये एक-एक पॉइंट देखते है ।

  • आप अपने वॉटर बॉटल को होटल या रेस्तरा के मैनेजर या मालिक के साथ बात करके तालमेल बैठा सकते है ।
  • बड़ी साइज़ की वॉटर बोत्तल को आप डोर टू डोर सप्लाइ दे सकते है अगर Comptetion ज्यादा हो तो थोड़ा दाम मे या अपनी सर्विस क्वालिटी बढ़ा के Customer Reach बना सकते है ।
  • आप रोड साइड वॉटर सेल्लेर्स को थोड़ा ज्यादा मार्जिन दे के आपके मार्का के वॉटर की अच्छी ख़ासी सेल्लिंग बढ़ा सकते है ।
  • वॉटर बॉटल या वॉटर पैकेट को आप रेल्वे वेंडोर्स को सप्लाइ कर सकते है क्योकि रेल्वे स्टेशन मे बड़ी मात्रा मे खपत होती है आपको मार्जिन लो आयेगा लेकिन सेल बढ़ेगी ये मेरा दावा है !

इसे भी पढे:-

What is CSC (Common Service Centre) & How to Open CSC Centre?

The Millionaire Guide On Travel Agency Business Idea In Hindi To Help You Get Rich.

High Earning Business Ideas In Hindi (ज्यादा कमाई करने वाले व्यापार )

How to Become JIO Mart Distributor

तो ये थे कुछ सिम्पल से ट्रिक्स वॉटर सप्लाइ के आपके पास कोई बेहतरीन आइडिया हो तो आप उसे भी फॉलो कर सकते है।

अगर आपके इस व्यवसाय से संबन्धित किसी भी प्रकार के निजी सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स मे पूछ सकते है । धन्यवाद !

About Author

1 thought on “How do you set up a water plant?| (कैसे शुरू करे मिनरल वॉटर प्लांट?)”

  1. I’m amazed, I must say. Rarely do I come across a blogthat’s both equally educative and engaging, and without a doubt, you have hit the nail on the head.The issue is something which not enough people are speakingintelligently about. Now i’m very happy I stumbled across this in my search for somethingconcerning this.

    Reply

Leave a Comment