हम आपको Best Photo Editor Apps for Andriod Mobile के बारे में विस्तृत जानकारी देने जा रहे हैं। जिन Android Apps के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं शायद आपको इनकी जानकारी भी न हो।

01

Lens Blur: आज के दौर में Portrait Photography मतलब की Background Blur का प्रयोग सबसे ज्यादा किया जाता हैं। यदि आपके पास भी DSLR नहीं हैं फिर भी आप इस इफैक्ट के माध्यम से अपनी फोटो में Bokeh Effect दे सकते हैं। इस इफैक्ट को डाल देने के बाद आपकी फोटो कमाल लगती हैं।

Snapseed:

02

इस शानदार App से आप फोटो क्लिक करने से लेकर एडिटिंग और शेयर भी कर सकते हैं, वैसे तो Photoshop Lightroom App में बहुत सारे Effects मिल जाते हैं, लेकिन कुछ Premium Effects होते हैं, जिनको खरीदना पड़ता हैं।

Adobe Photoshop Lightroom:

03

AirBrush एक ऐसा अनोखा App हैं, जिसकी मदद से हम Photo के किसी Particular Part पर भी Effect लगा सकते हैं, और अपने आवश्यकता अनुसार Photo Frame जिस भी Portion पर Effect डालना चाहे बड़े आराम से लगा सकते हैं। इसके शानदार Features का लुफ्त उठाने के लिए एक बार इस App को जरूर Try करे।

AirBrush

04

हमे कोई ऐसा Software या Mobile Application के बारे में नहीं पता होता हैं। जिसकी मदद से हम आसानी से Magazine Photo बना सके। Fotor एक ऐसा शानदार App हैं जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से India Today, Times, Business जैसे बड़े Magazine की तरह फोटो एडिट कर सकते हैं।

Fotor

05

Pixler App लगभग-लगभग सभी का Favorite Android Photo Editing App हैं,मैं खुद भी इस App को बहुत लंबे समय से Use करता आ रहा हूँ। क्योकि इस App में बेस्ट फोटो एडिटिंग फ़ीचर मिल जाते हैं, जो हमे एक बेहतर Quality के फोटो एडिट करने के लिए जरूरी होता हैं।

Pixler:

इस शानदार लेख को पूरा पढ़ने के लिए Read More के बटन पर क्लिक करे ।

Woman Reading 02

ऐसे ही शानदार लेख पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हैं तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे । धन्यवाद !