आज की इस वेब स्टोरी में हमारे एक्स्पर्ट्स आपको टॉप 10 ऐसे स्टोक्ल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होने अपने निवेशको को 80 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दिया हैं। आइए जानते हैं ....

01 

हम आपको बता दे कि ठीक एक हफ्ते पहले यह शेयर 33.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वर्तमान में इसका रेट बढ़कर 60.40 रुपए हो गया हैं, इस शेयर ने अपने निवेशको को एक हफ्ते में 79.23 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं।

Mirza International Ltd 

02

अगर बात इस शेयर की करे तो एक हफ्ते पहले यह 4.81 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन एक हफ्ते में इसका मूल्य बढ़कर 6.95 रुपये हो गया हैं, इस प्रकार इस शेयर ने अपने निवेशको को एक हफ्ते के भीतर 44.49 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया हैं।

DCM Financial services Ltd 

03 

यह शेयर पिछले हफ्ते 42.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। वही अब इसका मूल्य बढ़ कर 61.33 रुपये पर पहुँच गया हैं , इस शेयर ने अपने निवेशको को एक हफ्ते के अंदर 43.63 फीसदी का बहुत ही शानदार रिटर्न दिया हैं।

Roopa industries ltd 

04 

यह एक हफ्ते पहले 83.35 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन एक हफ्ते में बढ़कर इस शेयर का मूल्य 119.28 रुपये हो गया हैं, इसने अपने निवेशको को एक हफ्ते के भीतर 43.11 फीसदी क अच्छा रिटर्न दिया हैं।

Weizmann ltd 

05

यह शेयर एक हफ्ते पहले 11.50 रुपये पर मार्केट में ट्रेड कर रहा था, लेकिन एक हफ्ते में शानदार उछल के साथ 15.92 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा हैं, इस शेयर ने अपने निवेशको को एक हफ्ते के अन्दर 38.43 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया हैं।

Gujarat Toolroom Ltd

06

यह शेयर पिछले हफ्ते 11.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन एक हफ्ते में ही शानदार बढ़त बना कर वर्तमान में यह शेयर 15.92 रुपए में ट्रेड कर रहा हैं, इसने अपने निवेशको का रुपया एक हफ्ते में 38.43 फीसदी तक बढ़ा दिया।

Global Offshore Services Ltd 

07

पिछले हफ्ते यह शेयर 22.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वही अब इसका रेट बढ़कर 30.47 रुपये हो गया हैं, इस प्रकार से इस शेयर ने अपने निवेशको को एक हफ्ते में 33.64 फीसदी का रिटर्न हुआ हैं।

Bombay Wire Ropes Ltd 

08

यह शेयर पिछले हफ्ते 106.60 रुपये में ट्रेड कर रहा था, वही अब इसका रेट बढ़कर 141.94 रुपये हो गया हैं, इसने अपने निवेशको के रुपए को लगभग 33.15 फीसदी तक बढ़ा दिया हैं।

Precision Camshafts 

09

यह शेयर पिछले हफ्ते 6.93 रुपये पर ट्रेड कर रहा था, वही अब इसका रेट बढ़कर 9.20 रुपये के करीब हो गया हैं, इस शेयर ने अपने निवेशको का रुपया लगभग 32.76 फीसदी तक बढ़ा दिया।

Continental Securities Ltd

10

यह शेयर भी पिछले हफ्ते 91.99 रुपये में ट्रेड कर रहा था, लेकिन एक हफ्ते में ही बढ़कर 121.70 रुपये पर ट्रेड करने लगा, इस शेयर ने अपने निवेशको के रुपये को 32.30 फीसदी तक बढ़ा कर रिटर्न दिया हैं।

Flomic Global Logistics 

ऐसे ही शानदार शेयर बाज़ार, म्यूचुअल फ़ंड और निवेश से संबन्धित लेख पढ़ने के लिए हमारे पेज को फॉलो करे अगर आपको ये स्टोरी पसंद आई हैं तो इसको ज्यादा से ज्यादा लोगो के साथ शेयर करे । धन्यवाद !